Tuesday, 28 January 2025

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2023 के लिए निर्धारित की गई है ये थीम

World Mental Health Day 2023- आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस है।आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में जब लोगों के…

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2023 के लिए निर्धारित की गई है ये थीम

World Mental Health Day 2023- आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस है।आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में जब लोगों के पास खुद के लिए भी वक्त नहीं है, ऐसे में लोग बेहद अकेले पड़ते जा रहे हैं। इस बदलते हुए माहौल में अधिकतर लोगों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसकी मुख्य वजह यह है कि लोग अपनी दुविधा या परेशानियों को किसी के साथ साझा नहीं कर पा रहे। खासतौर से जब से कोरोना ने महामारी ने दस्तक दी उसके बाद से लोगों का अकेलापन और अधिक बढ़ गया है। जिससे मानसिक समस्याओं का और भी अधिक जन्म हुआ है।

मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सबसे खास बात यह है कि शारीरिक स्वास्थ्य पर तो हर कोई ध्यान देता है, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य की तरफ अक्सर लोगों का ध्यान नहीं जाता जो आगे चलकर और भी मुश्किलें पैदा करने लगता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए लोगों के मन में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जगाने के लिए प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर का दिन विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) के रूप में मनाया जाता है।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का इतिहास –

स्वास्थ्य दिवस मनाने की शुरुआत साल 1992 में की गई थी। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इस दिन को मनाने की शुरुआत की गई। संयुक्त राष्ट्र के तत्कालीन महासचिव यूजीन ब्रॉडी ने विश्व भर में लोगों को मानसिक सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए इस दिन को मनाने का सुझाव दिया था।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2023 की थीम –

प्रतिवर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाने के लिए एक थीम निर्धारित की जाती है, जिसके साथ ही यह दिन मनाया जाता है। साल 2023 के लिए जो थीम (World Mental Health Day 2023 Theme) निर्धारित की गई है वो है -” Mental Health Is a Universal Human Right” जिसका शाब्दिक अर्थ है मानसिक स्वास्थ्य एक सार्वभौमिक मानव अधिकार है। इस थीम को निर्धारित करने के पीछे की मुख्य वजह ये है कि आज जब मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, तो इस बदले हुए दौर में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को वैश्विक स्तर पर प्राथमिकता पर रखने की आवश्यकता है।

World Animal Welfare Day 2023 – इस थीम के साथ मनाया जा रहा है विश्व पशु कल्याण दिवस !

Related Post