Wednesday, 14 May 2025

Top News : बीमार हुए तो SC ने जेल में बंद आप नेता सतेंद्र जैन को दी जमानत

Top News / नई दिल्ली: स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व…

Top News : बीमार हुए तो SC ने जेल में बंद आप नेता सतेंद्र जैन को दी जमानत

Top News / नई दिल्ली: स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को अंतरिम जमानत दी है। कोर्ट ने कहा मेडिकल ग्राउंड के आधार पर उन्हें 6 सप्ताह यानि 42 दिन के लिए जमानत दी जाती है।

Top News

सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले साल 30 मई को गिरफ्तार किया था। इस तरह 360 दिन बाद उन्हें कोर्ट से जमानत मिली है।

सत्येंद्र जैन की तबीयत खराब होने की खबर के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था, आज उस भले इंसान को एक तानाशाह मारने पर तुला है। उस तानाशाह की एक ही सोच है – सबको ख़त्म कर देने की, वो सिर्फ़ “मैं” में ही जीता है। वो सिर्फ़ खुद को ही देखना चाहता है। भगवान सब देख रहे हैं, वो सबके साथ न्याय करेंगे। ईश्वर से सत्येंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। भगवान उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति दें।

Baba Ramdev : आध्यात्म भारत का ‘सॉफ्ट पावर’ है : योग गुरु रामदेव

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post