Tuesday, 25 March 2025

कोहली ने लगा डाला रिकॉर्ड्स का भंडार, शतक जड़ते ही बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ा

Virat Kohli : विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े और सबसे पुराने चिर-प्रतिद्वंदी भारत-पाकिस्तान के मुकाबले पर पूरे विश्व क्रिकेट फैंस…

कोहली ने लगा डाला रिकॉर्ड्स का भंडार, शतक जड़ते ही बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ा

Virat Kohli : विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े और सबसे पुराने चिर-प्रतिद्वंदी भारत-पाकिस्तान के मुकाबले पर पूरे विश्व क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी होती है। कल (23 फरवरी) के मुकाबले पर भी सभी की निगाहें टिकी हुई थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही, कल हुए मुकाबले में भारत ने एक बार फिर ICC टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान पर अपना दबदबा बरकरार रखा और एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। बता दें कि, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने पाकिस्तान उतरी। पाकिस्तान पूरे 50 ओवर भी पूरा नहीं खेल सकीं और सिर्फ 241 रनो पर सिमट गई, जिसके जवाब में भारत ने विराट कोहली के शानदार शतक और श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर चार विकेट खोकर इस मुकाबले को जीत लिया। हालांकि कल कोहली ने शतक लगाते ही कुछ उपलब्धियां भी हासिल की। चलिए जानते हैं किंग कोहली की उपलब्धियों के बारे में।

दिग्गज रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे

विराट कोहली अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विश्व क्रिकेट के तीसरे खिलाड़ी बन गए है। कल हुए मुकाबले में उन्होंने कई रिकार्ड्स अपने नाम करते हुए बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने के लिए विराट को 81 रनों की जरूरत थी जिसे उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर तोड़ दिया। बता दें कि, रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27483 रन बनाए थे, वहीं कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27503 हो चुके हैं। अब उनसे आगे सिर्फ श्रीलंका के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज कुमार संगकारा और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं। जहां कुमार संगाकारा के नाम (28016) रन है, वहीं सचिन तेंदुलकर के नाम (34357) रन दर्ज हैं।

14 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

विराट कोहली ने कल पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबसे तेज 14 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। अब विराट कोहली वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने यह उपलब्धि 359 मैच की 350 पारियों में हासिल की थी। वहीं कोहली ने 299 मैच की 287 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।

सबसे ज्यादा वनडे शतक का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने कल शानदार बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में अपना 51वां शतक जड़ा, वहीं यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका 82 वां शतक था। अब वनडे क्रिकेट में शतकों के मामले में कहली से पीछे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं जिनके नाम 49 वनडे अंतरराष्ट्रीय शतक हैं। हालांकि सचिन के 49 शतकों का रिकॉर्ड उन्होंने वनडे विश्व कप के दौरान ही तोड़ दिया था, जब विराट ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अपना 50 वां वनडे शतक लगाया था। अब उनकी नजर विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन एवं शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर भी होगी। जिनके नाम विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा 100 शतकों का रिकॉर्ड दर्ज हैं। अगर कोहली अपने बाकी के करियर में 19 और शतक लगा देते है तो वो सचिन के महा रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। Virat Kohli

सचिन-कोहली के बाद अब टीम इंडिया को मिला ये सुपरस्टार, दिख रही रनों की भूख

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post