Items missing from bungalow: छत्तीसगढ़ में कुछ ऐसा हुआ कि लोगों को एकाएक अखिलेश यादव के सरकारी बंगला खाली करने की याद आ गई। हुआ यूं कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को शंकर नगर में सरकारी बंगला आवंटित किया गया था। स्वास्थ्य मंत्री जी जब अपने सरकारी बंगले में पहुंचे, तो उन्हें उसका ही स्वास्थ्य बिगड़ा मिला। बंगले से एसी, सोफा, टेलीविजन, मॉड्यूलर किचन, सजावट का सामान, सोलर लाइट का पिलर और भी अन्य कई कीमती सामान गायब थे।
मंत्री के सरकारी बंगले से कीमती सामान गायब
छत्तीसगढ़ में विष्णु देव सरकार बनने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को एक बंगला आवंटित किया गया था, लेकिन जब वो उस बंगले में पहुंचे तो उसकी हालत देखकर भौंचक्के रह गए। क्योंकि राज्य का स्वास्थ्य सुधारने से पहले स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल को अपने सरकारी आवास के स्वास्थ्य सुधारने की आवश्यकता महसूस हुई।
स्थिति ये थी कि छत पर पंखा टंगा है, लेकिन चल नहीं सकता क्योंकि स्विच बोर्ड ही नहीं हैं। कमरों में लगा टीवी गायब है, बाथरूम की दीवार पर पहले गीजर हुआ करता था, लेकिन अब सिर्फ उसके निशान ही बाकी हैं। बंगले में पानी की सप्लाई भी बंद है क्योंकि टोटी समेत बाथरुम फिटिंग गायब है। परिसर में मंत्री का आवासीय कार्यालय भी है। वहां भी कमरों से एसी, लाइट और टीवी गायब हैं।
Items missing from bungalow
बताया जा रह है कि बंगले और कार्यालय से करीब 8-10 एसी गायब हैं। कमरों में लटकते बिजली और टेलीफोन के तार के साथ-साथ दीवारों पर पड़े निशान को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कमरों में तोड़फोड़ कर सामान निकाला गया है। पहले इस बंगले में भूपेश सरकार के पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया निवासरत थे। कुछ दिन पहले ही पूर्व मंत्री डहरिया ने ये बंगला खाली किया है।
Items missing from bungalow: इस पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल?
छत्तीसगढ़ के नए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने बंगले के बारे में कहा, “बंगले में काफी सारी चीजें पूरी तरह से गायब हैं, वहां एसी गायब है, टेलीफोन गायब है, टीवी गायब है। बाथरूम से आईना तक गायब है, किचन प्लेटफॉर्म, पत्थर मिट्टी, टोंटी, लाइट सब गायब है। ऐसा लग रहा है जैसे मुगलों ने जब भारत पर आक्रमण किया था, तो मंदिरों के रत्न तक निकाल लिए थे, वैसे ही इस सरकारी आवास में चोरी की गई है।”
पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने ये कहा, Items missing from bungalow
इस बारे में राज्य के पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि “बंगले से जितना भी सामान गायब हुआ है, उसकी रिकवरी कराई जाएगी। जरूरत पड़ी तो कुर्की तक कराएंगे। पुलिस में भी इसकी शिकायत की जाएगी। बंगले में काफी तोड़फोड़ की गई है। कार्यालय के सामने लगा सोलर लाइट का खंभा भी गायब है। स्वास्थ्य मंत्री और छत्तीसगढ़ पीडब्ल्यूडी से एनओसी लेने के बाद ही मैंने इस बंगले को छोड़ा है। इसलिए मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं। मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। मंत्री को मुझसे माफी मांगनी चाहिए, मैं मंत्री से इस मामले पर बात करूंगा।”
क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।