Saturday, 7 December 2024

Covid-19 : बेदम हो रहा कोरोना, एक दिन मिले 906 नए मामले, 20 की मौत

नई दिल्ली। अपने देश में कोरोना अब बेदम होने लगा है। भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के कुल…

Covid-19 : बेदम हो रहा कोरोना, एक दिन मिले 906 नए मामले, 20 की मौत

नई दिल्ली। अपने देश में कोरोना अब बेदम होने लगा है। भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के कुल 906 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,84,058 हो गई है। वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 10,179 रह गई है।

Covid-19

IPL-2023 : RCB और SRH में होगी भिड़ंत, कौन किस पर पड़ेगा भारी

देश में अब तक 5,31,814 लोगों की जान गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 से 20 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,814 हो गई है। मृतकों में वे सात लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं। आंकड़ों के अनुसार, भारत में दैनिक संक्रमण दर 0.70 फीसदी, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.90 प्रतिशत दर्ज की गई है।

Covid-19

Karnataka News : सिद्धरमैया होंगे मुख्यमंत्री, शिवकुमार को मिलेगी उप मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी

भारत में अब तक 4,44,42,065 लोग संक्रमण मुक्त

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत हो गई है, जबकि संक्रमितों के कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.79 फीसदी दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,44,42,065 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,94,822 खुराक लगाई जा चुकी है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post