नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने अपने पद से इस्तीफ़ा देकर सबको चौंका दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफ़ा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंप दिया है। अनिल बैजल के अचानक अपने पद से इस्तीफा देने के फैसले पर हर कोई हैरान हो गया है।
हालाँकि उन्होंने इस्तीफ़े का कारण निजी बताया है। अनिल बैजल ने 31 दिसंबर 2021 को दिल्ली के उप-राज्यपाल के रूप में 5 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया था। हालाँकि दिल्ली के उप-राज्यपाल का कार्यकाल निश्चित नहीं रहता है।
जानकारी के मुताबिक कई मुद्दों पर दिल्ली सरकार और उप-राज्यपाल के बीच मतभेद की स्थिति बनी हुई थी। बैजल ने एक साल पहले दिल्ली सरकार की 1000 बसों की खरीद प्रक्रिया की जांच को लेकर तीन सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया गया था।
उपराज्यपाल ने जो पैनल बना दिया था, उसमें एक रिटायर्ड IAS ऑफिसर, विजिलेंस विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शामिल किए गए थे। इस मसले पर भी केजरीवाल सरकार से उनकी काफी अनबन हो गई थी।
अब जबकि अनिल बैजल ने अपने पद से इस्तीफ़ा की घोषणा कर दिया है, तो अब देखना होगा कि उप-राज्यपाल के पद पर किसकी ताजपोशी होने जा रही है। अनिल बैजल के अचानक पद छोड़ने के कारण अभी कोई नाम रेस में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन आने वाले दिनों में नए उप-राज्यपाल को लेकर तस्वीरें साफ़ होने जा रही है। इसके अलावा ये भी देखना दिलचस्प रहेगा कि नए उप-राज्यपाल के साथ दिल्ली की केजरीवाल सरकार किस तरह से बेहतरीन तालमेल बनाते हैं।