Monday, 17 March 2025

आसनसोल स्टेशन पर उतावली हुई भीड़, पुलिसकर्मियों की फूली सांसे, वीडियो वायरल

Asansol Railway Station : राजधानी दिल्ली में 15 फरवरी को हुई भगदड़ के बाद कई रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़…

आसनसोल स्टेशन पर उतावली हुई भीड़, पुलिसकर्मियों की फूली सांसे, वीडियो वायरल

Asansol Railway Station : राजधानी दिल्ली में 15 फरवरी को हुई भगदड़ के बाद कई रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। बता दें कि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। अब देश के कई अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है, खासकर पश्चिम बंगाल के आसनसोल और बिहार के पटना रेलवे स्टेशनों पर। इन स्टेशनों पर महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें और भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

आसनसोल स्टेशन पर बेकाबू हुई भीड़

दिल्ली भगदड़ हादसे के एक दिन बाद ही आसनसोल रेलवे स्टेशन पर भी अफरा-तफरी मच गई, जहां लोग मुंबई जाने वाली वीकली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि यही ट्रेन प्रयागराज से होकर गुजरती है। ट्रेन को पकड़ने के लिए लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि स्थिति बेकाबू हो गई। हालांकि, डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) ने स्टेशन पर प्रबंधन को ठीक करने के लिए बैरिकेडिंग और अलग-अलग एंट्री पॉइंट्स की व्यवस्था की थी लेकिन फिर भी भीड़ बेकाबू हो गई। आसनसोल स्टेशन पर मची अफरा-तफरी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल

वायरल वीडियो पर लोग प्रशासन की लापरवाही पर तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं। बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर भी हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए लोग उतावले थे। यहां पुलिसकर्मी यात्रियों को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही थी जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। फिलहाल अब तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, 12 घायल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post