अहमदाबाद विमान हादसा: Air India में बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारी बर्खास्त

Ahmedabad plane crash 6
Ahmedabad plane crash
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:02 AM
bookmark

Ahmedabad plane crash :  12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और 297 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद अब बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई सामने आई है। विमान हादसे की जांच के बाद तीन वरिष्ठ अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त करने का निर्देश जारी किया गया है। यह आदेश नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया द्वारा प्रस्तुत आंतरिक समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर जारी किया है।

आंतरिक जांच में सामने आई गंभीर चूकें

एयर इंडिया की रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया कि संबंधित अधिकारियों ने विमानन संचालन के अनिवार्य नियमों की अनदेखी की। हादसे के समय ड्यूटी पर लगाए गए क्रू सदस्यों के लाइसेंस और प्रशिक्षण की समुचित जांच नहीं की गई थी। इसके अलावा क्रू शेड्यूलिंग सिस्टम—जिसे एविएशन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम कहा जाता है—में भी गंभीर लापरवाहियां उजागर हुईं। यह सिस्टम क्रू के कार्य निर्धारण, योग्यता सत्यापन और परिचालन दक्षता की निगरानी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।

किन अधिकारियों पर गिरी गाज?

डीजीसीए ने जिन अधिकारियों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है, उनमें प्रमुख नाम हैं:

  • चूरा सिंह, प्रभागीय उपाध्यक्ष

  • पिंकी मित्तल, प्रमुख प्रबंधक, क्रू शेड्यूलिंग (ऑपरेशंस डायरेक्टोरेट)

  • पायल अरोड़ा, प्रमुख योजना अधिकारी, क्रू प्लानिंग विभाग

इन तीनों को चालक दल के समय निर्धारण और शेड्यूलिंग से तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी किया गया है। DGCA ने इन पर अनधिकृत और अप्रमाणित क्रू की तैनाती, अनिवार्य लाइसेंसिंग प्रोटोकॉल की अवहेलना, और निगरानी तंत्र की विफलता जैसे संगीन आरोप लगाए हैं।

10 दिन में दें कार्यवाही का लेखा-जोखा

DGCA ने एयर इंडिया को स्पष्ट निर्देश दिया है कि 10 दिनों के भीतर इन अधिकारियों के विरुद्ध शुरू की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई की पूरी जानकारी दी जाए। आदेश में यह भी कहा गया है कि इन्हें तब तक किसी भी ऐसी भूमिका में नहीं तैनात किया जाएगा जिसका सीधा संबंध उड़ान सुरक्षा या चालक दल प्रबंधन से हो। DGCA ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर भविष्य में चालक दल की शेड्यूलिंग, लाइसेंसिंग अथवा परिचालन समय की सीमाओं का कोई उल्लंघन पाया गया, तो एयरलाइन पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी—जिसमें लाइसेंस निरस्तीकरण या परिचालन अनुमति की समाप्ति भी शामिल हो सकती है।  Ahmedabad plane crash

हेडिंग्ले में स्टोक्स की रणनीति पर भड़के माइकल वॉन, बताई बड़ी भूल

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

हनीमून के नाम पर मौत का टूर : राजा रघुवंशी हत्याकांड में हुआ अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

Raja Raghuvanshi Murder Case
Raja Raghuvanshi Murder Case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:58 AM
bookmark
Raja Raghuvanshi Murder Case : राजा रघुवंशी मर्डर केस (Raja Raghuvanshi Murder Case) में एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे सामने आ रहे हैं। राजा रघुवेशी हत्याकांड को लेकर अब जो जानकारी सूत्रों से मिली है वह पूरे मामले को और भी गहराई से झकझोरने वाली है। बताया जा रहा है कि इस हत्या की साजिश पहले ही बेहद सुनियोजित तरीके से रची गई थी। सोनम के प्रेमी राज कुशवाह को 5 लाख रुपये की पेमेंट दी गई थी और उसी पैसे से राज ने पिस्टल खरीदी थी जिससे राजा की हत्या की शुरुआत की योजना बनी।

राजा को मारने के लिए तैयार किए गए थे कई प्लान

शुरुआत में सोनम रघुवंशी ने दावा किया था कि वो सिर्फ राजा को डराना चाहती थी लेकिन अब सामने आया है कि राजा की हत्या के लिए बाकायदा तीन अलग-अलग प्लान तैयार किए गए थे। पहला प्लान था राजा की गोली मारकर हत्या करना, दूसरा प्लान- सेल्फी के बहाने खाई में धक्का देना और तीसरा प्लान धारदार हथियार से हमला करने का था। बताया जा रहा है कि, पहले दो प्रयास विफल रहे लेकिन तीसरे प्लान में सोनम और उसके साथियों ने राजा को मौत के घाट उतार दिया।

