Thursday, 5 December 2024

कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर अभिनेता नकुल मेहता ने ली चुटकी तो फैन्स ने दिया मुहतोड़ जवाब, ट्वीट वायरल

गुरुवार, 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर, मंडी लोकसभा सीट पर सांसद बनी बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ…

कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर अभिनेता नकुल मेहता ने ली चुटकी तो फैन्स ने दिया मुहतोड़ जवाब, ट्वीट वायरल

गुरुवार, 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर, मंडी लोकसभा सीट पर सांसद बनी बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ घटी घटना इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ा था। इस कितना के चलते महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सस्पेंड भी कर दिया गया।

लेकिन इस पूरे मामले में लोगों की अलग-अलग राय सामने आ रही है। ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो कंगना रनौत के साथ घटी इस घटना की निंदा कर रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस पर मजे ले रहे हैं। इसी घटना से जुड़ा एक मामला इस समय सोशल मीडिया पर चर्चाओं में छाया हुआ है। जाने क्या है पूरा मामला –

नकुल मेहता ने ली थप्पड़ कांड पर चुटकी:

एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ हुए हुए हादसे को लेकर उर्फी जावेद बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे अभिनेत्री के सपोर्ट में आगे आए हैं। लेकिन टेलीविजन जगत के जाने माने अभिनेता नकुल मेहता ने थप्पड़ कांड को लेकर चुटकी ली है। जिसकी वजह से वो कंगना रनौत के फैंस के निशाने पर आ गए हैं।

अभिनेता नकुल मेहता ने कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड को लेकर एक ट्वीट किया जो सुर्खियों में छा गया। और इसी ट्वीट की वजह से अभिनेता नकुल मेहता ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं।

दरअसल थप्पड़ कांड पर अभिनेता ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि – “अब कुलविंदर कौर की बायोपिक में लीड रोल कौन अदा करेगा ?”


नकुल मेहता की कंगना रनौत के कई फैंस ने उन्हें मुहतोड़ जवाब दिया है। जहां एक यूजर ने इस पर जवाब देते हुए लिखा कि – “क्या हुआ फेल एक्टर। अब कंगना रनौत के नाम से फेम लेना चाहते हो ? खैर उसे ट्रेलर में वीएफएक्स बहुत अच्छे थे “। वही एक अन्य यूज़र ने नकुल को कॉल करते हुए कमेंट किया है कि -“यह तो नहीं पता कि रोल कौन अदा करेगा, लेकिन उसे बायोपिक में तुम्हें वॉचमैन या सिक्योरिटी गार्ड का भी रोल नहीं मिलने वाला. फ्लॉप टीवी सेलिब्रिटी जिनके पास कोई काम नहीं है वो कंगना रनौत का नाम लेकर अपने परिवार के लिए रोजी-रोटी कमा रहा है।”

वही एक अन्य यूज़र ने नकुल मेहता की पीठ पर जवाब देते हुए लिखा है कि -“हाई @NakulMehta मुझे तुम्हारी ट्वीट पसंद नहीं आई, तो क्या मुझे तुम्हें चोट पहुंचाने की परमिशन है ? क्या तुम्हें इससे खुशी मिलेगी ?”

थप्पड़ कांड नहीं ले रहा थमने का नाम, कंगना के सपोर्ट में आगे आए ये सितारे

Related Post