उत्तर प्रदेश में अन्नपूर्णा स्टोर से मिलेगा राशन

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में मनरेगा के तहत अन्नपूर्णा स्टोर बनाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता का दावा है कि प्रदेश के सभी जिलों में अन्नपूर्णा स्टोर स्थापित किए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में राशन वितरण का बड़ा बदलाव
उत्तर प्रदेश में राशन वितरण का बड़ा बदलाव
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar13 Dec 2025 03:52 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में राशन वितरण व्यवस्था को अधिक सुचारू बना रही है। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गाँव, नगर तथा कस्बे में अन्नपूर्णा स्टोर खोलकर सरकारी राशन बांटने की योजना को तेजी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। राशन के कोटेदार की दुकान को खोजने के लिए उत्तर प्रदेश के किसी भी नागरिक को भटकना नहीं पड़ेगा। हर गाँव में एक-एक अन्नपूर्णा स्टोर खोलकर वहीं के सरकारी राशन को बांटने का काम तेज किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही कर चुकी है घोषणा

उत्तर प्रदेश सरकार ने जून-2025 में राशन वितरण की नई व्यवस्था बनाने की घोषणा की थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस आशय का प्रस्ताव मंत्रिमंडल से भी पास कर दिया था। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश की प्रत्येक गाँव पंचायत में अन्नपूर्णा स्टोर खोलकर राशन वितरण करने की व्यवस्था तय की गई थी। उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के प्रत्येक जिले में अन्नपूर्णा स्टोर खोलने की योजना को तेजी के साथ आगे बढ़ा रही है। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में मनरेगा के तहत अन्नपूर्णा स्टोर बनाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता का दावा है कि प्रदेश के सभी जिलों में अन्नपूर्णा स्टोर स्थापित किए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले से समझ सकते हैं योजना को

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई अन्नपूर्णा स्टोर योजना को किसी भी जिले के उदाहरण से समझा जा सकता है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का उदाहरण लें तो प्रदेश के अन्य जिलों की तरह से ही बाराबंकी जिले में भी अन्नपूर्णा स्टोर खोलने के लिए बजट आवंटित कर दिया गया है। बताया गया है कि पूर्ति विभाग की योजना से 50 स्टोर का निर्माण करवाया जाना है। मेरा गांव मेरा मनरेगा के तहत हर विकास खंड के पांच ग्राम पंचायतों में अन्नपूर्णा स्टोर का निर्माण हो रहा है। यह स्टोर कोटेदारों को आवंटित कर दिए जाएंगे। एक स्टोर की निर्माण लागत लगभग साढ़े आठ लाख 46 हजार रुपये है।वर्ष 2023 में 75 स्टोर जिले में बनवाए गए थे। 2024 में 42 पूर्ण हो चुके हैं। 2025 में मनरेगा से 75 स्टोरों का निर्माण प्रस्तावित था, लेकिन बजट न आने से स्टोर के निर्माण नहीं हो सके। अब पूर्ति विभाग से भी 50 अन्नपूर्णा स्टोर बनाए जाएंगे। सभी की जमीन चिह्नित कर ली गई है। 

उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड धारकों के लिए नई व्यवस्था

उत्तर प्रदेश में अन्नपूर्णा स्टोर खोलने के साथ हही राशन कार्ड धारकों के लिए नई व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड धारकों को अब नाम बढ़ाने, नाम हटाने, कार्ड का हस्तांतरण, विभाजन, मृतक का नाम हटाने और समर्पण सहित अन्य कार्यों के लिए विभागीय कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अब आवेदक अपने राशन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर लॉगिन कर आधार आधारित वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) वेरीफिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग अनामिका सिंह ने जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। नई व्यवस्था के तहत ऑनलाइन किया गया आवेदन स्वत: संबंधित अधिकारी के लॉगिन पर पहुंच जाएगा। अधिकारियों को 15 दिन के भीतर आवेदन का निस्तारण करना अनिवार्य होगा। समय सीमा पार होने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई का प्रावधान है। पहले राशन कार्ड से संबंधित कार्यों के लिए जिला पूर्ति कार्यालयों एवं क्षेत्रीय आपूर्ति कार्यालयों पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचते थे।नाम जोडऩे-हटाने, हस्तांतरण, मृतक का नाम कटवाने जैसे कार्यों में देरी के चलते गरीब और जरूरतमंदों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी और समय व धन दोनों की बर्बादी होती थी। नई व्यवस्था लागू होने के बाद लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। वर्तमान प्रणाली में नाम जोडऩे, हटाने, कार्ड हस्तांतरण आदि के लिए लोगों को सहज जन सेवा केंद्र पर ऑनलाइन आवेदन कराना होता है। आवेदन के साथ मिले दस्तावेज ग्रामीण आवेदकों को खंड विकास कार्यालय तथा नगरीय आवेदकों को नगरपालिका कार्यालय में जमा करने पड़ते हैं।इसके बाद ही अभिलेख जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचते हैं, जिससे काफी विलंब और असुविधाएं होती हैं। नई व्यवस्था इन सभी चरणों को सरल कर देगी। UP News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में भूमि विवाद में भाजपा नेता की हत्या, गांव में आक्रोश

विश्वकर्मा राम की सगाई महज एक माह पहले ही हुई थी और परिवार में खुशी का माहौल था। वह अपनी मां बिंदु देवी जो गांव की प्रधान हैं, के प्रशासनिक कार्यों में सहयोग करते थे। बताया गया कि बीते कई महीनों से गांव के ही कुछ लोगों से उनकी भूमि को लेकर विवाद चल रहा था, जो अंतत: उनकी हत्या का कारण बना।

bjp neta hatya
ग्रामीण प्रदर्शन करते हुए
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar13 Dec 2025 03:43 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में जमानिया कोतवाली क्षेत्र के टिसौरा गांव में भूमि विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जमानिया मंडल अध्यक्ष और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विश्वकर्मा राम (26) की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विश्वकर्मा राम की सगाई महज एक माह पहले ही हुई थी और परिवार में खुशी का माहौल था। वह अपनी मां बिंदु देवी जो गांव की प्रधान हैं, के प्रशासनिक कार्यों में सहयोग करते थे। बताया गया कि बीते कई महीनों से गांव के ही कुछ लोगों से उनकी भूमि को लेकर विवाद चल रहा था, जो अंतत: उनकी हत्या का कारण बना।

पहले भी हो चुका था हमला, मिल रही थीं धमकियां

मृतक की मां बिंदु देवी के अनुसार, उन्होंने 9 जनवरी को जमीन खरीदी थी। जब उस पर कब्जा लेने और चहारदीवारी का निर्माण शुरू कराया गया, तो कुछ लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। 8 मई को जब भूमि पर मिट्टी डलवाई जा रही थी, तब आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की थी। उस हमले में विश्वकर्मा राम गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराना पड़ा था। इस मामले में अदालत के आदेश पर प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी, लेकिन आरोपियों द्वारा लगातार समझौते और जमीन छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था। परिवार का आरोप है कि हत्या से पहले भी विश्वकर्मा राम को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।

बुआ के घर से लौटते समय हुई हत्या

11 दिसंबर की रात विश्वकर्मा राम अपने परिवार के साथ शाहपुर गांव स्थित बुआ के घर एक निमंत्रण में गए थे। रात करीब 10 बजे वह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से अकेले घर लौट रहे थे। रास्ते में फुल्ली और दौदही नौली रजबाहा के बीच पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उन्हें रोककर बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अगली सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे उनका शव औंधे मुंह पड़ा देखा, पास में उनकी मोटरसाइकिल भी गिरी हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे।

परिवार में कोहराम, गांव में तनाव

विश्वकर्मा राम दो भाइयों में बड़े थे। छोटे भाई कालीचरण और दो बहनें भाई के शव को देखकर बेसुध हो गईं। मां बिंदु देवी बार-बार बेहोश हो रही थीं। गांव की महिलाएं उन्हें संभालने और ढांढस बंधाने में लगी रहीं। घटना के बाद पूरे टिसौरा गांव में गम और गुस्से का माहौल है। दिलदारनगर के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की मां की तहरीर पर गांव के ही पांच नामजद आरोपियों सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीन से चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

पंकज चौधरी का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनना हुआ तय, दाखिल किया नामांकन

केंद्रीय मंत्री व महाराजगंज से सांसद पंकज चौधरी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में सांसद, विधायक और जिला अध्यक्ष मौजूद रहे।

पंकज चौधरी
पंकज चौधरी
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar13 Dec 2025 03:20 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बड़ी खबर आई है। उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के विषय में बड़ी खबर यह है कि भाजपा ने एक बार फिर ओबीसी चेहरे पर दांव लगाया है। इस दांव के तहत उत्तर प्रदेश में ओबीसी के प्रमुख नेता पंकज चौधरी का भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनना तय हो गया है

नामांकन के आखिरी दिन पंकज चौधरी ने भरा पर्चा

13 दिसंबर 2025 को भाजपा के उत्तर प्रदेश के नए अध्यक्ष के नामांकन का आखिरी दिन था केंद्रीय मंत्री व महाराजगंज से सांसद पंकज चौधरी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में सांसद, विधायक और जिला अध्यक्ष मौजूद रहे

चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्रनाथ पांडे को सौंपा गया नामांकन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर आज दोपहर 2:00 बजे नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुईइस दौरान केंद्र में मंत्री सांसद पंकज चौधरी भी नामांकन दाखिल करने पहुंचेउनके प्रस्तावकों के तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री ,बृजेश पाठक, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मौजूद रही प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ महेंद्र नाथ पांडे को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद पंकज चौधरी का नामांकन पत्र सौंपाउत्तर प्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए सिर्फ पंकज चौधरी ने ही नामांकन दाखिल किया है 14 दिसंबर 2025 को उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया जाएगाUP News

संबंधित खबरें