आतंकी लतीफ की हत्या : कहते हैं बुराई का अंजाम बुरा होता है, इसलिए बुराई से बचना चाहिए। लेकिन कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। वो लगातार लोगों का बुरा करने में लगे में लगे रहते हैं, लेकिन अंत में इन्हें इसका अंजाम भुगतना ही पड़ता है।
ऐसा ही कुछ हुआ है, पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड और मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ के साथ भी। उसकी पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
आतंकी लतीफ की हत्या : मोस्ट वांटेड आतंकी को गोली मारकर दी गई मौत
पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट शहर की एक मस्जिद में उसकी हत्या की गई।
मोस्ट वांटेड आतंकी लतीफ की हत्या आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के लिए एक बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि आतंकियों की तैनाती से लेकर हमले की प्लानिंग तक में लतीफ की अहम भूमिका रहती थी।
पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था शाहिद लतीफ
भारत में 2016 में पठानकोट के एयरबेस पर एक आतंकी हमला हुआ था। यह हमला पाक के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने किया था। इस हमले में भारतीय सेना के 7 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में फायरिंग के दौरान चार हमलावर आतंकी भी मारे गए थे। आतंकी लतीफ की हत्या
बाद में एनआईए जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ था कि पठानकोट आतंकी हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी और इस हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ ही था। आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले को अंजाम देने के लिए चार फिदायीनों को ट्रेन किया था।
पाकिस्तान में मौलवी बनकर रह रहा था शाहिद लतीफ
शाहिद लतीफ पाकिस्तान के गुजरांवाला के अमीनाबाद कस्बे का रहने वाला था। लतीफ इस समय सियालकोट की नूत मस्जिद में मौलवी के रूप में काम कर रहा था। लतीफ को जैश के लॉन्चिंग कमांडर के तौर पर जाना जाता है।
आतंकी लतीफ की हत्या
लतीफ के जम्मू-कश्मीर के कई आतंकियों से कनेक्शन थे। शाहिद लतीफ को 1994 में आतंकी आरोप में भारत में गिरफ्तार किया गया था। लतीफ भारतीय जेल में करीब 16 सालों तक बंद रहा था। भारत में सजा पूरी होने के बाद 2010 में उसे पाकिस्तान भेज दिया गया था।
अगली खबर
विश्वकप में इज़राइल की एंट्री: भारत में चल रहे, विश्व कप में हुई इज़राइल युद्ध की एंट्री
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on: