अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की दस्तक, 117 सूअरों की मौत African Swine Flu

08 17
African Swine Flu
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:25 AM
bookmark

African Swine Flu / शिलांग। मेघालय में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के कारण कम से कम 117 सूअरों की मौत हो गई है। पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

African Swine Flu

पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग के सचिव डॉ. मंजूनाथ सी ने बताया कि वेस्ट गारो हिल्स जिले में डालू स्थित एक सरकारी फार्म में लगभग 50 सूअरों की मौत हो गई है और ईस्ट खासी हिल्स जिले में पिनुरसला के एक अन्य सरकारी फार्म में पांच अन्य सूअरों की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि री-भोई के आठ गांवों में 40 और वेस्ट खासी हिल्स जिले के नोंगस्टोइन शहर में 22 सूअरों की मौत होने की सूचना है।

मंजूनाथ सी ने कहा कि राज्य के चार जिलों में कम से कम 117 सूअरों की मौत हुई है और 11 गांव प्रभावित हुए हैं। ये मौत पिछले महीने से हुई हैं और सूअर एएसएफ से संक्रमित पाए गए हैं।

विभाग की पिछले साल की पशुधन गणना के अनुसार, राज्य भर में 3.85 लाख से अधिक सूअर पंजीकृत हैं।

पशु चिकित्सा विभाग ने सबसे पहले एएसएफ संक्रमण की सूचना पिछले महीने दी थी, जिसके बाद पशुओं में संक्रामक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम, 2009 के तहत निर्देश जारी किए गए थे और प्रभावित गांवों तथा इनके 10 किलोमीटर के दायरे में सूअरों के वध, उनकी आवाजाही एवं आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाया गया था।

Top News : बीमार हुए तो SC ने जेल में बंद आप नेता सतेंद्र जैन को दी जमानत

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UK News : भारत के साथ संबंधों को व्यापक बनाने का वक्त : स्टार्मर

10 27
Time to broaden ties with India: Starmer
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:50 PM
bookmark
लंदन। ब्रिटेन के विपक्ष के नेता सर कीर स्टार्मर ने शुक्रवार को कहा कि यह भारत-ब्रिटेन संबंधों को सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में व्यापक बनाने का वक्त है। उन्होंने अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले लेबर पार्टी की विदेश नीति को स्पष्ट करते हुए यह बात कही। स्टार्मर ने कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने से आपसी लाभ की बड़ी गुंजाइश देखते हैं।

UK News

Top News : बीमार हुए तो SC ने जेल में बंद आप नेता सतेंद्र जैन को दी जमानत

आईजीएफ सम्मेलन के उद्घाटन में मुख्य भाषण देंगे स्टार्मर एक बयान के मुताबिक वह अगले महीने लंदन में इंडिया ग्लोबल फोरम (आईजीएफ) के वार्षिक ब्रिटेन-भारत सप्ताह सम्मेलन के उद्घाटन में मुख्य भाषण देंगे। यह संबोधन भारत के साथ संबंधों को लेकर लेबर पार्टी के नेता के नजरिये को और स्पष्ट करेगा। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि भविष्य को देखा जाए और इस पर काम किया जाए कि हम व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार, जलवायु कार्रवाई, विविधता और समावेशन, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने सहयोग को कैसे व्यापक बना सकते हैं।

UK News

Noida News : गिरोह बनाकर चुराते थे गाय भैंस, खुली पोल तो लगा गैंगस्टर एक्ट

26 से 30 जून तक होगा आईजीएफ का वार्षिक समारोह स्टार्मर ने कहा कि मैं इंडिया ग्लोबल फोरम में बोलने के लिए उत्सुक हूं। लेबर पार्टी का भारत के साथ एक लंबा और मजबूत रिश्ता है, जिस पर मुझे बहुत गर्व है। आईजीएफ के इस वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन 26 से 30 जून के बीच किया जाएगा। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Top News : बीमार हुए तो SC ने जेल में बंद आप नेता सतेंद्र जैन को दी जमानत

07 17
Top News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:19 PM
bookmark

Top News / नई दिल्ली: स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को अंतरिम जमानत दी है। कोर्ट ने कहा मेडिकल ग्राउंड के आधार पर उन्हें 6 सप्ताह यानि 42 दिन के लिए जमानत दी जाती है।

Top News

सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले साल 30 मई को गिरफ्तार किया था। इस तरह 360 दिन बाद उन्हें कोर्ट से जमानत मिली है।

सत्येंद्र जैन की तबीयत खराब होने की खबर के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था, आज उस भले इंसान को एक तानाशाह मारने पर तुला है। उस तानाशाह की एक ही सोच है - सबको ख़त्म कर देने की, वो सिर्फ़ “मैं” में ही जीता है। वो सिर्फ़ खुद को ही देखना चाहता है। भगवान सब देख रहे हैं, वो सबके साथ न्याय करेंगे। ईश्वर से सत्येंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। भगवान उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति दें।

Baba Ramdev : आध्यात्म भारत का ‘सॉफ्ट पावर’ है : योग गुरु रामदेव

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।