New Delhi News : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा गुरुवार को लोकसभा में दिए गए उनके बयान को लेकर हड़कंप मच गया है। गडकरी अपने मंत्रालय से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे थे। जवाब के दौरान गडकरी ने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर जमकर रोष जाहिर किया। उन्होंने ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए यह तक कह दिया कि ठीक से काम नहीं किया तो बुलडोजर के नीचे डाल देंगे। उन्होंने सड़क परियोजनाओं में कॉन्ट्रैक्टर्स की लापरवाही को लेकर भी जवाब दिया।
सड़क निर्माण में खामियों से जुड़े सवालों पर दिया जवाब
नितिन गडकरी बृहस्पतिवार को सड़क निर्माण में खामियों से जुड़े सवाल पर ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए उन्हें बुलडोजर के नीचे डाल देने की बात कही। गडकरी लोकसभा में सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि सही काम नहीं करने वाले ठेकेदार को बुलडोजर के नीचे डलवा दिया जाएगा। उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के पूरक प्रश्न के उत्तर में यह भी कहा कि ठेकेदारों को ठोक-पीटकर ठीक कर दिया जाएगा।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की खामियां गिनाई
प्रश्नकाल में आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोस में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की खामियांं गिनाईं थीं। बेनीवाल ने एक्सप्रेस-वे पर लगाए गए ठेकेदारों और अफसरों पर कार्रवाई और जांच रिपोर्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री से जानकारी मांगी थी। बेनीवाल ने इस एक्सप्रेस वे पर 150 से ज्यादा लोगों की मौत होने की बात बताई। उन्होंने बताया कि अकेले दौसा में ही 50 से ज्यादा लोगों की मौतें हुई हैं।
यह तो सच है कि ठेकेदारों के द्वारा निर्माण में की गई खामी का खामियाजा उसपर यात्रा करने वाले भुगत रहे हैं। New Delhi News
कॉन्ट्रैक्टर्स पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है जो सबसे कम समय में बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री ने अपने जवाब में यह स्वीकार किया कि लेयर में फर्क आया है। कुछ जगह पर लेयर जरूर दब गई है, जिसे सुधारा गया है। इसके लिए 4 ठेकेदारों को हमने जिम्मेदार ठहराया और उनको नोटिस देकर कड़ी कार्रवाई करेंगे। जो अधिकारी इससे जुड़े हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा अगर ऐसे खराब काम कॉन्ट्रैक्टर करता है तो वो छह महीने तक कोई टेंडर नहीं भर सकेगा। इससे जुड़े अधिकारियों को नौकरी से सस्पेंड करेंगे।
निर्माण कार्य की समय सीमा को लेकर प्रतिबद्ध
गडकरी ने कहा हम निर्माण कार्य की समय सीमा को लेकर प्रतिबद्ध हैं और तेज नतीजे चाहते हैं। मैं पहले ही सार्वजनिक सभा में कह चुका हूं कि अगर कॉन्ट्रैक्टर काम नहीं करेगा तो उसको बुलडोजर के नीचे डलवा देंगे। इस साल कॉन्ट्रैक्टर को कैसे ब्लैक लिस्ट करवाते हैं ये आप देखियेगा। इनको ठोक पीट कर सीधा कर देंगे। हम गलत कामों को लेकर कोई समझौता नहीं करते हैं।
सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जताई चिंता
गडकरी ने कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद देश में सड़क हादसों की वजह से एक साल के अंदर 1.68 लाख लोगों की मौत हुई है। इन दुर्घटनाओं में मरने वालों में 60 फीसदी युवा थे। लोकसभा में सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते आंकड़ों पर उन्होंने चिंता जताई। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए इसे रोकने के लिए समाज से सहयोग की अपील की। उन्होंने सांसदों से भी इसे रोकने मे सहयोग की अपील की है। New Delhi News