Bihar News : युवक की पिटाई से मौत के बाद आगजनी, तोड़फोड़, धारा 144 लागू

04 3
Bihar News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 05:36 PM
bookmark

Bihar News: छपरा/पटना। बिहार के सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव में बंधक बनाकर तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई किए जाने के कारण एक युवक की मौत और दो अन्य के जख्मी होने पर हुए उपद्रव, आगजनी और तोड़फोड़ की घटना के मद्देनजर इलाके में तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Bihar News

पुलिस मुख्यालय से सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार सारण के मांझी थाना में वर्तमान स्थिति को देखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बयान के मुताबिक़ वीडियोग्राफर भी रखे गए हैं, जो किसी भी तरह की गड़बड़ी मे संलिप्त लोगों का लगातार वीडियो बनाएंगे। जिले के बाहर से भी अतिरिक्त सुरक्षा बल मंगाया गया है।

हत्या कांड में दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया गया है। दोनों मामलों (हत्या व उपद्रव/उन्माद फैलाना) के दोषियों के फरार रहने की स्थिति में तुरंत उनकी संपत्ति कुर्क करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भड़काऊ एवं भ्रामक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

गांव के मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव और उसके समर्थकों पर दो फरवरी को तीन युवकों अमितेश सिंह, राहुल सिंह और आलोक सिंह को बंधक बना कर उनकी बेरहमी से पिटाई किये जाने का आरोप है, जिसमें से अमितेश की मौत हो गई है जबकि अन्य दो युवकों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के विरोध में रविवार को उक्त गांव में आगजनी और तोड़फोड़ के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त होने की सूचना है।

रामचरितमानस की प्रतियां जलाने वाले दो के खिलाफ लगा रासुका, स्वामी प्रसाद के बयान के बाद बढ़ा विवाद

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Tripura News : शाह और ममता आज रहेंगे राज्य के दौरे पर

Screenshot 2023 02 06 100440
Tripura News: Shah and Mamta will be on state tour today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Feb 2023 03:35 PM
bookmark
Tripura News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दो चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए आज  त्रिपुरा पहुंचेंगे और राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अभियान को गति देने के लिए एक रोड शो में शामिल होंगे। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी। त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को मतदान होगा। मतगणना दो मार्च को होगी।

Tripura News :

  उन्होंने कहा, ‘‘दौरे पर अमित शाह जी दक्षिण त्रिपुरा संतिरबाजार तथा खोवाई में ‘विजय संकल्प’ रैली को संबोधित करेंगे और अगरतला के बनामलीपुर निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे।’’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय मंत्री के दौरे के मद्देनजर पूर्वोत्तर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शाह ने विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान की शुरुआत करते हुए पिछले महीने त्रिपुरा में दो रथ यात्राओं में हिस्सा लिया था। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) भी सोमवार को राज्य में पहुंच रही हैं। उनका मंगलवार को एक रोड शो करने और एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।तृणमूल के राज्य प्रभारी राजीब बनर्जी ने कहा, ‘‘ वह सोमवार शाम को पहुंचेंगी और उदयपुर में त्रिपुरेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। बनर्जी मंगलवार को अगरतला में रोड शो करेंगी और रवींद्र भवन में एक रैली को संबोधित करेंगी।’’ ममता बनर्जी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहेंगे।

Bihar News : आनंद मोहन पर क्यों मेहरबान है नीतीश कुमार ?

अगली खबर पढ़ें

Bihar News : आनंद मोहन पर क्यों मेहरबान है नीतीश कुमार ?

02 5
Bihar News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:25 AM
bookmark

Bihar News : विजय कृष्णा, पटना। बिहार की राजनीति में बाहुबली नेता और जातिगत समीकरण का बड़ा बोलबाला रहा है। कोई भी पार्टी इससे अछूती नहीं है। बात आंनद मोहन की करें तो ये बाहुबली नेता तो हैं ही साथ ही ये क्षत्रिय समाज के बड़े नेता भी माने जाते हैं। हाल के दिनों इनकी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नजदीकी किसी से छिपी नहीं है।

Bihar News

आपको बता दें कि 23 जनवरी को पटना में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि समारोह का आयोजन हुआ था, जिसमें आनंद मोहन के समथकों ने उन्हें रिहा करने की मांग रखी थी। तब बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस ओर इशारा किया था। उन्होंने मंच से इस बात की घोषणा की थी कि आनंद मोहन को रिहा करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने मंच से आनंद मोहन को अपना खास मित्र तक कह डाला था। उन्होंने कहा था कि मित्र को जेल से बाहर निकालने के बिहार सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।

Bihar News

अब तो समझ ही गए होंगे कि सीएम नीतीश कुमार को एक बाहुबली नेता की इतनी जरूरत क्यों है..? इसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल, बिहार में हर राजनीतिक दल जाति को साधने में लगा हुआ है। साथ में बाहुबली नेताओं का तड़का लग जाए तो बात ही कुछ और है।

अभी तक आरजेडी एमवाय समीकरण के भरोसे सत्ता पर काबिज होती रही है तो जेडीयू को लव-कुश का समर्थन मिलता रहा है, वहीं बीजेपी अगड़ों की पार्टी मानी जाती रही है लेकिन हाल के चुनावों मिली हार जीत को देखते हुए सभी पार्टी जातिगत समीकरण के दायरे को बढ़ाना चाहती है। इसी क्रम में नीतीश कुमार की नज़र राजपूत वोटबैंक पर है।

[caption id="attachment_65077" align="alignnone" width="750"]Bihar News Bihar News[/caption]

बहरहाल, बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन फिलहाल 15 दिनों के पेरोल पर जेल से बाहर आए हैं। आनंद मोहन रविवार को जेल से रिहा हुए हैं। इस बार मौका उनकी बेटी सुरभि आनंद की शादी का है, 15 फरवरी को सुरभि आनंद की शादी है। जेल से रिहाई के बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है।

[caption id="attachment_65078" align="alignnone" width="750"]Bihar News Bihar News[/caption]

आपको बता दें कि डीएम जी कृष्णय्या हत्याकांड में उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, जोकि 17 जुलाई 2022 को समाप्त हो गई थी, लेकिन बिहार सरकार ने उन्हें रिहा नहीं किया था। आपको बता दें कि आनंद मोहन उम्रकैद की अपनी 14 साल की सजा काट चुके हैं। इससे पहले उन्हें नवंबर 2022 में बेटी की सगाई के वक्त पेरोल मिली थी। सगाई के कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए थे। तब ही से कयास लगाए जा रहे थे कि आनंद मोहन की रिहाई जल्द सम्भव हो सकती है। अब फिर बेटी की शादी में उन्हें 15 दिनों का पेरोल मिला है। अब देखना होगा कि बिहार सरकार उन्हें जेल से पूर्ण रूप से कब आजाद करती है...? बहरहाल राजनीति में इसके कई मायने लगाए जा रहे हैं।

Greater Noida : दुर्ग पुलिस ने पकड़ा दस करोड़ से अधिक के सट्टे का कारोबार, स्थानीय पुलिस को नहीं लगी भनक

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।