Site icon चेतना मंच

MP News : सरकार ने 32 बुजुर्गों को हवाई जहाज से शिरडी तीर्थ यात्रा पर भेजा

MP News

Government sent 32 elders on Shirdi pilgrimage by air

इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मंगलवार को 32 बुजुर्गों को इंदौर से हवाई जहाज के जरिये शिरडी की निःशुल्क तीर्थ यात्रा पर रवाना किया। प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

MP News

Political News : राहुल ने किया ट्रक का सफर, सुनी ट्रक चालकों के ‘मन की बात’

आगर-मालवा के 65 से 76 साल के बुजुर्ग तीर्थयात्री

Advertising
Ads by Digiday

अधिकारी ने बताया कि एक नियमित उड़ान के जरिये सरकारी खर्च पर हवाई यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों में आगर-मालवा जिले के 65 से लेकर 76 वर्ष की उम्र वाले वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन तीर्थ यात्रियों की रवानगी से पहले उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित किया और शुभेच्छाएं दीं। चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज से यात्रा करने का पात्र है। पहले हम राज्य के बुजुर्गों को रेल यात्रा के जरिये तीर्थ स्थानों के दर्शन कराते थे। अब हम इन्हें हवाई जहाज से विभिन्न तीर्थ स्थानों के लिए रवाना कर रहे हैं। उन्होंने कमलनाथ की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना कथित रूप से बंद कर दी थी, जिसे भाजपा की मौजूदा राज्य सरकार ने बहाल कर दिया है।

Kanpur News : विधायकी पर आया खतरा, निशाने पर 150 करोड़ की संपत्ति

MP News

देश में पहला राज्य बना मध्य प्रदेश

गौरतलब है कि इस योजना के लाभार्थियों के लिए हवाई यात्रा की सुविधा 21 मई से शुरू की गई थी और इसके तहत राज्य के 32 वरिष्ठ नागरिकों को भोपाल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा पर रवाना किया गया था। अधिकारियों का दावा है कि मध्य प्रदेश, वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा के लिए हवाई यात्रा की निःशुल्क सुविधा देने वाला भारत का पहला राज्य है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version