NOIDA SAMACHAR: अट्टा गांव से सटा है सेक्टर-27, इसलिए है समस्या

Capture4 10
NOIDA SAMACHAR
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Feb 2023 10:57 PM
bookmark
-अंजना भागी NOIDA SAMACHAR: नोएडा। अट्टा गांव से सटे सेक्टर-27 मेंं समस्याओं का अंबार है। ठेले वाले, फ्री पार्किंग वाले इसका फायदा उठाते हैं। वहीं आवरा पशुओं का भी जमावड़ा लोगों को तकलीफ देता है। इसको लेकर शनिवार को प्राधिकरण के अधिकारी ने सेक्टर का दौरा किया और वहां के लोगों को समस्या से मुक्ति दिलाने का आश्वासन भी दिया।

NOIDA SAMACHAR

इस क्षेत्र को देख कर तो कभी यकीन ही नहीं होता कि ई, एफ ब्लॉक सेक्टर -27 का ही हिस्सा है। ये क्षेत्र सदा लाल डोरे का ही हिस्सा लगता रहा है। इसके अंदर की गलियों में टूटी सड़कें, उनमें घूमते आवारा पशु। कहीं भी खड़े ठेले उनके बीच मौके का फायदा उठाते फ्री पार्किंग वालों ने और समस्या खड़ी कर दी है। एक शिकायत पर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी विजय रावल ने क्षेत्र की समस्याओं को देखा और उनको दूर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सेक्टर-27 के अध्यक्ष कन्हैया लाल अवाना तथा  सचिव अनिता निगम, फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, महासचिव केके जैन, उपाध्यक्ष उप्पल मौजूद थे। कन्हैया लाल ने सेक्टर के पार्कों की दुर्दशा, नालियों, सीवर लाइन, सड़कों की समस्याओं से प्राधिकरण अधिकारियों को अवगत कराया। सबमाल पार्किंग के ऊपर ग्रीनलैंड बनवाने के प्राधिकरण के वायदे को भी अधिकारियों को याद दिलवाया।  अनीता निगम ने सेक्टर के खाली कमर्शियल प्लॉट दिखाये जहां पर नाजायज पार्किंग, गंदगी बढ़ने से मक्खी, मच्छर का प्रकोप गर्मियों में बढ़ जाता है। इस दौरे में आवासीय कल्याण समिति के महासचिव वीके कौशिक, वरिष्ठ महासचिव महेंद्र कटारिया, विजय मेहरा, मुद्रिका प्रसाद, कपिल त्यागी, पन्नालाल शर्मा, रमेश तोमर, प्रवीण सुरी, सोलंकी उपस्थित रहे।

Road Block In Himachal: ​हिमाचल के कई इलाकों में बर्फबारी, 216 सड़कें बंद

Journalist Murder Case : पत्रकार की हत्या की जांच के लिए होगा एसआईटी का गठन : फडणवीस

अगली खबर पढ़ें

UPGIS 2023 : यूपी के पास हर क्षेत्र में बेहतरीन नीतियां हैं : केशव प्रसाद मौर्य

19 10
UPGIS 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:38 PM
bookmark

UPGIS 2023 : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि सुरक्षा समेत हर क्षेत्र में राज्य के पास 'बेहतरीन नीतियां' हैं और यहां ‘उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2023’ (UPGIS-2023) के जरिये निवेश के कई बड़े प्रस्ताव मिले हैं।

UPGIS 2023

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश करने वालों का स्वागत है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन के माध्यम से कई बड़े प्रस्ताव आए हैं। हम आपको भरोसा दिलाना चाहते हैं कि डबल इंजन की सरकार पूरी सक्रियता के साथ निवेश परियोजनाओं को प्रोत्साहित कर रही है।

यह बातें उप मुख्यमंत्री मौर्य ने उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन नीदरलैंड्स के प्रतिनिधि मंडल के साथ सत्र में कहीं। इस अवसर पर केशव प्रसाद मौर्य ने भारत में नीदरलैंड के उच्चायुक्त मार्टेन वॉन डेन बर्ग का स्वागत भी किया।

