GST payment: GST पेमेंट की बढ़ सकती है डेडलाइन, सरकार कर रही विचार

Gst
GST payment deadline
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 May 2022 09:03 PM
bookmark

GST payment deadline: सरकार गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) पोर्टल पर तकनीकी गड़बड़ी के बीच अप्रैल 2022 के लिए टैक्स पेमेंट की डेडलाइन बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने मंगलवार को इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी इन्फोसिस को पोर्टल पर आ रही दिक्कतों को जल्द दूर करने का निर्देश दिया है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने कहा कि इन्फोसिस ने अप्रैल, 2022 के लिए GSTR-2B निकालने और GSTR-3बी के ‘ऑटो-पॉपुलेशन’ में एक तकनीकी गड़बड़ी की सूचना दी है।

GST payment deadline

जीएसटीआर-2बी स्वत: तैयार इनपुट कर क्रेडिट (ITC) का ब्योरा होता है, जो जीएसटी की प्रत्येक रजिस्टर्ड यूनिट को आपूर्तिकर्ताओं द्वारा अपने संबंधित बिक्री रिटर्न फॉर्म जीएसटीआर-1 में दाखिल सूचना के आधार पर उपलब्ध होता है।

सीबीआईसी ने किया ट्वीट सीबीआईसी ने ट्वीट किया कि, सरकार ने इन्फोसिस को इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया है। तकनीकी टीम जल्द से जल्द जीएसटीआर-2बी और जीएसटीआर-3बी ऑटो-पॉपुलेशन को सही करने के लिए काम कर रही है। बोर्ड ने कहा कि, अप्रैल 2022 के महीने के लिए करदाताओं को अपना जीएसटीआर-3बी दाखिल करने में आने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए इसे दाखिल करने की नियत तारीख बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है।

https://twitter.com/cbic_india/status/1526466809482072064?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1526466809482072064%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.zeebiz.com%2Fhindi%2Feconomy%2Fgovt-mulls-extending-april-gst-payment-deadline-asks-infosys-to-fix-glitch-on-portal-82785

आपको बता दें कि सरकार ने साल 2015 में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी इन्फोसिस को जीएसटी प्रणाली या पोर्टल को तैयार करने और इसके रखरखाव के लिए 1,380 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया था।

>>

Gurugram News प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी का लाइसेंस रद्द

अगली खबर पढ़ें

Gurugram News प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी का लाइसेंस रद्द

Priyanka 1
Gurugram News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 May 2022 08:41 PM
bookmark

Gurugram News : हरियाणा सरकार ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटेलिटी का लाइसेंस रद्द कर दिया है। गुरुग्राम के शिकोहपुर में आवंटित 3.52 एकड़ जमीन पर कंपनी वाणिज्यिक कॉलोनी विकसित नहीं कर सकी। इस लाइसेंस को आठ साल बाद रद्द किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में वाड्रा की कंपनी को यह जमीन आवंटित हुई थी।

Gurugram News

कंपनी को यह यह जमीन भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार के समय में आवंटित हुई थी। चकबंदी विभाग के तत्कालीन महानिदेशक अशोक खेमका ने इसका इंतकाल भी रद्द कर दिया था। अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने इस जमीन के लाइसेंस को गलत ठहराते हुए रद्द करने के आदेश जारी किए हैं।

वाड्रा की कंपनी ने जमीन आगे महंगे दामों पर डीएलएफ को बेच दी थी। इस जमीन के लाइसेंस का नवीनीकरण कराने के लिए डीएलएफ ने सरकार के पास आवेदन कर रखा था।

चार जनवरी 2008 में ओंकारेश्वर प्रापर्टी प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे पहले गुरुग्राम के गांव शिकोहपुर में कामर्शियल कॉलोनी के लिए इस जमीन का लाइसेंस लिया था। बाद में यह जमीन वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट को बेच दी गई। स्काई लाइट ने इस जमीन को डीएलएफ को बेच दिया।

