Video : पहले नोटों की बारिश, फिर बजता है बैंड, यहां जानिए खास वजह

Video : आगामी 14 जनवरी 2022 को खरमास का समापन होगा और इसके बाद शादियों का सीजन शुरु होगा, लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शामिल बैंड पार्टी का एक मेम्बर केवल जमीन पर लेटकर ही ड्रम बजाता है। खास बात यह है कि यह युवक जमीन पर नोट बिछाने के बाद उन पर लेटकर ही ड्रम बजाता है। इस खास तरह की बैंड मंडली की यदि किसी को बुकिंग करानी हो तो उस व्यक्ति को कई कई महीने तक इंतजार करना पड़ता है।
आपको बता दें कि ये बैंड वाला बेहद ख़ास हैं। इस बैंड पार्टी के सभी सदस्य जमीन पर लेटकर ही ड्रम बजाते हैं। खास बात यह है कि ये जमीन पर बिछे नोटों के ऊपर ही लेटते हैं। यानी अगर आपको इस बैंड वाले की बुकिंग करनी है, तो आपको उसकी राह में नोटों की बारिश करनी पड़ेगी। बताया जा रहा है कि ये बैंडवाला काफी डिमांड में रहता है।
सोशल साइट इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को panchalpranav1112 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियों को लाखों बार देखा जा चुका है। चूंकि इसके कमेंट बॉक्स को ऑफ कर दिया गया है, इस वजह से लोग इस पर अपने कमेंट्स पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं। इसके बावजूद इसे काफी व्यूज मिल चुके हैं। वायरल हो रहे वीडियो में एक ही बैंड वाले को कई जगहों पर ड्रम बजाते देखा गया।
आप भी देखिए वीडियो---
फोटो, वीडियो एवं इनपुट इंस्टाग्राम
Video : आगामी 14 जनवरी 2022 को खरमास का समापन होगा और इसके बाद शादियों का सीजन शुरु होगा, लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शामिल बैंड पार्टी का एक मेम्बर केवल जमीन पर लेटकर ही ड्रम बजाता है। खास बात यह है कि यह युवक जमीन पर नोट बिछाने के बाद उन पर लेटकर ही ड्रम बजाता है। इस खास तरह की बैंड मंडली की यदि किसी को बुकिंग करानी हो तो उस व्यक्ति को कई कई महीने तक इंतजार करना पड़ता है।
आपको बता दें कि ये बैंड वाला बेहद ख़ास हैं। इस बैंड पार्टी के सभी सदस्य जमीन पर लेटकर ही ड्रम बजाते हैं। खास बात यह है कि ये जमीन पर बिछे नोटों के ऊपर ही लेटते हैं। यानी अगर आपको इस बैंड वाले की बुकिंग करनी है, तो आपको उसकी राह में नोटों की बारिश करनी पड़ेगी। बताया जा रहा है कि ये बैंडवाला काफी डिमांड में रहता है।
सोशल साइट इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को panchalpranav1112 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियों को लाखों बार देखा जा चुका है। चूंकि इसके कमेंट बॉक्स को ऑफ कर दिया गया है, इस वजह से लोग इस पर अपने कमेंट्स पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं। इसके बावजूद इसे काफी व्यूज मिल चुके हैं। वायरल हो रहे वीडियो में एक ही बैंड वाले को कई जगहों पर ड्रम बजाते देखा गया।
आप भी देखिए वीडियो---
फोटो, वीडियो एवं इनपुट इंस्टाग्राम





The President, Shri Ram Nath Kovind presenting the Nari Shakti Puruskar for the year 2017 to Dr. Sindhutai Sapkal[/caption]