Site icon चेतना मंच

International News : कतर में नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों से भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने मुलाकात की : विदेश मंत्रालय

International News

Indian Embassy officials meet eight ex-Navy personnel in Qatar: Ministry of External Affairs

नई दिल्ली। भारत ने कहा कि कतर में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने पिछले दिनों वहां हिरासत में लिए गए भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों से दूसरी बार मुलाकात की है। इन भारतीयों के परिवार के सदस्यों ने भी मुलाकात कर हालचाल जाना।

International News

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को सप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि हम कतर में भारतीयों को हिरासत में लिये जाने के मामले से अवगत है। हमने वहां के प्रशासन के समक्ष इस मामले को लगातार उठाया है। उन्होंने कहा कि जैसे कि हमने पिछले सप्ताह बताया था कि हमें हिरासत में बंद भारतीयों तक राजनयिक पहुंच प्राप्त हुई है। भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने हिरासत में लिये गए भारतीयों से मुलाकात की, उनका कुशलक्षेम जाना है।

Advertising
Ads by Digiday

Super Exclusive : नोएडा क्षेत्र में भू-माफियाओं की “चांदी”, खूब बटोर रहे हैं माल

प्रवक्ता ने कहा कि इस मुलाकात में हमने यह जानने का भी प्रयास किया कि उन्हें और किस प्रकार की सहायता की जरूरत है। यह दूसरा अवसर है, जब नौसेना के पूर्व कर्मियों से मुलाकात के लिये राजनयिक पहुंच प्राप्त हुई है।

International News

प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद इन भारतीयों के परिवार के कुछ सदस्य भी वहां गए और उनसे भेंट की। उन्होंने कहा कि मंत्रालय नियमित रूप से इस मुद्दे को कतर प्रशासन के समक्ष उठा रहा है।

National News : एनसीपीसीआर ने हल्द्वानी में विरोध प्रदर्शन में ‘बच्चों को शामिल किये जाने’ पर आपत्ति जताई

पिछले सप्ताह विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से इन भारतीय नागरिकों को हिरासत में लेने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा था कि इन्हें हिरासत में लेने या गिरफ्तार किये जाने के कारणों के बारे में कतर प्रशासन से पूछा जाए और इसके बारे में वे ही बेहतर बता सकते हैं। ज्ञात हो कि कतर में हिरासत में लिये गये लोग दाहरा ग्लोबल टेक्नॉलोजी एंड कंसलटेंसी के लिए काम कर रहे थे। यह एक निजी कंपनी है।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version