-अंजना भागी
NOIDA SAMACHAR: नोएडा। अट्टा गांव से सटे सेक्टर-27 मेंं समस्याओं का अंबार है। ठेले वाले, फ्री पार्किंग वाले इसका फायदा उठाते हैं। वहीं आवरा पशुओं का भी जमावड़ा लोगों को तकलीफ देता है। इसको लेकर शनिवार को प्राधिकरण के अधिकारी ने सेक्टर का दौरा किया और वहां के लोगों को समस्या से मुक्ति दिलाने का आश्वासन भी दिया।
NOIDA SAMACHAR
इस क्षेत्र को देख कर तो कभी यकीन ही नहीं होता कि ई, एफ ब्लॉक सेक्टर -27 का ही हिस्सा है। ये क्षेत्र सदा लाल डोरे का ही हिस्सा लगता रहा है। इसके अंदर की गलियों में टूटी सड़कें, उनमें घूमते आवारा पशु। कहीं भी खड़े ठेले उनके बीच मौके का फायदा उठाते फ्री पार्किंग वालों ने और समस्या खड़ी कर दी है।
एक शिकायत पर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी विजय रावल ने क्षेत्र की समस्याओं को देखा और उनको दूर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सेक्टर-27 के अध्यक्ष कन्हैया लाल अवाना तथा सचिव अनिता निगम, फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, महासचिव केके जैन, उपाध्यक्ष उप्पल मौजूद थे।
कन्हैया लाल ने सेक्टर के पार्कों की दुर्दशा, नालियों, सीवर लाइन, सड़कों की समस्याओं से प्राधिकरण अधिकारियों को अवगत कराया। सबमाल पार्किंग के ऊपर ग्रीनलैंड बनवाने के प्राधिकरण के वायदे को भी अधिकारियों को याद दिलवाया। अनीता निगम ने सेक्टर के खाली कमर्शियल प्लॉट दिखाये जहां पर नाजायज पार्किंग, गंदगी बढ़ने से मक्खी, मच्छर का प्रकोप गर्मियों में बढ़ जाता है।
इस दौरे में आवासीय कल्याण समिति के महासचिव वीके कौशिक, वरिष्ठ महासचिव महेंद्र कटारिया, विजय मेहरा, मुद्रिका प्रसाद, कपिल त्यागी, पन्नालाल शर्मा, रमेश तोमर, प्रवीण सुरी, सोलंकी उपस्थित रहे।