Thursday, 26 December 2024

झाड़ू की तरह सूखे और बेजान हो चुके हैं बाल, ये चीजें बनाएगी जानदार

Hair Care : हर किसी की ये दिली ख्वाहिश होती है कि उसके बाल काफी लम्बे और घने हो ताकि…

झाड़ू की तरह सूखे और बेजान हो चुके हैं बाल, ये चीजें बनाएगी जानदार

Hair Care : हर किसी की ये दिली ख्वाहिश होती है कि उसके बाल काफी लम्बे और घने हो ताकि लोग उनके बालों की खूब तारीफ करें। लोग ये उम्मीद तो करते हैं कि हमारे बाल बेहद खूबसूरत हो लेकिन अपने बालों का ख्याल नहीं रखते। जिसके कारण लोगों के बाल झाड़ू जैसे खुरदरे और बेजान हो जाते हैं। बालों को चमकदार, मजबूत और जानदार बनाने के लिए बालों की देखभाल करने की सख्त जरूरत होती है।

लगातार बढ़ते प्रदूषण और चिलचिलाती धूप से हमारे बाल बेजान हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने ड्राई बालों से परेशान हो चुके हैं तो आज हम आपके लिए कुछ हेयरमास्क की जानकारी लेकर आए हैं जिसे आप घर में बनाकर अपने बालों पर अप्लाई कर सकते हैं और अपने बालों को चमकादार और शायनी बना सकते हैं। चलिए जानते हैं उन घरेलू नुस्खे के बारे में।

एलोवेरा जेल और दही रहेगा बेस्ट

एलोवेरा जेल ना सिर्फ चेहरे के लिए बल्कि बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। एलोवेरा में मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं जो स्कैल्प को गहराई से पोषण और आराम देता है, जिससे बाल चिकने और शायनी हो सकते हैं। वहीं अगर बात करें दही की तो दही का इस्तेमाल आपके झड़ते बालों और रूसी की समस्या को कम करने का हुनर रखती है। इसके लिए आपको 4 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल, 3 बड़े चम्मच दही और 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल लेना है और अपने बालों पर अच्छे से अप्लाई करना है। इसके बाद आधे या एक घंटे में गुनगुने पानी से धो लेना है। अगर आप ऐसा हफ्ते में दो बार करेंगे तो आपको रिजल्ट दिखने लगेगा।

नींबू का जूस है बढ़िया ऑप्शन

नींबू में एंटी ऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं। साथ ही यह कोलेजन को बढ़ाता है जिससे बाल चमकदार और मजबूत होते हैं। इसके लिए आप एक नींबू के रस को दो कप पानी में मिला लें। अब इस मिश्रण को आप चाहें तो बालों में शैम्पू करने से पहले या शैम्पू के बाद अप्लाई कर सकते हैं। हफ्ते में एक बार ऐसा करने से आपके बाल चमकदार बन सकते हैं।

हिना का करें इस्तेमाल

हिना मेंहदी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं जो हमारे बाल को डाई तो करती ही है लेकिन इसके साथ ही हमारे सिर की त्वचा को स्वस्थ बनाए रखती हैं। हिना का इस्तेमाल करने के लिए आपको 4 से 5 चम्मच हिना पाउडर लेना है। उसमें पानी मिलाकर उसका गाढ़ा पेस्ट तैयार करना है और हल्के हाथों से इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं। आप चाहे तो इसमें अंडा भी मिला सकते हैं। जब बालों की मेंहदी सूख जाए तो आप इसे गुनगुने पानी से धो लें।

अंडा रहेगा झक्कास ऑप्शन

अंडे का इस्तेमाल बालों को चमकदार बनाने के लिए सबसे जल्दी असर दिखाने वाला तरीका है। अगर आपके बाल रफ और ड्राई हो गए तो आपको हफ्ते में दो बार बालों में अंडा लगाना चाहिए। इससे बालों को पर्याप्त प्रोटीन मिलता है। अंडे का लगातार इस्तेमाल करने से आपके बाल स्वस्थ रहते हैं इसके अलावा अंडे में पाए जाने वाले तत्वों से बालों की चमक बहुत जल्द लौट आती है। Hair Care

पहली बारिश ने ही शरीर को कर दिया है कमजोर, ये चीजें बनाएगी स्ट्रांग

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post