Saturday, 27 July 2024

77th Independence Day 2023 Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 77वें स्वतंत्रता दिवस की देशवासियों को दी बधाई

77th Independence Day 2023 Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 77वें स्वत्रता दिवस की देशवासियों को बधाई…

77th Independence Day 2023 Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 77वें स्वतंत्रता दिवस की देशवासियों को दी बधाई

77th Independence Day 2023 Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 77वें स्वत्रता दिवस की देशवासियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने 10वी बार लाल किले से तिरंगा फहराया। भाजपा सरकार को 10 साल पूरे होने वाले है।  प्रधानमंत्री ने इस बार 90 मिनट के भाषण मे कई बार परिवारजन का प्रयोग किया। देश की  130 करोड़ की जनता को परिवारजन कहकर संबोधित किया।

77th Independence Day 2023 Updates : खास पगड़ी में नजर आए प्रधानमंत्री मंत्री

77th Independence Day 2023 Updates
77th Independence Day 2023 Updates

इस  बार भी प्रधानमंत्री खास पगड़ी में नजर आए। यह डार्क पीले रंग के साफे से बनी थी। इस पर मल्टी कलर लकीरें थीं। पीएम ने संबोधन के दौरान मणिपुर , रिफॉर्म्स पर बात की। उन्होंने कहा कि भारत अगले पांच वर्षों में शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा। इसके साथ ही अपने 10 साल में किए गए कामों का हिसाब दिया ।उन्होंने भ्रस्टाचार , परिवारवाद और तुष्टिकरण से मुक्ति की अपील की।

77th Independence Day 2023 Updates : 2024 में फिर से लाल किले पर वे ही तिरंगा फहराएंगे- मोदी

पीएम ने लोगों से आशिर्वाद मांगते हुए कहा कि 2047 में देश जब स्वतंत्रता दिवस के 100 साल मनायेगा तब हमारे देश का तिरंगा विकसित देश की पहचान के साथ लहराए। इसके साथ पीएम ने दावा किया कि अगले साल यानी 2024 में वो फिर से लाल किले पर वे ही तिरंगा फहराएंगे। हालाकिं इसका संकेत उन्होंने लोकसभा सत्र के दौरान अविश्वाश प्रस्ताव का जवाब देते हुए ही दे दिया था। यानी भाजपा सरकार ऐसा समझ रही है कि भारत की जनता 2024 में भी नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है।

77th Independence Day 2023 Updates : मणिपुर पर क्या बोले पीएम

77th Independence Day 2023 Updates
77th Independence Day 2023 Updates

पीएम ने अपने 90 मिनट के भाषण में मणिपुर का दो बार जिक्र किया। उन्होंने भाषण के शुरुआत में कहा कि मणिपुर में मां – बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ है। लोगों की जान गई है। पीएम ने आगे कहा कि मणिपुर में कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही है। प्रधानमंत्री इससे पहले केवल दो बार मणिपुर पर बोल चुके है। जोकि संसद का मानूसन सत्र शुरू होने से पहले और विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वाश का प्रस्ताव का जवाब देते हुए। हालाकिं इन दोनों ही बार पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ मिनटों के लिए ही मणिपुर पर बोले थे।

UP NEWS : दिनदहाड़े हो गई लाखों की लूट, लोगों में दहशत का माहौल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

 

 

Related Post