Thursday, 19 December 2024

एक सुर में बोला विपक्ष, बजट को बताया-‘कुर्सी बचाओ बजट’

Budget 2024 : मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का मंगलवार को पहला आम बजट (Union Budget 2024) पेश हो गया…

एक सुर में बोला विपक्ष, बजट को बताया-‘कुर्सी बचाओ बजट’

Budget 2024 : मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का मंगलवार को पहला आम बजट (Union Budget 2024) पेश हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इसे संसद पेश कर कई घोषाओं का ऐलान किया है। इस बार के बजट में अलग-अलग सेक्टरों के लिए कई ऐलान किए हैं। वहीं इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार के बजट पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने कहा कि इस बजट में उत्तर प्रदेश के लिए कुछ नहीं है। जो प्रदेश प्रधानमंत्री देता हैं उसके किसानों के लिए क्या प्रावधान किए गए हैं?

अखिलेश यादव ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार के बजट को नाउम्मीदी का पुलिंदा बताते हुए शायराना अंदाज में वार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- ये बजट भी नाउम्मीदगी का ही पुलिंदा है, शुक्र है इंसान इन हालातों में भी जिंदा है। इससे पहले अखिलेश ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि अगर हम उत्तर प्रदेश को ही देख ले तो निवेश की हालत क्या रही होगी? बातें आंकड़ों के हिसाब से बड़ी-बड़ी की जाती है लेकिन, अगर इनके प्रोजेक्ट देख लें तो कोई भी वक्त पर पूरा नहीं हुआ है।” इसी बीच अखिलेश यादव ने बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष योजनाओं पर भी बयान दिया और कहा कि सरकार बचाने के लिए ये अच्छा है।

सपा अध्यक्ष ने यूपी को लेकर उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने कहा कि “अगर सरकार बचानी हो तो अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है। लेकिन उत्तर प्रदेश जो देश को प्रधानमंत्री देता है क्या वहां के किसानों के लिए कोई बड़े फैसले किए गए हैं? किसान की फसल की पैदावार और कीमत के लिए कोई इंतजाम हैं। अखिलेश ने आगे कहा कि जब तक किसान और नौजवानों की पक्की नौकरी का इंतजाम नहीं होगा तब तक जनता को कोई बड़ा लाभ नहीं पहुंचेगा। दस सालों में इन्होंने जो बेरोजगारी बढ़ाई है।

कांग्रेस ने बजट को बताया कॉपी पेस्ट

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार के इस बजट को कॉपी-पेस्ट करार दिया है। उन्होंने दावा किया है कि 2024-25 के बजट में कांग्रेस की घोषणा पत्र का असर है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कांग्रेस न्यायपत्र 2024 का सहारा लेना पड़ा है। पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कुछ प्वाइंटर शेयर किए, जिसमें उन्होंने कांग्रेस घोषणा पत्र से चीजें कॉपी किए जाने की बात कही…

– कांग्रेस के 5 न्याय में सबसे पहला युवा न्याय
पहली नौकरी पक्की: युवा न्याय के तहत हर डिग्री/ डिप्लोमा होल्डर को एक लाख रुपए के स्टाईपेंड

बजट 2024-25 में सिर्फ एक करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप का प्रावधान। इंटर्नशिप के दौरान साठ हजार रुपए का प्रावधान। पवन खेड़ा ने आगे कहा कि मोदी सरकार को आइडिया के लिए कांग्रेस को धन्यवाद देना चाहिए। वहीं टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने मोदी सरकार के बजट को ‘कुर्सी बचाओ बजट’ कहा है।  Budget 2024

बजट पर टिकी रहीं उद्यमियों की निगाहें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post