हत्या कर साथियों के साथ फरार हुई सोनम

जानकारी के मुताबिक, हत्या की रात तीन आरोपी आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत और विशाल चौहान ने राजा पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। वहीं सोनम घटनास्थल पर मौजूद थी और चिल्लाकर कह रही थी, मार डालो इसे! सूत्रों के मुताबिक, हत्या के बाद सोनम ने राजा के पर्स से रुपये और सोने की चेन व अंगूठी निकाल ली और अपने साथियों के साथ घटनास्थल से फरार हो गई। राजा की लाश को खाई में फेंक दिया गया।

वीडियो और CCTV फुटेज से खुलने लगी गुत्थी

पुलिस को एक स्थानीय ब्लॉगर द्वारा पोस्ट किए गए दो इंस्टाग्राम वीडियो मिले हैं जो जांच के लिए अहम साबित हो रहे हैं। पहला वीडियो 16 मई को पोस्ट किया गया था जिसमें सोनम सफेद टीशर्ट में राजा के साथ पहाड़ी पर चढ़ती दिख रही है। दूसरा वीडियो 17 मई को सामने आया जिसमें आरोपी आनंद, आकाश और विशाल रघुवंशी दंपती के पीछे-पीछे जाते नजर आए। खास बात यह है कि वही सफेद टीशर्ट घटनास्थल के पास बरामद की गई है। सोनम के हाथ में एक पॉलीथिन बैग भी था जिसमें रेनकोट होने की आशंका जताई जा रही है।

अब भी गायब हैं तीन मोबाइल

हत्या से पहले सोनम और राजा के पास कुल चार मोबाइल फोन थे। हत्या के बाद सोनम ने राजा का फोन तोड़कर फेंक दिया लेकिन अपने तीन मोबाइल अब तक पुलिस को नहीं सौंपे। इन्हीं मोबाइलों से कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। सोनम इस समय पुलिस रिमांड पर है। वहीं मेघालय और इंदौर पुलिस की संयुक्त टीम जांच में जुटी है। सोनम के इंदौर स्थित घर से लेकर गाजीपुर लौटने तक की पूरी डिजिटल और फिजिकल ट्रैकिंग की जा रही है। विभिन्न शहरों से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा किए जा रहे हैं और उससे जुड़े लोगों से पूछताछ जारी है।

क्या कहा पुलिस ने?

फिलहाल 5 लाख रुपये की लेन-देन और पिस्टल की खरीद को लेकर पुलिस ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों की मानें तो जांच उस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। राजा रघुवंशी की हत्या एक प्रेम कहानी नहीं एक सोची-समझी साजिश बनती जा रही है जिसमें प्यार की आड़ में लालच, धोखा और खून की परतें खुलती जा रही हैं। Raja Raghuvanshi Murder Case

पति की हत्या करने वाली सोनम है समलैंगिक, हुआ बड़ा खुलासा

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

Air India विमान हादसे में फिल्म निर्माता महेश जिरवाला की भी मौत, DNA से हुई पहचान

Air India विमान हादसे में फिल्म निर्माता महेश जिरवाला की भी मौत, DNA से हुई पहचान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:25 PM
bookmark
अहमदाबाद – गुजरात के प्रख्यात फिल्म निर्माता महेश जिरवाला, जिन्हें महेश कलावड़िया के नाम से भी जाना जाता है, का निधन 12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुए एक भीषण Air India विमान हादसे में हो गया। शुरुआती रिपोर्ट्स में उनकी पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन अब DNA टेस्ट के ज़रिए उनकी मौत की आधिकारिक पुष्टि हो गई है। परिवार के मुताबिक, जब महेश जिरवाला हादसे के दिन घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू हुई। उनके मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन विमान दुर्घटना स्थल के आसपास मिली थी। बाद में घटनास्थल से उनका जला हुआ स्कूटर और मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिससे यह अंदेशा और पक्का हो गया कि वे हादसे में शामिल थे। हालांकि, उनकी पहचान केवल DNA टेस्ट से ही संभव हो सकी।

DNA से मिली अंतिम पुष्टि

महेश जिरवाला के परिवार को शुरुआती तौर पर यकीन नहीं हुआ कि वे हादसे का शिकार हो गए हैं। लेकिन जब फोरेंसिक टीम ने DNA परीक्षण से पुष्टि की, तब परिवार ने इस दुखद सच्चाई को स्वीकार किया। उनकी अस्थियां भी बाद में परिवार को सौंप दी गईं।

गुजराती सिनेमा का बड़ा नुकसान

महेश जिरवाला गुजराती म्यूज़िक और शॉर्ट फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम थे। वे Mahesh Jirawala Productions के सीईओ थे और उन्होंने कई उभरते कलाकारों को मंच देने का काम किया था। उनकी मौत से इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। वे अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं।

घातक था यह हादसा

Air India की यह फ्लाइट अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें कुल 241 यात्रियों और क्रू मेंबर्स की जान चली गई। इसके अलावा ज़मीन पर मौजूद 29 लोग भी इस हादसे का शिकार हो गए, जिससे यह हालिया वर्षों का सबसे बड़ा विमान हादसा बन गया है। अहमदाबाद विमान हादसा: Air India में बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारी बर्खास्त