जरूरी खबर : अयोध्या जाने वाले इन रास्तों को किया गया बंद

जरूरी खबर : अयोध्या जाने वाले इन रास्तों को किया गया बंद
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:57 AM
bookmark
Uttar Pradesh News : अयोध्या राम मंदिर में होने वाले कार्यक्रम का दिन जैसे-जैसे पास आ रहा है सुरक्षा के इंतजामों में भी तेजी होती जा रही है। इसी कड़ी में अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए 20 जनवरी की रात से ही लखनऊ-अयोध्या मार्ग आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाएगा। इस रास्ते से सिर्फ वही लोग आ-जा सकेंगे, जिनको अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया होगा।

डिजिटल फोर्स भी रखेगी नजर

जानकारी के अनुसार लखनऊ और बाराबंकी पुलिस के लगभग 1800 सौ जवान अयोध्या जाने वालों को सुरक्षित रूटों पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा अगर किसी भी वजह से जाम लगने की स्थिति होती है , तो यात्रियों को अवरोध से बचाने के लिए टेक्नोलॉजी के माध्यम से डिजिटल फोर्स लगातार गूगल मैप पर नजर रखेगी। Uttar Pradesh News

भारी वाहनों पर लगा प्रतिबंध

इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक लखनऊ हृदयेश कुमार ने बताया कि 17 से 22 जनवरी रात तक भारी वाहन लखनऊ अयोध्या मार्ग पर जाने से प्रतिबंधित कर दिया गए हैं। इसके अलावा ऐसे हल्के वाहन जिन्हें अयोध्या या उसे क्रॉस करना हो, उन पर 20 जनवरी की रात से ही रोक लगा दी जाएगी। सिर्फ वहीं लोग इन रास्तों पर आ सकेंगे जो आमंत्रित या पासधारक होगे। भारी वाहनों के लिए अलग-अलग मार्गों पर डाइवर्जन तय किया गया है। इसके अलावा जिन वाहनों को 20 से 22 जनवरी के बीच अयोध्या जिला पार कर जाना है, उन्हें पूर्वांचल एक्सप्रेस और किसान पथ होकर जाना होगा। देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

रामभक्तों को अयोध्या धाम के दर्शन कराएगी योगी सरकार, जानें पूरा प्लान

रामभक्तों को अयोध्या धाम के दर्शन कराएगी योगी सरकार, जानें पूरा प्लान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 02:14 AM
bookmark

Ayodhya Dham Yatra : अयोध्या। यूपी की योगी सरकार राम भक्तों और पयर्टकों को हेलिकॉप्टर से अयोध्या धाम के दर्शन कराएगी। सरकार प्रदेश के 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत लखनऊ से करेंगे। सरकार की ओर से प्रदेश के 6 जिलों से शुरू होने वाली हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता आपरेटर का चयन किया गया है, जो आपरेशनल माॅडल पर हेली सर्विसेस की सेवाएं प्रदान करेगा।

Ayodhya Dham Yatra

राम भक्तों और पर्यटकों को हेलीकॉप्टर सेवा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से मिलेगी। वहीं आने वाले समय में प्रदेश के अन्य जिलों से भी इस सुविधा को जल्द शुरू किया जाएगा। इतना ही नहीं, योगी सरकार श्रद्धालुओं को अयोध्या नगरी और राम मंदिर के हवाई दर्शन भी कराएगी। इसकी जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को दी गई है। इस सुविधा के लिए श्रद्धालुओं को पहले से बुकिंग करानी होगी।

राम मंदिर ऐरियल दर्शन के लिए देने होंगे 3539 रुपये

प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम भक्तों को हेलिकॉप्टर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे। इसी के तहत प्रदेश के 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है। यह सुविधा भक्तोें और पर्यटकों को ऑपरेटर मॉडल पर उपलब्ध करायी जाएगी। इसके अलावा राम भक्तों को राम मंदिर ऐरियल दर्शन भी कराए जाएंगे। इसके लिए रामभक्त सरयू तट स्थित टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हैलीपेड से उड़ान भर सकेंगे। इसके तहत श्रद्धालुओं को राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट समेत प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की हवाई सैर भी करायी जाएगी।

