Thursday, 25 April 2024

कई राज्यों में बढ़ रहा डेंगू का खतरा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में प्रतिदिन आ रहे नए केस

नई दिल्ली: मलेरिया, डेंगू और चिकुनगुनिया के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए चिंतित डाक्टरों (Doctors) ने बताया कि…

कई राज्यों में बढ़ रहा डेंगू का खतरा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में प्रतिदिन आ रहे नए केस

नई दिल्ली: मलेरिया, डेंगू और चिकुनगुनिया के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए चिंतित डाक्टरों (Doctors) ने बताया कि कि हाई फीवर के साथ आ रहे मरीजों को कोरोना संक्रमित होने का खतरा अधिक हो जाता है। दरअसल ये मामले जुलाई से नवंबर के बीच में आना शुरु हो जाते हैं जो बढ़कर दिसंबर तक पहुंच सकता है। राजधानी दिल्ली में भी डेंगू (Dengue) के बढ़ते मामलों को ध्यान रखते हुए तमाम अस्पतालों में उचित इंतजाम करवा दिए गए हैं।

दिल्ली (Delhi) में सोमवार के दिन ही इस साल की पहली मौत रिकार्ड हुई है। वहीं जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर में मंगलवार को 6 मामले सामने आ चुके हैं। दूसरी ओर राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना पर लगाम लगने से राहत की सांस लेने वाली अशोक गहलोत सरकार के समक्ष अब डेंगू, मलेरिया और अन्य मौसमी बीमारियों ने मुश्किल खड़ी हो चुकी है। डेंगू के बढ़ते मामलों से चिंतित राज्य सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी भी करवा दी है। उनको आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की नसीहत दी गई है।

राजस्थान (Rajasthan) में डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है। राज्य में तीन नवंबर तक डेंगू मुक्त अभियान शुरू हो चुका है। एक जानकारी के मुताबिक सूबे में अब तक सात हजार से ज्यादा डेंगू पीड़ित मिले हैं। वहीं एक माह में 40 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि, सरकार की तरफ से मरने वालों का कोई अधिकारिक आंकड़ा सार्वजनिक नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक अस्पतालों में बेड की कमी के चलते दौसा, भरतपुर, करौली, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों में बच्चों को जमीन पर लिटाकर उपचार हो रहा है।

यूपी के मुरादाबाद में डेंगू से दो लोगों की हुई मौत

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित नागफनी पुलिस स्टेशन एरिया में दो की मौत डेंगू के काऱण हो गई। इससे पहले 6 दिनों में कुल 333 लोगों के एलिजा टेस्ट हो चुका है जिसमें से 47 डेंगू पाजिटिव मिले हैं। एरिया में एहतियातन छिड़काव जारी है। यहां के डाक्टर ने जानकारी दिया कि, ‘हर दिन डेंगू के सात-आठ मरीजों की पहचान हो जाती है। अक्टूबर में उत्तर प्रदेश में डेंगू के 79 सक्रिय मामले दर्ज हुए हैं।

Related Post