एक सरकारी बयान के मुताबिक मौर्य ने कहा कि भगवान राम के छोटे भाई शेषावतार लक्ष्मण जी की नगरी लखनऊ में आपका स्वागत करता हूं। मौर्य ने कहा कि साझेदार देश के तौर पर नीदरलैंड हमारे लिए अहम है। हमें जब नीदरलैंड जाने का मौका मिला तो मैंने पाया कि दोनों देशों का रिश्ता बेहद पुराना है। हम आपको प्रदेश में निवेश करने के लिए सादर आमंत्रित करते हैं। मुझे पहले नहीं पता था कि फिलिप्स की मूल कंपनी नीदरलैंड की है। मुझे लगता है फिलिप्स भारत के घर-घर में पहुंची है। मैं आपसे आह्वान करता हूं कि निवेश के हर संभव अवसर पर कार्य करें।

मौर्य ने कहा कि सरकार का लक्ष्य निवेशकों के मार्ग में आने वाली बाधाओं का निराकरण करके विकास के मोदी मॉडल को उत्तर प्रदेश में भी पूर्ण रूप से लागू करना है।

इस दौरान मार्टेन वॉन डेन बर्ग ने कहा कि उ.प्र. एक ट्रिलियन (एक हजार अरब) डॉलर की अर्थव्यस्था बनने की ओर चल पड़ा है। 3000 से ज्यादा भारतीय कंपनियां नीदरलैंड में कार्यरत हैं। भारत में भी हमारी हजारों कंपनियां कार्यरत हैं। हम उत्तर प्रदेश को असीमित संभावनाओं के क्षेत्र के तौर पर देखते हैं। उप्र और नीदरलैंड का भविष्य उज्ज्वल है।

मार्टिन ने हिंदी में नमस्कार से भाषण की शुरुआत की और अंत बहुत बहुत धन्यवाद कहकर किया।

Noida News : हुस्न के जाल में फँसा कर लूट लेती थी हसीना रंगे हाथ धरी गई

नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

Investor Summit 2023 : स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश के अपार अवसर हैं: मांडविया ने निवेशकों से कहा

Screenshot 2023 02 11 165350
Investor Summit 2023: There are immense opportunities for investment in the health sector
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Feb 2023 10:24 PM
bookmark
Investor Summit 2023 : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को निवेशकों से कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश के अपार अवसर हैं और वे एक निर्णायक और डबल इंजन सरकार का लाभ उठाएं।उन्होंने निवेशकों से अपील की कि वे वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करें।विश्व आर्थिक मंच की बैठक में अपने हालिया दौरे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां के निवेशकों ने कहा कि निवेश के लिए भारत सबसे अच्छी जगह है।

Investor Summit 2023 :

  केंद्रीय मंत्री तीन दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ के दूसरे दिन स्वास्थ्य विषयक सत्र को संबोधित कर रहे थे।केंद्रीय मंत्री ने कहा,"यह निवेशक सम्मेलन उत्तर प्रदेश में हो रहा है जब एक निर्णायक सरकार सत्ता में है, शीर्ष पर मोदी सरकार है और डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। प्रदेश में विकास और उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाएगा क्योंकि उप्र में एक सक्रिय स्वास्थ्य मंत्री भी हैं।"उन्होंने विश्वास जताया कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 6-7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ भारत जब आजादी के 100वें वर्ष का जश्न मनाने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण (विजन) के अनुरूप एक विकसित देश बन सकता है। उन्होंने आयुष्मान योजना को निवेश का अवसर बताते हुए निजी क्षेत्र से आयुष्मान योजना के अनुरूप 50 या 100 बिस्तरों वाले अस्पताल बनाने को कहा।उन्होंने कहा, "सरकार आयुष्मान योजना से जुड़कर सुनिश्चित कारोबार देगी, जो इतना मजबूत हो गया है कि बिल बनाने के 10 से 15 दिनों में बैंक खातों में पैसा स्थानांतरित हो जाता है। गरीबों को इलाज मिलता है और अस्पतालों का काम भी सुगमता पूर्वक चलता रहता है।"उन्होंने कहा,"मैंने निजी अस्पताल शुरू करने के लिए विश्व बैंक से बात की है, आप 100 बिस्तर का अस्पताल शुरू करते हैं, तो यह कम ब्याज पर दीर्घकालिक ऋण प्रदान करेगा। ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि निजी क्षेत्र इसमें योगदान दे सके।" मंत्री ने कहा कि फार्मा सेक्टर में भी निजी निवेश के लिए परिवेश तैयार किया जा रहा है।सत्र को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य स्वास्थ्य क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है।पाठक ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं।