Sunday, 24 November 2024

पत्तियों से उगने वाले 5 प्रदूषणरोधी पौधे जिन्हे आप बिना कोई पैसा खर्च किये लगा सकतें हैं 

क्या आप जानते है कि कुछ ऐसे प्लांट्स भी होते है जो पत्तियों से लगाएं जातें है

पत्तियों से उगने वाले 5 प्रदूषणरोधी पौधे जिन्हे आप बिना कोई पैसा खर्च किये लगा सकतें हैं 

5 Miracle Plants :  आमतौर पर जब हम प्लांट्स लगाने के बारे मे सोचते हैं तो हमे लगता है कि पौधे बीज से,किसी पेड़ की कटिंग या फिर नर्सरी से खरीद के लगाएं जातें है । लेकिन क्या आप जानते है कि कुछ ऐसे प्लांट्स भी होते है जो पत्तियों से लगाएं जातें है । इन पौधों में ज्यादातर सक्यूलेन्ट और कैक्टस प्रजाति के अंतर्गत आने वाले पेड़-पौधे शामिल होते हैं। आज हम उन प्लांट्स के बारें मे बताने जा रहे है जिन्हे आप उनकी पत्तियों से प्रोपेगेट कर सकते हैं।

पत्तियों से प्लांट्स लगाना थोड़ा मुश्किल काम है और इसमे थोड़ा समय भी लगता है । इनकी थोड़ी ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है । लेकिन यह बहुत ही सुंदर और खूबसूरत प्लांट्स होते है ।

5 Miracle Plants
5 Miracle Plants

स्नेक प्लांट्स:

वातावरण को शुद्ध करने वाला यह पौधा एक कटिंग से लगाया जा सकता है । इसके लियें आपकों एक पत्ता लेना है, साफ़ करके इसे नीचे से सीधा काट लें। अब इस बड़ी पत्ती में से आप और एक-दो कटिंग कर सकते हैं। बस ध्यान रखें कि नीचे का हिस्सा कौनसा है। फिर इसे मध्यम आकर के गमले मे मिट्टी मे लगा दे। इन्हें स्प्रे से पानी दे कर छावं मे रखें क्योंकि ये इनडोर प्लांट्स है । इसकी पत्तियों को विकसित होने में एक महीने या इससे ज्यादा समय लग सकता है।

रबर प्लांट :

यह एक बहुत ही खूबसूरत प्लांट्स है जो घर की खूबसूरती के साथ-साथ हवा को भी शुद्ध रखता है । इसे भी आप पत्तियों से लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक मध्यम आकार का गमला लें। इसमें पॉटिंग मिक्स भरें और रबर प्लांट की पत्ती को लगा दें। इसे स्प्रे के जरिए पानी दे । इसे रोशनी वाली जगह पर रखिये लेकिन धूप सीधी ना पड़े। इसे लगने मे 15 से 20 दिन का समय लगता है ।

जेड प्लांट:

यह एक आसानी से उगने वाला सक्यूलेंट की किस्म है और इसे पत्तियों से लगाना बहुत ही आसान है। सक्यूलेंट पौधों की कुछ प्रजातियां, सजावटी पौधों के तौर पर उपयोग में आती हैं, तो कुछ घर की हवा को शुद्ध करने में सहायक होती हैं। इनकी कुछ पत्तियों को लेकर पहलें थोड़ा छावं मे सुखा ले फिर इसे चौड़े गमले मे पॉटिंग मिक्स भर कर आप पत्तियों को इसके ऊपर रख दें। फिर इन पर हल्का पानी स्प्रे करे।आपको इस बात का ध्यान रखना है की ज्यादा पानी नहीं देना है ,क्योंकि ज्यादा पानी से पत्तियां गल जाएंगी। इनके पत्तियों मे जड़ निकलने मे 15 दिन से एक महीना लग सकता है ।

पान:

पान के पत्ते का पौधा लगाने के लिये पहले इसी साफ सुथरी पत्ती को निकाल ले फिर इसे कुछ दिनो के लिये पानी मे डाल कर रखें आप देखेंगे की इसमे से जड़े  निकल आयी हैं ।इन जड़ वाली पत्तियो को मध्यम आकार के गमले मे पॉटिंग मिक्स भर कर उसमे पत्तियो को लगा दे कुछ दिनों के लिए छावं मे रख दे ।इसे हल्का पानी स्प्रे करे।

मनी प्लांट:

5 Miracle Plants
5 Miracle Plants

मनी प्लांट का पौधा देखने मे बहुत ही खूबसूरत होता है ।वास्तु शास्त्र के अनुसार घर मे मनी प्लांट लगाने से पैसे मे बरकत होती हैं ।ये वातावरण को शुद्ध भी करता है ।इसको लगाने के लियें आप इसकी कुछ पत्तियो को डंठल समेत कुछ दिनों के लियें पानी में डाल दे ।फिर उसमे जड़ निकल आयेगी इन जड़ो वाली पत्तियों को गमले मे पॉटिँग मिक्स भर कर लगा दे।स्प्रे से हल्का पानी दे।कुछ दिनों मे यह पौधा तैयार हो जायेगा।पर्याप्त रोशनी से मनी प्लांट अधिक विकसित होता है।

प्लांट तैयार करने के लियें किन बातों का रखे ख्याल:

1)जब भी पॉटिँग मिक्स तैयार करे तो ध्यान रखे ये हल्का और भुरभुरा होना चाहिए । इसके लिए मिट्टी में खाद, कोकोपीट या रेत मिला सकते हैं। अगर चाहें तो परलाइट, वर्मीक्युलाइट जैसी पोषण भी दे सकते हैं।

2)जब भी मिट्टी तैयार करें इसमे थोड़ा सा फंगीसाइड मिला दे।जिससे जो पत्तियां प्रोपोगेट करने के लिये लगाई है उनमे फंगस ना लगे।

3)ज्यादा पानी देने से बचें । पानी देने के लियें स्प्रे का इस्तेमाल करें । ज्यादा पानी से पत्तियां गल जायेगीं । पानी सिर्फ उतना, जितने में पॉटिंग मिक्स में नमी बने रहे।

4)गमले को ऐसी जगह रखें जहां हल्की धूप आती रहे और पर्याप्त रोशनी हो। सीधी धूप पौधो को नुकसानदेह होती है ।

चाय या कॉफी पीने के 10-15 मिनट पहले जरूर पिएं पानी, ऐसा नहीं करने से हो जाएगी ये बीमारी, जानें कितनी भारी पड़ेगी लापरवाही

Related Post