Thursday, 2 May 2024

Political News : राहुल ने किया ट्रक का सफर, सुनी ट्रक चालकों के ‘मन की बात’

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्रक पर सवार होकर दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर…

Political News : राहुल ने किया ट्रक का सफर, सुनी ट्रक चालकों के ‘मन की बात’

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्रक पर सवार होकर दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर तय किया। पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी ने ट्रक चालकों के ‘मन की बात’ सुनी।

Political News

देश में 90 लाख हैं ट्रक चालक

कांग्रेस ने अपनी टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि जननायक राहुल गांधी जी ट्रक चालकों की समस्या जानने के लिये उनके बीच पहुंचे। राहुल जी ने उनके साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की सड़कों पर करीब 90 लाख ट्रक चालक हैं। इनकी अपनी समस्याएं हैं। इनके ‘मन की बात’ सुनने का काम राहुल जी ने किया। पार्टी के कई नेताओं और पदाधिकारियों ने राहुल गांधी के ट्रक में सवार होकर यात्रा करने का वीडियो साझा किया है।

Noida News : नोएडा के सेक्टर-72 में आरोपी ने पुलिस अधिकारी को हड़काया, Video हुआ Viral

मोहब्बत और अमन के रास्ते पर लौटना चाहता है देश

कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि धीरे-धीरे यह एहसास हो रहा है कि देश मोहब्बत और अमन के रास्ते पर लौटना चाहता है। उन्होंने राहुल गांधी के ट्रक में सफर करने का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट कर कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों से, खिलाड़ियों से, सिविल सेवा की तैयारी कर रहे युवाओं से, किसानों से, डिलीवरी करने वालों से, बस में आम नागरिकों से और अब आधी रात को ट्रक चालकों से आख़िर क्यों मुलाक़ात कर रहे हैं राहुल गांधी? क्योंकि वो इस देश के लोगों की बात सुनना चाहते हैं, उनकी चुनौतियों और परेशानियों को समझना चाहते हैं।

Lucknow Latest News : सीएम योगी ने नव निर्वाचित 7 महापौर से की मुलाकात, बेहतर काम करने के दिए सुझाव

Political News

कोई तो है, जो बेहतर कल के लिए कुर्बानी देने को तैयार

उन्होंने कहा कि उनको ऐसा करते देख एक विश्वास सा झलकता है- कोई तो है जो लोगों के साथ खड़ा है, कोई तो है, जो उनके बेहतर कल के लिए किसी भी तरह की क़ुर्बानी देने को तैयार है, कोई तो है, जो नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा है और धीरे धीरे यह एहसास हो रहा है कि यह देश लौट जाना चाहता है, मोहब्बत और अमन के रास्ते पर। उन्होंने कहा कि धीरे से यह देश आख़िर चल ही पड़ा है राहुल गांधी के साथ। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल चंडीगढ़ से शिमला चले गए, जहां वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ समय बिताएंगे।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post