Wednesday, 19 February 2025

National News: पाक उच्चायोग पर प्रदर्शन, पाकिस्तान औकात में आओ

National News:  नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी को…

National News: पाक उच्चायोग पर प्रदर्शन, पाकिस्तान औकात में आओ

National News:  नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को यहां पाकिस्तान उच्चायोग के पास प्रदर्शन किया।

National News:

प्रदर्शनकारियों ने भुट्टो की ‘‘असंवेदनशील’’ टिप्पणी के लिए माफी की भी मांग की। प्रदर्शनकारियों के हाथों में भाजपा के झंडे और तख्तियां थीं, जिनमें से कुछ पर लिखा था, ‘‘पाकिस्तान औकात में आओ और माफी मांगो’’ और ‘‘पाकिस्तान होश में आओ’’।

मोदी के खिलाफ निजी टिप्पणी के लिए भुट्टो की आलोचना करते हुए पार्टी के एक नेता ने कहा, हम भुट्टो की टिप्पणी की निंदा करते हैं। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। उन्हें हमेशा याद रखना चाहिए कि उनके नाना ने भारत से माफी मांगी थी।

पार्टी के एक नेता ने कहा, भारतीय नेता पर हमला करने के लिए पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र से बाहर कर देना चाहिए। वे आतंकवादियों को शरण देते हैं। एक अन्य नेता ने कहा कि भुट्टो को भारतीय नेताओं के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था।

ताहिर खान नाम के भाजपा नेता ने कहा, हम अपने नेता के खिलाफ इस तरह के असंवेदनशील बयान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। पाकिस्तान को माफी मांगनी चाहिए।

भुट्टो ने यह टिप्पणी भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में आतंकवाद को समर्थन देने को लेकर पाकिस्तान पर तीखा हमला करने के बाद की।

Himachal News: नवनिर्वाचित विधायक 22 दिसंबर को करेंगे शपथ ग्रहण

Related Post