दरिंदगी: साधु के वेश में छिपा हुआ पूर्णानंद स्वामी निकला हैवान, लांघी दरिंदगी की सारी सीमाएं

Screenshot 2023 06 22 143124
Animalism: Purnanand Swami, hidden in the guise of a monk, turns out to be a monster, crossing all limits of animalism
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:13 AM
bookmark
दरिंदगी : पाठकों को शायद यकीन भी न हो किन्तु यह एक बहुत कड़वा सच है कि साधु के वेश में घूम रहा एक तथाकथित स्वामी पूरा हैवान निकला। पूर्णानंद स्वामी के नाम से एक आश्रम चलाने वाले इस स्वामी ने दरिंदगी की सारी सीमाएं पार कर दी। अपनी बेटी से भी छोटी उम्र यानि मात्र 15 साल की बच्ची को इस दरिंदे ने इतना सताया कि सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

दरिंदगी :

कौन है पूर्णानंद स्वामी ? आपको बता दें आंध्र प्रदेश की पुलिस ने विशाखापटनम के कोंथा कस्बे में स्थित ज्ञानानंद आश्रम के संचालक पूर्णानंद स्वामी को गिरफ्तार किया है। इस तथाकथित स्वामी के विरूद्ध 15 वर्ष की एक नाबालिग लडक़ी ने बलात्कार के बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। जिस बच्ची ने रिपोर्ट लिखवाई है वह अनाथ बच्ची है। बचपन में ही उस बच्ची के मां-बाप मर गए थे। तभी से वह बच्ची आश्रम में शरण लिए हुई थी। उसी आश्रम में उसके पिता समान पूर्णानंद ने उसके जीवन को रौंद डाला। प्रताडऩा की चर्म सीमा आंध्र प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनाथ होने के बाद लडक़ी कुछ समय तक अपने रिश्तेदारों के साथ रही, लेकिन फिर उसे ज्ञानानंद आश्रम में भेज दिया गया था. यहांं लडक़ी को गायों की देखभाल का काम दिया गया था। पीडि़त नाबालिग का आरोप है कि पूर्णानंद स्वामी एक रात उसे अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद स्वामी ने उसे जंजीरों से बांधा और उसकी इच्छा पूरी करने को कहा। इस पर जब लडक़ी ने इनकार किया तो स्वामी ने उसके साथ जबरदस्ती की। खाने में बस दो चम्मच चावल पीडि़त नाबालिग लडक़ी ने बताया कि स्वामी ने उसके साथ मारपीट की और इस दौरान उसे केवल 2 चम्मच चावल में पानी मिलाकर खाने के लिए दे दिया जाता था। 15 दिनों में केवल एक बार नहाने दिया जाता था। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसे वॉशरूम में नहीं जाने दिया गया और बाल्टी में पेशाब करने के लिए मजबूर किया गया। आश्रम से मुक्त हुई नाबालिग ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसे 2 साल तक इसी तरह प्रताडि़त किया गया. इस बीच  पीडि़त नाबालिग, आश्रम से किसी तरह भागने में सफल रही और वह तिरुमाला एक्सप्रेस में जा बैठी. यहां उसने एक महिला यात्री को अपनी आपबीती सुनाई। इस महिला ने दो दिन पहले कृष्णा जिले के कांकीपाडू में एक छात्रावास में लडक़ी को भर्ती कराने की कोशिश की, लेकिन छात्रावास ने पुलिस थाने के पत्र के बिना लडक़ी को लेने से इनकार कर दिया।

Gorakhpur News : हॉकी का नेशनल प्लेयर बना रहा पंक्चर, कभी करता था दनादन गोल

अगली खबर पढ़ें

Kerala News : अदालत की सुनवाई से नाखुश व्यक्ति ने की न्यायाधीश की कार में तोड़फोड़

9 10
Unhappy with court hearing, man vandalises judge's car
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:59 AM
bookmark
पतनमतिट्टा (केरल)। केरल में पतनमतिट्टा जिले के तिरुवल्ला में एक व्यक्ति ने न्यायाधीश पर गंभीर आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी का वकील और जज दोनों मिलकर उसके खिलाफ काम कर रहे हैं। इस बात से आगबबूला व्यक्ति ने पारिवारिक अदालत के न्यायाधीश की कार में तोड़फोड़ की। वह उसके तथा उसकी पत्नी के बीच वैवाहिक विवाद की सुनवाई से नाखुश था।

Kerala News

सुनवाई के दौरान हुआ आगबबूला पुलिस ने बताया कि 55 वर्षीय व्यक्ति अदालत की सुनवाई के दौरान आगबबूला हो गया। अदालत से बाहर आने के बाद उसने न्यायाधीश की कार पर अपना गुस्सा निकाला, जो यहां तिरुवल्ला अदालत परिसर के भीतर खड़ी थी। टीवी चैनलों पर दिखाये गए फुटेज के अनुसार, उसने कार की सभी खिड़कियां तोड़ दीं और विंड स्क्रीन को भी नुकसान पहुंचाया।

Business News : पूंजी दोगुनी करनी हो तो करें इन शेयरों में निवेश, ये 10 स्मालकैप शेयर बदल सकते हैं आपकी किस्मत!

