Corona News : कोरोना अब नहीं है महामारी
राष्ट्रीय ब्यूरो। कोरोना को लेकर देश में बड़ी राहत भरी खबर आ रही है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) के निदेशक…
Sonia Khanna | September 22, 2021 10:38 AM
राष्ट्रीय ब्यूरो।
कोरोना को लेकर देश में बड़ी राहत भरी खबर आ रही है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने तीसरी लहर की आशंका को खारिज करते हुए दावा किया कि अब कोरोना का संक्रमण महामारी नहीं है।
बतादे कि पिछले दो महीने से ज्यादा वक्त से देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार 50 हजार से कम दर्ज किए जा रहे हैँ। साथ ही इससे होने वाली मृत्युदर में भी गिरावट आई है। ऐसे में गुलेरिया ने कहाकि कोरोना अब महामारी नहीं रह गई है। बावजूद अभी लोगों को पूरी तरह टीकाकरण हो जाने तक सावधान रहने की जरूरत है। विशेषकर त्योहारों पर भीड़भाड़ मे जाने से परहेज करना होगा। उन्होंने कहाकि कोरोना का संक्रमण अब 25 से 40 हजार के बीच आ रहा है। अगर लोग सख्ती से कोरोना गाइड लाइन का पालन करें तो इसमें धीरे-धीरे और गिरावट आती जाएगी। गुलेरिया ने कहाकि अब भारत से कोरोना कभी पूरी तरह खत्म नहीं होगा,लेकिन देश मे जिस तरह से टीकाकरण हो रहा है,इसे देखते हुए अब इसका महामारी के रूप में या बड़े पैमाने पर फैलना मुश्किल है। साथ उन्होंने तीसरी लहर की आशंका को भी खारिज करते हुए कहाकि अब वो दिन दूर नहीं जब लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी बन जाएगी और इस बीमारी का असर आम फ्लू या साधारण खांसी,जुकाम तक सीमित हो जाएगा।