Friday, 18 October 2024

दुर्गा पूजा मे दिखना है खास और स्टनिंग तो आपके लिये हैं कुछ बेहतरीन साड़ी के ऑप्शंस

Durga Puja Look 2023 : त्यौहारों का सीजन शुरु हो चुका है । यूं तो नवरात्रि की पूजा पूरे भारतवर्ष…

दुर्गा पूजा मे दिखना है खास और स्टनिंग तो आपके लिये हैं कुछ बेहतरीन साड़ी के ऑप्शंस

Durga Puja Look 2023 : त्यौहारों का सीजन शुरु हो चुका है । यूं तो नवरात्रि की पूजा पूरे भारतवर्ष मे खास है किन्तु बंगाल मे ये बहुत ही खास है और वहां  इसकी अलग ही छटा देखने को मिलती है । जगह जगह मा दुर्गा के पंडाल सजते है गरबा और डांडिया नाइट्स का आयोजन होता है। मन्दिरों को कई दिन पहले से सजाया जाता है और मेला लगता है। भक्त  माता के दर्शन के लिए मंदिरो और  दुर्गा पंडालों में पहुंचते हैं। महिलायें और बच्चें सभी सज सवंर कर इस उत्सव को धूम धाम से मनाते है और उत्सव का आनंद लेते हैं ।

ऐसे मे ज्यादतर लोगों के दिमाग मे एक ही सवाल रहता है कि दुर्गा पूजा मे क्या ऐसा परिधान पहना जाए की सबसे अलग और यूनीक लगे। हमारे भारतीय परंपरा मे आमतौर पर महिलायें या फिर लड़कियां किसी भी खास अवसर पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं । बंगाल में दुर्गा पूजा के समय विशेष रूप से ट्रेडिशनल ‘लाल पाड़ साड़ी’ साड़ी पहनने का रिवाज है । कहा जाता है कि साड़ी के बिना, बंगाल की महिलाओं के लिए दुर्गा पूजा अधूरी है। बंगाली अभिनेत्रीयों की पहली पसंद साड़ी ही होती है । रानी मुखर्जी,काजोल, मौनी रॉय जया बच्चन और ऐश्वर्या रॉय सभी की पहली पसंद पारंपरिक बंगाली साड़ीयां होती है । अगर इस बार आप भी साड़ी पहनने की सोच रहें है तो हम आपको कुछ बेहतरीन आइडियास देने जा रहें है ।

अगर आप भी बंगाली लुक के साथ तैयार होना चाहते है तो उल्टे पल्लु की पारंपरिक साड़ी के साथ आपके खुले बाल , लुक में चार चांद लगाएंगे। 

पूजा की खास रेड ऐण्ड व्हाइट साड़ी:

Durga Puja Look 2023
Durga Puja Look 2023

 

किसी भी शुभ अवसर या पूजा के मौके पर ज्यादातर महिलाएं लाल साड़ी पहनना ज्यादा पसंद करती है । दुर्गा पूजा बिना लाल और सफेद साड़ी के अधूरी मानी जाती है । आप सिल्क की लाल और सफेद बॉर्डर वाली साड़ी पहन सकते है । इसके साथ  माहेश्वरी रेशम से लेकर फुलिया जामदानी तक विभिन्न प्रकार के प्रिंट और डिजाइन आपको मिल सकतें है । आप चाहे तो कॉटन साड़ी भी खरीद सकती हैं। इसमें आपको बॉर्डर में लाल रंग मिलेगा वहीं पूरी साड़ी में व्हाइट कलर नजर आएगा।इसके साथ आप टेम्पल ज्वेलरी पहनेंगी तो आपका लुक काफी अच्छा लगेगा।

 

ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी:

 

ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी अपने आप मे बहुत ही हल्की साड़ी होती है । जिसे पहन कर आप सबसे अलग और स्टनिंग दिखोगे। अगर आप कुछ आरामदायक पहनना चाहते है तो इससे बेहतर आपके लियें कुछ नहीं, लाईट और शियर फैब्रिक होने के कारण पहनने मे काफी हल्का होता है । इसमे आपको बेहतर कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। इसके साथ आप मैचिंग ज्वेलरी पहन सकतें है

ढकई जामदानी:

 

इस साड़ी की ख़ासियत है की इसे हाथों से बुनकर तैयार किया जाता है जो कि बहुत ही हल्की और पहनने में बेहद आसान तो होती है। इन साड़ियों को मलमल के कपड़ें पर धागों की बेहद ही नाज़ुक कढ़ाई करके तैयार किया जाता है। इसको आप कैजुअल और फॉर्मल दोनों ही तरह से कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी के बॉर्डर पर आपको गोल्डन जरी वर्क मिलता है, जो बहुत ही सुंदर होता है। इसके साथ आप गोल्डन ज्वेलरी भी पहन सकतें है ।

हैण्ड पेंटेड साड़ी:

जब हम हाथ से पेंट की गई साड़ियाँ पहनने मे बहुत ही कलात्मक दिखती हैं! वे शाही दिखते हैं, शाही महसूस करते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात, शाही बने रहते हैं जो इसको पहनते है । ऐसी कला पहनने को मिलती है जो हल्की होती है और पूरे दिन और रात में पहनने में आसान होती है। ये साड़ियाँ रेशम, ऑर्गेना या ऑर्गेना सिल्क में आती हैं और सभी प्रकार के हाथ से पेंट कि जाती हैं । ये साड़ी बेहद कलात्मक होती है जो हाथों के हुनर को दर्शाती है । इसमे फ़ूल पत्तों के साथ मां दुर्गा के चित्रों को भी हाथों से बनाया जाता है । इसके साथ आप एंटीक ज्वेलरी भी पहन सकते है ।

दुर्गा पूजा के लियें साड़ी के ये लुक आपके लियें हैं बेहतरीन । आप इनमें से किसी भी प्रकार की साड़ी के साथ तैयार हो सकतें है और दिख सकते हैं गॉर्जीयस।

Dandiya Night 2023 : नवरात्रि की डांडिया नाईट मे खुद को स्टाइल करें ऐसे कि दिखेँ सबसे खूबसूरत

Related Post