Monday, 7 April 2025

Good News अब एक मिस कॉल से मिलेगा नया गैस कनेक्शन, जानें कैसे

Good News : अगर आप भी हर महीने गैस स‍िलेंडर की बुकिंग करते है तो यह खबर (Good News) आपके…

Good News अब एक मिस कॉल से मिलेगा नया गैस कनेक्शन, जानें कैसे

Good News : अगर आप भी हर महीने गैस स‍िलेंडर की बुकिंग करते है तो यह खबर (Good News) आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। (Good News) यदि आपको नए गैस कनेक्शन की आवश्यकता है तो इसके लिए आपको गैस एजेंसी जाने की कोई जरुरत नहीं है, केवल एक मिस कॉल से आपको गैस कनेक्शन मिल जाएगा।

Good News

जी हां गैस स‍िलेंडर बुक करने के ल‍िए अब कहीं जाने क‍ि जरूरत नहीं है आप आसानी से घर बैठे ही रसोई गैस ​सिलिंडर बुक करा सकते हैं। सरकारी ऑयल कंपनियां ग्राहकों को रसोई गैस रिफिल कराने के लिए एक खास सुविधा दे रही हैं। इण्डेन गैस के ग्राहकों के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करना अब एक मिस्ड कॉल दूर है।

आपको बता दें कि इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है कि अब ग्राहक एक मिस कॉल देकर भी गैस कनेक्शन पा सकते हैं। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड ने मिस कॉल के जरिए कनेक्शन की सुविधा की जानकारी देते हुए बताया था कि नए कनेक्शन के लिए कंपनी की ओर से जारी नंबर 8454955555 पर मिस कॉल करनी होगी। इसके बाद कंपनी उस व्यक्ति से संपर्क करेगी। कंपनी प्रतिनिधि आपसे संपर्क करके आधार और पते के जरिए नया गैस कनेक्शन उपलब्ध कराएगी। इस सुविधा का लाभ कोई भी उठा सकता है।

इसके लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत खास तौर पर होगी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए आप मिस कॉल देकर बिलकुल नया गैस कनेक्शन ले सकते हैं। अगर आपके परिवार में किसी के पास कोई गैस कनेक्शन है और पता एक ही है तो भी आप गैस कनेक्शन ले सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको एक बार गैस एजेंसी जाना होगा और पुराने गैस कनेक्शन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स दिखाकर वैरिफाई कराना होगा। उसके बाद ही आपको उस पते पर गैस कनेक्शन मिल जाएगा।

ऐसे बुक कराएं एलपीजी सिलेंडर
1. अपने रजिस्टर्ड नंबर से 8454955555 पर मिस कॉल दें।
2. भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिये भी एलपीजी सिलेंडर रिफिल करा सकते हैं।
3. इंडियन ऑयल के ऐप या https://cx.indianoil.in के जरिये भी बुकिंग होती है।
4. कस्टमर्स 7588888824 पर वॉट्सऐप मेसेज के जरिये सिलेंडर भरवा सकते हैं।
5. इसके अलावा 7718955555 पर एसएमएस या आईवीआरएस करके भी बुकिंग कर सकते हैं।
6. अमेज़न और पेटीएम के जरिये भी सिलेंडर भरवाया जा सकता है।

Related Post