Saturday, 27 April 2024

Dandiya Night 2023 : नवरात्रि की डांडिया नाईट मे खुद को स्टाइल करें ऐसे कि दिखेँ सबसे खूबसूरत

Dandiya Night 2023 हिंदू धर्म मे नवरात्रि पर्व का खास महत्व है यह देवी दुर्गा के स्वागत का समय है।…

Dandiya Night 2023 : नवरात्रि की डांडिया नाईट मे खुद को स्टाइल करें ऐसे कि दिखेँ सबसे खूबसूरत

Dandiya Night 2023 हिंदू धर्म मे नवरात्रि पर्व का खास महत्व है यह देवी दुर्गा के स्वागत का समय है। जहां एक ओर नौ दिन मां दुर्गा की आराधना के लियें खास है वहीं दूसरी ओर नवरात्रि का इंतजार लोगों को इसलिए भी रहता है ताकि वह गरबा का मजा लेकर ढेर सारा नाच-गाना और धमाल मचा सकें।

पहले गरबा डांडिया की धूम सिर्फ गुजरात में होती थी लेकिन अब बदलते समय के साथ समस्त भारत नवरात्रि के समय गरबा में खो जाता है। अब छोटे से छोटे शहर गांव में गरबा डांडिया का आयोजन होता है । लोग बढ़ चढ़ कर डांडिया रास मे हिस्सा लेते है । तो दोस्तों अगर आप भी इस साल डांडिया मे हिस्सा लेने जा रहे है तो  हम आपको कुछ डांडिया रास गरबा के लेटेस्ट आउटफिट लुक के बारे में बताते है जिन्हें पहन कर हर कोई आपकी तारीफ करना चाहेगा। दोस्तों वैसे तो गरबा की ट्रेडिशनल ड्रेस शीशे और गोटे से सजी चनिया चोली होती है। लेकिन अब समय के साथ ट्रेंड बदल गया है। अब के समय में लोग ट्रेडिशनल आउटफिट को थोड़ा ट्रेंडी बनाकर फ्यूजन के साथ पहनना पसंद करते है।गरबा

चटख रंगों से लेकर भारी पारंपरिक कढ़ाई वाले नवरात्रि परिधानों और खूबसूरत आभूषणों से सजने की चाह हर किसी को होती है। आपका स्टाइल स्टेटमेंट दिन भर के लिए आकर्षक और चमकदार होना चाहिए ताकि आप भीड़ में अलग दिख सकें। आज हम आपको नवरात्रि गरबा ऑउटफिट लुक 2023 के बारे में बताएंगे।

How To Dress up For Dandiya Night
आपका परिधान कैसा हो:

डांडिया करने के लिए आपकी ड्रेस स्टाइलिश होने के साथ आरामदायक होना भी जरूरी हैं। ताकि आप बिना किसी परेशानी के गरबा कर सकें। लहंगा-चोली से आपको पारंपरिक लुक मिलेगा। अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती है तो आप लॉन्ग स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहन सकती है और उसके साथ मल्टी कलर चुन्नी का उप्योग करे ।इसके आलावा आप गुजराती स्टाइल मे सीधे पल्ले से पारंपरिक तरीके से साड़ी पहन सकते हो और उस पर हल्का जूड़ा बना कर उसमे फ्लावर लगा सकते हो ।आप राजस्थानी या गुजराती लहंगा-चोली के साथ ट्रेडिशनल जूलरी पहनकर जब गरबा करेंगी तो मां की भक्ति का रंग आपके गरबे में दिखेगा।

Dandiya Night 2023
Dandiya Night 2023

ज्वेलरी कैसी पहने:

अपनी खूबसूरती मे चार चांद लगाने के लियें आप गरबा ड्रेस के साथ झुमकें, नेक पीस, बड़ी अंगूठी, टीका या हाथों में पहनने वाले कड़े या चूड़ियों में ऑक्साइड ज्वेलरी का प्रयोग कर सकती हैं। सिंगल बड़ी वाली मेटलिक ग्रे, सिल्वर या गोल्डन नोज पिन पहनना मत भूलिएगा।

मेकअप कैसा हो:

डांडिया नाईट मे आपका मेकअप कैसा हो इस बात का ध्यान रखना जरुरी है। क्योंकि डांस करते समय आप पसीने-पसीने हो जातें है और आपका मेकअप खराब हो सकता है । इसलिये आपका मेकअप वाटरप्रूफ होना चाहिएं । मेकअप में आप ग्लॉसी या न्यूड मेकअप कर सकती हैं। इसके साथ पीच या ब्राउन ब्लशर फबता है। मेकअप अपनी स्किन टाईप को ध्यान मे रख कर करना चाहिए । स्किन टोन के हिसाब से मेकअप करने से आपका लुक निखर कर आता है ।

आंखो का मेकअप:

आप अपनी आंखो मे पर्पल,पिंक,ग्रीन,ब्लू या कॉपर शेड के आई शैडो लगाने चाहिए। इसको लगाने से आपकी आंखे बहुत ही सुन्दर दिखेगी।

बालों का स्टाइल कैसा हो:

जब मेकअप की बात हो तो बालों को कोई भला कैसे भूल सकता है । आपका हेयरस्टाइल भी आपके परिधान के अनुसार हो तो आपका लुक और बढ़ जाता है । आप अपने बालों को खुला भी रख सकतें  और स्टाइलिश चोटी भी कर सकतें है ।

इस तरह आप तैयार हो कर मां दुर्गा के गरबा रास और भक्ति मे सराबोर हो कर नवरात्रि का आनंद लीजिए ।

Diwali Decoration: इस बाज़ार से खरीदा तो सिर्फ 250 रुपये में हो जाएगी दिवाली की सजावट

Related Post