GST payment: GST पेमेंट की बढ़ सकती है डेडलाइन, सरकार कर रही विचार

GST payment deadline: सरकार गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) पोर्टल पर तकनीकी गड़बड़ी के बीच अप्रैल 2022 के लिए टैक्स पेमेंट की डेडलाइन बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने मंगलवार को इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी इन्फोसिस को पोर्टल पर आ रही दिक्कतों को जल्द दूर करने का निर्देश दिया है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने कहा कि इन्फोसिस ने अप्रैल, 2022 के लिए GSTR-2B निकालने और GSTR-3बी के ‘ऑटो-पॉपुलेशन’ में एक तकनीकी गड़बड़ी की सूचना दी है।
GST payment deadline
जीएसटीआर-2बी स्वत: तैयार इनपुट कर क्रेडिट (ITC) का ब्योरा होता है, जो जीएसटी की प्रत्येक रजिस्टर्ड यूनिट को आपूर्तिकर्ताओं द्वारा अपने संबंधित बिक्री रिटर्न फॉर्म जीएसटीआर-1 में दाखिल सूचना के आधार पर उपलब्ध होता है।
सीबीआईसी ने किया ट्वीट सीबीआईसी ने ट्वीट किया कि, सरकार ने इन्फोसिस को इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया है। तकनीकी टीम जल्द से जल्द जीएसटीआर-2बी और जीएसटीआर-3बी ऑटो-पॉपुलेशन को सही करने के लिए काम कर रही है। बोर्ड ने कहा कि, अप्रैल 2022 के महीने के लिए करदाताओं को अपना जीएसटीआर-3बी दाखिल करने में आने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए इसे दाखिल करने की नियत तारीख बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है।
https://twitter.com/cbic_india/status/1526466809482072064?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1526466809482072064%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.zeebiz.com%2Fhindi%2Feconomy%2Fgovt-mulls-extending-april-gst-payment-deadline-asks-infosys-to-fix-glitch-on-portal-82785आपको बता दें कि सरकार ने साल 2015 में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी इन्फोसिस को जीएसटी प्रणाली या पोर्टल को तैयार करने और इसके रखरखाव के लिए 1,380 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया था।
>>
Gurugram News प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी का लाइसेंस रद्द
GST payment deadline: सरकार गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) पोर्टल पर तकनीकी गड़बड़ी के बीच अप्रैल 2022 के लिए टैक्स पेमेंट की डेडलाइन बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने मंगलवार को इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी इन्फोसिस को पोर्टल पर आ रही दिक्कतों को जल्द दूर करने का निर्देश दिया है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने कहा कि इन्फोसिस ने अप्रैल, 2022 के लिए GSTR-2B निकालने और GSTR-3बी के ‘ऑटो-पॉपुलेशन’ में एक तकनीकी गड़बड़ी की सूचना दी है।
GST payment deadline
जीएसटीआर-2बी स्वत: तैयार इनपुट कर क्रेडिट (ITC) का ब्योरा होता है, जो जीएसटी की प्रत्येक रजिस्टर्ड यूनिट को आपूर्तिकर्ताओं द्वारा अपने संबंधित बिक्री रिटर्न फॉर्म जीएसटीआर-1 में दाखिल सूचना के आधार पर उपलब्ध होता है।
सीबीआईसी ने किया ट्वीट सीबीआईसी ने ट्वीट किया कि, सरकार ने इन्फोसिस को इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया है। तकनीकी टीम जल्द से जल्द जीएसटीआर-2बी और जीएसटीआर-3बी ऑटो-पॉपुलेशन को सही करने के लिए काम कर रही है। बोर्ड ने कहा कि, अप्रैल 2022 के महीने के लिए करदाताओं को अपना जीएसटीआर-3बी दाखिल करने में आने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए इसे दाखिल करने की नियत तारीख बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है।
https://twitter.com/cbic_india/status/1526466809482072064?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1526466809482072064%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.zeebiz.com%2Fhindi%2Feconomy%2Fgovt-mulls-extending-april-gst-payment-deadline-asks-infosys-to-fix-glitch-on-portal-82785आपको बता दें कि सरकार ने साल 2015 में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी इन्फोसिस को जीएसटी प्रणाली या पोर्टल को तैयार करने और इसके रखरखाव के लिए 1,380 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया था।
>>
Gurugram News प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी का लाइसेंस रद्द






