Thursday, 10 April 2025

National News : भाजपा में 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट का नियम नहीं

 National News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS ) मुख्यालय के हालिया दौरे को लेकर…

National News : भाजपा में 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट का नियम नहीं

 National News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS ) मुख्यालय के हालिया दौरे को लेकर शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने टिप्पणी की थी कि यह उनका “रिटायरमेंट प्लान” हो सकता है। इस पर महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी  में 75 साल की उम्र में राजनीति से रिटायर होने का कोई नियम नहीं है।

रिटायरमेंट का फैसला जनता करेगी, न कि संजय राउत

बावनकुले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजनीतिक भविष्य तय करने का अधिकार जनता के पास है, न कि किसी विपक्षी नेता के पास। उन्होंने संजय राउत के दावों को सिरे से खारिज करते हुए इसे एक राजनीतिक स्टंट करार दिया।

बावनकुले ने आगे कहा, “भाजपा में ऐसा कोई नियम नहीं है जिससे पीएम मोदी को 75 वर्ष की उम्र के बाद रिटायर होना पड़े। यह पूरी तरह से विपक्षी दलों की भ्रांति फैलाने की कोशिश है।” उन्होंने यह भी जोर दिया कि भारत का संविधान भी इस तरह के किसी प्रावधान का समर्थन नहीं करता है।

इतिहास गवाह: कई नेता 75 के बाद भी सक्रिय रहे

बावनकुले ने ऐतिहासिक उदाहरण देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 79 वर्ष की आयु तक इस पद पर बने रहे। इसके अलावा, मोरारजी देसाई 83 वर्ष की उम्र तक और डॉ. मनमोहन सिंह 81 वर्ष की उम्र तक देश का नेतृत्व करते रहे। उन्होंने कहा कि संजय राउत की भाजपा-विरोधी मानसिकता उन्हें इन ऐतिहासिक तथ्यों को देखने से रोक रही है।

प्रधानमंत्री का कार्यकाल जनता तय करती है

बावनकुले ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां प्रधानमंत्री का कार्यकाल किसी विपक्षी नेता के बयान से तय नहीं होता, बल्कि जनता के जनादेश और समर्थन से तय होता है। उन्होंने कहा, “यह देश की जनता है, जो तय करती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितने समय तक देश का नेतृत्व करेंगे, न कि संजय राउत जैसे नेता।”   National News :

 

Sunita Williams : धरती पर लौटते ही सैंडविच खाने की अनोखी वजह

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

Related Post