Tuesday, 12 November 2024

Success Of Tejas: चंद्रयान 3 के बाद भारत को मिली एक और कामयाबी, तेजस से अस्त्र मिसाइल का परीक्षण सफल रहा

Success Of Tejas: 23 अगस्त 2023, बुधवार का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। इस दिन जहाँ शाम के…

Success Of Tejas: चंद्रयान 3 के बाद भारत को मिली एक और कामयाबी, तेजस से अस्त्र मिसाइल का परीक्षण सफल रहा

Success Of Tejas: 23 अगस्त 2023, बुधवार का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। इस दिन जहाँ शाम के समय चंद्रयान 3 के दक्षिणी ध्रुव पर चन्द्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग ने सारी दुनिया में भारत का परचम लहरा दिया। चन्द्रयान 3 ने जहाँ भारत को गौरव के क्षण दिए, तो वहीं रात होते-होते एक और खबर आई, जिसने इस गौरवशाली दिन में एक और अध्याय जोड़ दिया। जब रक्षा मंत्रालय ने सूचना दी कि ‘भारत के लड़ाकू विमान तेजस से अस्त्र मिसाइल का परीक्षण भी पूरी तरह सफल रहा है।’

तेजस की सफलता ने किया देशवासियों की खुशियों को दुगना

23 अगस्त की रात को रक्षा मंत्रालय ने हल्के लडाकू विमान तेजस से अस्त्र मिसाइल (Astra Missile) के सफल परीक्षण का ऐलान किया। अस्त्र मिसाइल बिना दिखाई दिए दुश्मन पर वार करेगी और बिना भनक लगे उसे नेस्तनाबूद कर देगी। ये परीक्षण आने वाले समय में देश के लिए कारगर साबित होगा।

इसकी सफलता से दुश्मन हमारी ओर आँख उठाने की हिमाकत नहीं करेंगे। चंद्रयान 3 की सफलता के बाद आई इस खुशखबरी ने देशवासियों की खुशी को डबल कर दिया है। तेजस से अस्त्र मिसाइल के परीक्षण की ये सफलता सोने पर सुहागे जैसी है। Success Of Tejas

रक्षा मंत्रालय ने दी सफल परीक्षण की जानकारी

रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, “हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एलएसपी-7 ने 23 अगस्त को गोवा के तट पर हवा से हवा में मार करने वाली बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल ‘अस्त्र’ का परीक्षण किया। लगभग 20,000 फीट की ऊंचाई पर विमान से मिसाइल प्रक्षेपण सफलतापूर्वक किया गया। इस परीक्षण के सभी उद्देश्य पूरे कर लिए गए हैं।”

अपने बयान में रक्षा मंत्रालय ने आगे कहा कि “परीक्षण प्रक्षेपण की निगरानी एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA), रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के परीक्षण निदेशक और वैज्ञानिकों के साथ-साथ सेंटर फॉर मिलिट्री एयरवर्थनेस एंड सर्टिफिकेशन (CEMILAC) के अधिकारियों द्वारा की गई थी।”

Success Of Tejas: रक्षा मंत्री ने दी बधाई

तेजस से अस्त्र मिसाइल के परीक्षण की शानदार सफलता पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई दी है। तेजस-एलसीए से मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए एडीए, डीआरडीओ, सीईएमआईएलएसी, डीजी-एक्यूए को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि “इस प्रक्षेपण से तेजस की युद्धक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और आयातित हथियारों पर निर्भरता कम होगी। इसके लिए आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।”

Success Of Tejas

अगली खबर Chandrayaan 3 Landing : चंद्रयान 3 की सफलता पर देश भर में उत्सव का माहौल, लोग मिठाई और आतिशबाज़ी के साथ मना रहे हैं जश्न

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

#successoftejas #tejas #Astra missile #drdo #ministryofdefence

Related Post