Wednesday, 30 April 2025

Rahul Gandhi : ओबीसी को 42% आरक्षण को मिला राहुल गांधी का समर्थन

Rahul Gandhi : तेलंगाना सरकार ने राज्य में ओबीसी (OBC ) को 42 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है। इस…

Rahul Gandhi : ओबीसी को 42% आरक्षण को मिला राहुल गांधी का समर्थन

Rahul Gandhi : तेलंगाना सरकार ने राज्य में ओबीसी (OBC ) को 42 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है। इस फैसले का कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पुरजोर समर्थन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इसे एक क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि ‘X-Ray’ यानी जातिगत जनगणना से ही पिछड़े और वंचित समुदायों को उनका उचित हक मिल सकता है।

तेलंगाना सरकार का ऐतिहासिक फैसला

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हाल ही में घोषणा की कि राज्य में ओबीसी समुदाय को शिक्षा, रोजगार और राजनीति में समान भागीदारी दिलाने के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा। यह निर्णय जातिगत जनगणना के आधार पर लिया गया है, जिससे ओबीसी समुदाय की वास्तविक संख्या सामने आई।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस घोषणा पर जोर देते हुए कहा कि यह कदम भारतीय स्वतंत्रता के बाद से पिछड़े वर्गों की सबसे महत्वपूर्ण और लंबित मांगों में से एक को पूरा करता है। उन्होंने इसे सामाजिक क्रांति की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

राहुल गांधी का समर्थन और जातिगत जनगणना की वकालत

तेलंगाना सरकार के इस निर्णय की सराहना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राज्य में OBC आरक्षण बढ़ाने के अपने वादे को पूरा कर दिया है। उन्होंने लिखा, “तेलंगाना सरकार ने जातिगत गिनती के आधार पर ओबीसी समुदाय की वास्तविक स्थिति को स्वीकार किया और उनकी समान भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 42% आरक्षण का बिल पारित किया। इससे सामाजिक न्याय की दिशा में एक नया मार्ग प्रशस्त हुआ है और आरक्षण पर लगी 50% की सीमा भी टूटी है।”

राहुल गांधी ने आगे कहा कि जातिगत सर्वेक्षण के डेटा से हर समुदाय के सामाजिक और आर्थिक हालात का विश्लेषण किया जाएगा, जिससे ऐसी नीतियां बनाई जा सकेंगी जो सभी के विकास को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार ने इसके लिए एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समूह भी बनाया है, जो जातिगत जनगणना के आंकड़ों का अध्ययन करेगा।

उन्होंने दोहराया कि “X-Ray यानी जातिगत जनगणना से ही पिछड़े और वंचित समुदायों को उनका उचित हक मिल सकता है। तेलंगाना ने इसकी शुरुआत कर दी है और अब यह पूरे देश के लिए एक जरूरत बन चुकी है। कांग्रेस इस लक्ष्य को पूरा करके रहेगी।”  Rahul Gandhi 

 

EC : EC ने फर्जी मतदाताओं पकड़ने के लिए सॉफ्टवेयर में किया सुधार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post