Tuesday, 3 December 2024

गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो  

Health Tips : गर्मियों (Summer) के दस्तक देते ही हम अपने शरीर को ठंडा रखने के लिए कई तरीके अपनाने…

गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो  

Health Tips : गर्मियों (Summer) के दस्तक देते ही हम अपने शरीर को ठंडा रखने के लिए कई तरीके अपनाने शुरू कर देते हैं। जिससे हमारा शरीर ठंडा रह सके और लू लगने से बचा जा सके लेकिन कई बार लाख तरीका अपनाने के बाद भी गर्मी के दिनों में हम शरीर को ठंडा रखने में चूक जाते हैं। ऐसे में बढ़ती गर्मी (Summer) के कारण हमारे शरीर से निकलता पसीना पूरे कपड़े को बदबूदार बना देता है। इसके अलावा शरीर की बढ़ती गर्मी के कारण लू लगने की चांसेस काफी बढ़ जाते हैं। अगर आप भी चिलमिलाती गर्मी से खुद को बचाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए बेहद जरूरी जानकारी लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपने शरीर को ठंडा और फ्रेश रख सकते हैं।

जूस का सेवन करें

गर्मियों के मौसम (Summer Season) में शरीर को ठंडा और फ्रेश रखने के लिए जितना हो सके उतना जूस पीते रहें। ताकि आप खुद को तरोताजा महसूस कर सकें। गर्मियों में सड़कों के थोड़ी-थोड़ी दूरी पर गन्ने का जूस, संतरे का जूस, नारियल पानी, जलजीरा आदि मिलता ही रहता है। इसलिए आपको जूस और लस्सी का सेवन करते रहना चाहिए ताकि आपकी एनर्जी लेवल बनी रहे साथ ही आपको ज्यादा थकान भी ना हो।

नाश्ता करना ना भूलें

अगर आप चिलमिलाती धूप से खुद को बचाना चाहते हैं तो गर्मी के दिनों (Summer Days) में घर से बगैर नाश्ता किए ना निकलें। अक्सर गर्मियों में हीट स्ट्रोक (Heat Stroke) की संभावना बनी हुई रहती है जिसके कारण हम बहुत थका हुआ महसूस करने लगते हैं। ऐसे में बेहद जरूरी है आप घर से नाश्ता (Breakfast) करके ही निकलें ताकि पूरे दिन आप एनर्जेटिक महसूस कर सकें।

ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं

शरीर में पानी की कमी होने के कारण ज्यादा गर्मी लगना तय है। ऐसे में आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि गर्मियों के मौसम (Summer Season) में थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहें, ताकि अधिक गर्मी से बचा जा सके और सिर दर्द और कमजोरी की समस्या ना हो।

हल्का खाना खाएं

गर्मी के दिनों (Summer Days) में शरीर को फ्रेश और ठंडा रखने के लिए बेहद जरूरी है कि आप हल्का खाना खाएं और जितना हो सके मसालेदार खाने से दूरी बना लें क्योंकि मसालादार भोजन करने से हमारे शरीर का तापमान बढ़ जाता है। जिसके कारण हमें पाचन तंत्र (Digestive System) से जुड़ी समस्याओंका सामना करना पड़ता है। Health Tips

गर्मियों के मौसम में इन फूड्स से कर लें किनारा, वरना पड़ेगा पछताना

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post