इस हवाई सफर का अधिकतम समय 15 मिनट होगा जबकि प्रति श्रद्धालु किराया 3,539 रुपये तय किया गया है। इस सुविधा के जरिये एक हवाई सफर का लुत्फ 5 श्रद्धालु उठा सकेंगे। इसकी भार सीमा 400 किग्रा है। वहीं एक श्रद्धालु अधिकतम 5 किग्रा. सामान के साथ सफर कर सकेगा। इसके अलावा श्रद्धालु गोरखपुर से अयोध्या धाम के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे। यह दूरी 126 किमी. की होेगी, जिसे 40 मिनट में पूरा किया जाएगा। इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 11,327 रुपये तय किया गया है।

वाराणसी के नमो घाट से हेलीकॉप्टर सेवा

पर्यटन विभाग के निदेशक प्रखर मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप पहले चरण में राजधानी लखनऊ समेत 6 धार्मिक स्थलों से हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत की जा रही है। वहीं आने वाले समय में मांग के अनुरुप सेवा का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु वाराणसी के नमो घाट से हेलीकॉप्टर की सेवा का लाभ ले सकेंगे। यह दूरी 160 किमी की होगी, जिसे 55 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है।

इसी तरह श्रद्धालु लखनऊ के रमाबाई से हेलीकॉप्टर की सेवा का लाभ ले सकेंगे। यह दूरी 132 किमी की होगी, जिसे 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है जबकि प्रयागराज में टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हैलीपैड से हेलीकॉप्टर की सेवा मिलेगी। यह दूरी 157 किमी. की है, जिसे 50 मिनट में पूरा किया जाएगा। इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है।

मथुरा और आगरा से हेलीकाप्टर

इसके साथ ही मथुरा के बरसाना स्थित गोवर्धन परिक्रमा के पास बने हैलीपेड और आगरा में आगरा एक्सप्रेसवे के पास बने हैलीपेड से सेवा का लाभ उठाया जा सकेगा। यह दूरी क्रमश: 456 किमी. और 440 किमी. की होगी, जिसे 135 मिनट में पूरा किया जाएगा। इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 35,399 रुपये तय किया गया है।

बता दें कि प्रदेश के 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा का तय किराया वन-वे है। श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दोबारा निर्धारित किराया देना होगा। श्रद्धालुओं की संख्या के अनुसार हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य से अयोध्या धाम के लिए रोजाना उड़ान भरेगा।

मन्नत पूरी होने पर अयोध्या की पद यात्रा पर निकले पति-पत्नी, 900 किमी का है सफर

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

अयोध्या में बनेगा देश का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट,एक साथ इतने लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था

अयोध्या में बनेगा देश का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट,एक साथ इतने लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:49 AM
bookmark
Ram Mandir News : अयोध्या में अब भव्य और दिव्य राम मंदिर की स्थापना के बाद लोगों को राम लला के दर्शन 22 जनवरी से मिलने लगेगे। राम मंदिर के तैयारियों के साथ अयोध्या में भी कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। इसमें कई नई चीजों को शामिल किया गया है। जैसे कई नए होटलों का निर्माण करवाया जा रहा है, कई नए रेस्टोरेंट को भक्तों के स्वागत के लिए खोला गया है। इसी कड़ी में राम मंदिर के पास स्थित पवित्र सरयू नदी मे भी आप घूमने के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ़ उठा सकेंगे।

अयोध्या में बना रहा पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट  Ram Mandir News

देश में अयोध्या में पहली बार सरयू नदी में 'सोलर पावर इनेबल्ड ई-बोट’ (सौर नाव) को उतारा गया है। अयोध्या धाम में आने वाले पर्यटकों को श्री राम भगवान के पूजन और दर्शन के साथ सरयू की लहरो पर पार्टी करने और तरह-तरह के स्वादिष्ट सात्विक व्यंजनो का आनन्द भी लेने को मिलेगा। यह रेस्टोरेंट 5,000 वर्ग फीट की विशाल जगह पर बनाया जा रहा है । यह एक फ्लोटिँग रेस्टोरेंट हैं जो सरयू नदी पर बनेगा। बनाए जा रहे इस रेस्टोरेंट में एक बार में 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। मार्च माह से बनने की होगी शुरूआत राम मंदिर के पार बनाए जा रहे इस फ्लोटिँग रेस्टोरेंट को मार्च माह मे बनाना शुरू किया जाएगा और करीब आठ माह बाद बन कर तैयार होगा। यह सरयू घाट पर आरती घाट के सामने नदी मे बीचों बीच स्थापित होगा। इस प्रोजेक्ट का बजट 10 से 12 करोड़ का बताया जा रहा है। देश-विदेश के पर्यटकों और दर्शनार्थियों की सेवा के लिए यह घाट के सामने होगा। देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।