हिरासत में लिया गया आरोपी तिरुवल्ला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। अदालती कामकाज में बाधा डालने, धमकाने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए उसके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि अपनी पत्नी के साथ विवाद में खुद अपनी पैरवी कर रहे आरोपी ने दावा किया कि उसे अदालत से न्याय नहीं मिल रहा है। उसकी पत्नी ने अदालत में तलाक की याचिका दायर की थी।

Kerala News

Tom Alter Birthday Special- अभिनय के अलावा भी कई कलाओं में माहिर थे टॉम अल्टर, सचिन तेंदुलकर से था खास नाता

पत्नी का वकील और जज मिलकर कर रहे काम पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह आरोप लगा रहा है कि उसकी पत्नी का वकील और न्यायाधीश एक साथ मिलकर उसके खिलाफ काम कर रहे हैं। उसका पक्ष उचित तरीके से सुना नहीं जा रहा है। शुरुआत में दंपती के बीच यह मामला 2017 में पतनमतिट्टा की एक अदालत में चल रहा था, लेकिन आरोपी ने बाद में मामले को स्थानांतरित कराने के लिए केरल उच्च न्यायालय का रुख किया। उसने दावा किया कि उसे पतनमतिट्टा की अदालत पर भरोसा नहीं है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद दंपति के बीच मामला इस साल यहां पारिवारिक अदालत में भेजा गया। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Honey Singh की जान को खतरा, सिद्धू मुसेवाला के हत्यारे गोल्डी बराड़ ने दी जान से मारने की धमकी

Picsart 23 06 22 10 27 00 932
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:49 AM
bookmark

Honey Singh Threatened by Gangster Goldi Barar-

इंडस्ट्री के मशहूर रैपर हनी सिंह (Honey Singh) को कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जान से मारने की धमकी मिली है। खबरों के मुताबिक इन दिनों गैंगस्टर गोल्डी बराड़ कनाडा में छुपा हुआ है और वहीं से वॉइस नोट के जरिए उसने हनी सिंह को जान से मारने की धमकी दी है। गौरतलब है गोल्डी बराड़ वही गैंगस्टर है, जिसने पिछले वर्ष जाने-माने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moosewala) की हत्या करवाई थी। हनी सिंह से पहले इस गैंगस्टर ने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को भी मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद अभिनेता की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। अब इस गैंगस्टर ने रैपर हनी सिंह को धमकाया है।

दिल्ली पुलिस में दर्ज हुई शिकायत -

कनाडा से आए वॉइस नोट के जरिए जान से मारने की धमकी मिलने के बाद रैपर हनी सिंह (Rapper Honey Singh) ने दिल्ली पुलिस के विशेष सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। धमकी मिलने के बाद हनी सिंह दिल्ली के स्पेशल सेल के कमिश्नर से मिले और अपनी शिकायत दर्ज कराई इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को वॉइस नोट भी सौंप दी है जिसके जरिए उन्हें धमकी दी गई है। मीडिया से बातचीत के दौरान हनी सिंह ने बताया कि - उन्हें हमेशा ही जिंदगी में लोगों से प्यार ही मिला है, पहली बार उन्हें इस तरह की कोई धमकी मिली है। अभिनेता ने शेयर किया कि जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से ही वो और उनका पूरा परिवार बुरी तरह से डरा हुआ है। मीडिया से बातचीत के दौरान हनी सिंह ने यह भी बताया कि उन्होंने पुलिस के पास सारे सबूत के साथ मिली धमकी की शिकायत दर्ज कराई है। सिंगर ने यह भी बताया कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कुछ फोन भी आए थे और फिर वॉइस नोट्स के जरिए धमकी मिली। रैपर हनी सिंह ने पुलिस में मिली धमकी की शिकायत दर्ज करने के साथ ही पुलिस से अपनी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने की भी अपील की है।

इस समय फरार चल रहा है गोल्डी बराड़ -

सिद्धू मूसे वाला की हत्या मामले में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ मुख्य आरोपी है। पंजाब पुलिस ने पिछले साल ही अपने चार्जशीट में दावा किया था कि गोल्डी बराड़ ने ही कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई समेत कुछ अन्य लोगों की मदद से सिद्धू मूसे वाला की हत्या की थी। फिलहाल अभी गोल्डी बराड़ फरार चल रहा है। कनाडा की सरकार ने गोल्डी बराड़ का नाम देश के 25 वांटेड अपराधियों के लिस्ट में शामिल किया था। खबर सामने आई है कि गोल्डी बराड़ फिलहाल कनाडा में ही छुपा हुआ है, और वहीं से अपना गिरोह चला रहा है।

Gorakhpur News : गोरखपुर में दिव्यांग महिला की हत्या, भाई ने लगाया रेप के बाद हत्या का आरोप