Saturday, 21 December 2024

जयपुर अग्निकांड में गई 14 लोगों की जान, 80 घायल, 30 की हालत नाजुक

Jaipur News : राजस्थान की राजधानी जयपुर में जयपुर-अजमेर हाईवे पर बीते दिन भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में…

जयपुर अग्निकांड में गई 14 लोगों की जान,  80 घायल, 30 की हालत नाजुक

Jaipur News : राजस्थान की राजधानी जयपुर में जयपुर-अजमेर हाईवे पर बीते दिन भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एलपीजी टैंकर और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई जिसके बाद भीषण आग लग गई। इस भयानक गैस टैंकर हादसे में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है और 80 लोगों के घायल होने की खबर है। जिनमें से 30 की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं इस खतरनाक हादसे में 35 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए।

एलपीजी टैंकर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत

जानकारी के मुताबिक यह भीषण हादसा शुक्रवार सुबह भांकरोटा इलाके में हुआ, जब एलपीजी टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयंकर थी कि आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, जिससे कई लोग झुलस गए और वाहनों के केवल अवशेष बचे। इस दिल दहला देने वाले हादसे के वीडियोज और फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें लोगों के जहन में खौफ पैदा कर दी है। बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट्स को सुधारने का निर्देश दिया है। जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने हादसे की जांच के लिए छह सदस्यीय समिति गठित की है।

घायलों की हालत गंभीर

कहा जा रहा है कि अस्पतालों में भर्ती घायलों में से 10 से अधिक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इनमें यूसुफ, गोविंद और विजेता सहित कई मरीज वेंटिलेटर पर हैं। घायलों और मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर सुधार कार्य पूरे करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाने की बात कही। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और प्रशासनिक सतर्कता की आवश्यकता को रेखांकित किया है। राज्य सरकार के लिए यह घटना एक गंभीर चेतावनी है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए जाएं। Jaipur News

आज है बड़ा दिन, चेतना मंच का 26वां स्थापना दिवस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post