Bangalore News : बेंगलुरु में 13 फरवरी से शुरू होने जा रहे ‘एयरो इंडिया शो’ (‘Aero India Show’) के दौरान लोगों को हवाई प्रदर्शन और करतब देखने को मिलेंगे।‘एयरो इंडिया’ की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 109 विदेशियों समेत 807 प्रदर्शकों ने येलहंका में वायुसेना स्टेशन पर आयोजित होने वाले ‘एयरो इंडिया शो’(‘Aero India Show’) में भाग लेने की पुष्टि की है।
New Delhi News : करोल बाग में एक बैंक की शाखा में आग लगी
Bangalore News :
रक्षा अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को शो का उद्घाटन करेंगे। शो के दौरान कई लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर प्रदर्शन करेंगे।‘एयरो इंडिया शो’ में एक भारतीय मंडप होगा, जो इस क्षेत्र में भारत के विकास को प्रदर्शित करेगा।भारत का हल्का लड़ाकू विमान तेजस भारतीय मंडप में आकर्षण का केंद्र होगा।शो के दौरान हवाई करतबों के अलावा बैठकें और सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे।