Thursday, 24 April 2025

भारत ने UN में पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर दी कड़ी चेतावनी !

Pakistan : भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान (Pakistan) को जोरदार लताड़ लगाई है। मंगलवार को भारत ने पाकिस्तान (Pakistan)…

भारत ने UN में पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर दी कड़ी चेतावनी !

Pakistan : भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान (Pakistan) को जोरदार लताड़ लगाई है। मंगलवार को भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) के प्रतिनिधि के जम्मू-कश्मीर का जिक्र करने पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि पाकिस्तान ने इस क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिसे उसे तुरंत खाली करना होगा। पाकिस्तान ने शांति स्थापना सुधारों पर संयुक्त राष्ट्र की बहस के दौरान बार-बार जम्मू-कश्मीर का उल्लेख किया, जिस पर भारत ने अपना विरोध व्यक्त किया।

भारत का कड़ा जवाब

भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा बार-बार भारतीय केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर का जिक्र करना अनुचित है। उन्होंने दोहराया कि जम्मू और कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न हिस्सा रहा है और रहेगा। हरीश ने पाकिस्तान को यह चेतावनी दी कि उसके अवैध दावे न तो सही हैं और न ही वे पाकिस्तानी राज्य प्रायोजित आतंकवाद को सही ठहराते हैं। पाकिस्तान को अवैध कब्जा तुरंत खाली करना होगा।

पाकिस्तान (Pakistan) का एजेंडा और भारत का विरोध

हरीश ने यह भी कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) को अपने संकीर्ण और विभाजनकारी एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए इस मंच का ध्यान भटकाने का प्रयास नहीं करना चाहिए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विशेष सहायक सैयद तारिक फातमी ने सुरक्षा परिषद में शांति स्थापना पर चर्चा के दौरान जम्मू-कश्मीर का उल्लेख किया, जिस पर भारत ने यह कड़ा बयान दिया।

पाकिस्तान (Pakistan) को पहले भी मिली फटकार

यह पहली बार नहीं है जब भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) को कड़ी फटकार लगाई हो। इससे पहले भी पाकिस्तान (Pakistan) ने जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के झूठे आरोप लगाए थे, जिसके बाद भारत ने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में पाकिस्तान के आरोपों को खारिज करते हुए उसे फटकार लगाई थी।

भारत की नीति: आतंकवाद मुक्त रिश्ते

भारत ने हमेशा कहा है कि वह पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी जैसे रिश्ते चाहता है, लेकिन इसके लिए पाकिस्तान को आतंकवाद और शत्रुता से मुक्त वातावरण तैयार करना होगा। भारतीय दूतक्षेत्र के अधिकारी क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान के सैन्य-आतंकवादी परिसर को झूठ फैलाने वाला बताया और पाकिस्तान से यह अपील की कि वह अपनी झूठी कहानी फैलाना बंद करे।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बयान

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी 5 मार्च को लंदन में कहा था कि कश्मीर मुद्दे का समाधान तभी होगा जब पाकिस्तान अपने कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को खाली करेगा। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना कश्मीर के समाधान की दिशा में पहला कदम था, इसके बाद चुनाव, विकास और सामाजिक न्याय के उपाय किए गए। अब पाकिस्तान के अवैध कब्जे से कश्मीर का बाकी हिस्सा लौटाने से कश्मीर मुद्दे का पूरा समाधान संभव हो सकेगा।Pakistan :

चीन का यूक्रेन में शांति प्रस्ताव: रूस के रिश्तों में दरार ?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post