अगली खबर पढ़ें

Farmers Protest : जल्दी ही फिर दिल्ली को घेरेंगे : राकेश टिकैत

WhatsApp Image 2022 05 19 at 11.38.10 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:25 PM
bookmark
New Delhi / Chandigarh : भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज पूरे देश में 36 बिरादरी के लोग कर्जदार है, लेकिन सरकार विकास का फर्जी राग अलाप रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की वायदाखिलाफी के चलते किसान फिर से एक बड़ा आंदोलन करेंगे, जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत नीलोखेड़ी हल्के के गांव सौंकड़ा में आयोजित किसानों के राष्ट्रीय अधिवेशन में कई राज्यों के किसानों को संबोधित कर रहे थे। गांव सौंकड़ा में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के किसानों ने हिस्सा लिया और अपनी आवाज बुंलद की। राकेश टिकैत ने किसानों को एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि फिर से किसान आंदोलन शुरू किया जाना है, फिलहाल इसकी रूपरेखा बनाई जा रही है और इसकी रणनीति हरिद्वार में होने वाले किसान सम्मेलन में तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन अगले माह जून में आयोजित किया जाएगा, जिसमें तय होगा कि फिर से किसान आंदोलन कब से शुरू किया जाए। आम आदमी पार्टी ने भी नहीं पूरे किए वायदे राकेश टिकैत ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले जो किसानों से वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं कर रही है। किसानों के मुताबिक उन्होंने गेहूं की फसल पर प्रति क्विंटल 500 रुपये का बोनस मांगा था, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस पर सहमति जताई थी लेकिन इसको लेकर अब तक कोई नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है। राष्टï्रीय अधिवेशन में एक किसान ने कहा कि हमारी मांग है कि बासमती, मूंग की एमएसपी का नोटिफिकेशन जारी किया जाए। यही नहीं इसके अलावा बिजली के फ्रीपेड मीटर नहीं लगने चाहिए। मंच से टिकैत ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन हमेशा किसानों के साथ हर मोर्चे पर खड़ी रहेगी और किसानों के लिए हर तरह की लड़ाई लड़ी जाऐगी। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि आज के समय में प्रत्येक किसान सरकार की नीतियों का खमियाजा भुगत रहा है, जो किसानों को कर्जमुक्त करेगा, वही देश पर राज करेगा, उन्होने कहा कि मौजूदा हालातों में 36 बिरादरी पर कर्ज का कलेश है, कर्जमुक्त करने की सरकार को पहल करनी चाहिए। रतनमान ने बताया कि भारतीय किसाान यूनियन की प्रदेश की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है, नई कार्यकारिणी का गठन एक माह के भीतर कर दिया जाएगा, जिसमें विभिन्न किसान संगठनों के साथ-साथ जिन लोगों ने दिल्ली आंदोलन में सहयोग किया, उन लोगों को भी शामिल किया जाऐगा, इस गठन के लिए एक 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाऐगा, जो हरियाणा के प्रत्येक जिले में पहुंचकर विचार-विर्मश करेगी। गांव सौंकड़ा में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान, प्रदेश महासचिव भूपेंद्र सिंह लाडी के अलावा,  भाकियू सरंक्षक जोगिंद्र सिंह झिंडा, खंड प्रधान नरवेर सिंह रत्तक, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रधान सराजूद्दीन, उपप्रधान गुलजार सिंह अच्छनपुर, युवा अध्यक्ष वचितर सिंह, शहरी प्रधान मगर सिंह, उपप्रधान संदीप सिंह ठरी, किसान नेता रणजीत सिंह जलमाना, हरविंद्र सिंह लाड़ी, मलकीत सिंह रत्तक, अमरजीत सिंह बसी, कशमीर सिंह दनौली, सतनाम सिंह चड्ढा ,परमजीत सिंह असंध, किसान नेता फते सिंह झिंडा सहित कई किसान मौजूद रहे।