Eknath Shinde : महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों विवादों का दौर जारी है। मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा की गई विवादित टिप्पणी को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को एक निश्चित स्तर बनाए रखना चाहिए, अन्यथा प्रतिक्रिया अवश्यंभावी होती है।
राजनीतिक घमासान का नया मोड़
कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा एकनाथ शिंदे को लेकर की गई टिप्पणी के बाद विवाद और गहरा गया है। इस बयान के बाद शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने कुणाल कामरा का समर्थन किया, जबकि दूसरी ओर, मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन को समन जारी कर पेश होने का आदेश दिया है। इस पूरे प्रकरण में एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया अब सार्वजनिक हो चुकी है।
एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
एकनाथ शिंदे ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और हम व्यंग्य को समझते हैं, लेकिन इसकी भी एक सीमा होनी चाहिए। यह किसी के खिलाफ बोलने के लिए ‘सुपारी’ लेने जैसा है। सामने वाले व्यक्ति को भी एक मर्यादा बनाए रखनी चाहिए, अन्यथा हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है।”
क्या थी कुणाल कामरा की टिप्पणी?
कुणाल कामरा ने मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट स्टूडियो में अपनी प्रस्तुति के दौरान फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गीत का संशोधित संस्करण प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे पर ‘गद्दार’ शब्द का उपयोग करते हुए कटाक्ष किया। इस टिप्पणी के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल, जहां यह स्टूडियो स्थित है, में तोड़फोड़ की।
पुलिस ने उठाए सख्त कदम
मुंबई पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कुणाल कामरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353(1)(बी) (सार्वजनिक उत्पात संबंधी बयान) और 356(2) (मानहानि) समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
कुणाल कामरा को भेजा गया समन
एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को समन जारी किया है। जानकारी के अनुसार, फिलहाल कुणाल कामरा महाराष्ट्र से बाहर हैं, इसलिए उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से भी नोटिस भेजा गया है। साथ ही, उनके निवास स्थान पर इसकी एक फिजिकल कॉपी भी भेजी गई है। Eknath Shinde :
PM Kisan Yojana: क्या सभी परिवारजन को मिलेगी 20वीं किस्त? जानें नियम!
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।