Illegal Dargah : महाराष्ट्र के नासिक जिले में बुधवार सुबह एक अवैध दरगाह (Illegal Dargah ) को तोड़ने की कार्रवाई की गई। यह दरगाह नासिक के द्वारका इलाके की काठे गली में स्थित थी। प्रशासन ने इसे अवैध निर्माण मानते हुए 1 अप्रैल को नोटिस जारी किया था, जिसमें दरगाह ट्रस्ट को 15 दिन में निर्माण हटाने का निर्देश दिया गया था। तय समयसीमा के बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और सुबह दरगाह (Illegal Dargah ) को गिरा दिया गया। यह पूरी कार्रवाई भारी विरोध और रात में हुए पथराव के माहौल में की गई।
रात में हुआ पथराव, पुलिसकर्मी घायल
मंगलवार देर रात जब प्रशासनिक टीम दरगाह हटाने पहुंची, तो अचानक बिजली सप्लाई बाधित हो गई और वहां मौजूद भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस पर पत्थरबाज़ी में करीब पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। पथराव के कारण प्रशासन को तुरंत कार्रवाई रोकनी पड़ी। हालात को संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और कुछ समय के लिए पीछे हटना पड़ा। यह इस साल नागपुर हिंसा के बाद दूसरा बड़ा पथराव की घटना थी।
सुबह फिर से शुरू हुई कार्रवाई
बुधवार सुबह प्रशासन ने दोबारा मोर्चा संभाला और इस बार इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। करीब 500 से अधिक जवानों की मौजूदगी में सुबह करीब पौने नौ बजे बुलडोजर चलाया गया। कार्रवाई से पहले दरगाह (Illegal Dargah ) के आसपास 100 मीटर तक बैरिकेडिंग की गई थी और आम नागरिकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न फैले।
विवाद की पृष्ठभूमि और राजनीतिक रंग
इस दरगाह (Illegal Dargah ) को लेकर फरवरी में कुछ हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज कराया था और इसे हटाकर हनुमान मंदिर बनाए जाने की मांग की थी। इसके बाद यह धार्मिक स्थल विवादों में आ गया। पुलिस ने उस समय कुछ साधु-संतों को भी हिरासत में लिया था। अब जब नगर निगम ने बुलडोजर कार्रवाई की, तो पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया, जिसे काबू करने के लिए प्रशासन ने लगातार निगरानी और सुरक्षा बनाए रखी। Illegal Dargah :
जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा वन्य जीवों का पुनर्वास केंद्र
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।