Sunday, 19 May 2024

Greater Noida : दुर्ग पुलिस ने पकड़ा दस करोड़ से अधिक के सट्टे का कारोबार, स्थानीय पुलिस को नहीं लगी भनक

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा की एलस्टोनिया सोसायटी में चल रहे सट्टे के कारोबार की स्थानीय पुलिस को भले ही…

Greater Noida : दुर्ग पुलिस ने पकड़ा दस करोड़ से अधिक के सट्टे का कारोबार, स्थानीय पुलिस को नहीं लगी भनक

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा की एलस्टोनिया सोसायटी में चल रहे सट्टे के कारोबार की स्थानीय पुलिस को भले ही भनक तक न हो, लेकिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की पुलिस ने यहां छापेमारी कर सट्टे के एक बड़े कारोबार का भंडाफोड किया है। पुलिस ने यहां पर छापेमारी करके 9 युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 3 लैपटॉप, 15 मोबाइल बरामद किए है। करीब 10 करोड रुपये का आनलाइन ट्रांजेक्शन भी पुलिस को मिला है।

Greater Noida

आपको बता दें कि इन दिनों आफलाइन सट्टे का कारोबार भले ही कम हो गया हो, लेकिन यह अब हाइटेक हो चुका है और आनलाइन का रूप ले चुका है। ग्रेटर नोएडा के कई हिस्सों में इसके संचालन की संभावना जताई जा रही है। रविवार की आधी रात के बाद छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने थाना सूरजपुर क्षेत्रांतर्गत एलस्टोनिया सोसायटी के एक फ्लैट में छापेमारी की और यहां से किए जा रहे आनलाइन सट्टे के कारोबार का भंडाफोड़ किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग पुलिस को काफी समय से आनलाइन सट्टा कारोबारियों की शिकायत मिल रही थी। बताया जाता है कि दुर्ग में कुछ लोगों ने इसकी शिकायत भी वहां की स्थानीय पुलिस से की थी। मिली शिकायतों की जांच करने पर पता चला कि आनलाइन सट्टे का कारोबार ग्रेटर नोएडा से किया जा रहा है। जिसके बाद देर रात पुलिस ने एलस्टोनिया सोसायटी में छापेमारी की तो वहां पर पुलिस को 9 युवक आनलाइन सट्टा कारोबार का संचालन करते हुए मिले, पुलिस ने सभी को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इनके कब्जे से 9 लैपटॉप और 15 मोबाइल बरामद किए हैं। इसके अलावा इस दौरान 10 करोड़ रुपये की ट्रांजक्शन का भंडाफोड़ भी दुर्ग पुलिस ने किया।

खास बात यह है कि ग्रेटर नोएडा की स्थानीय पुलिस को इसकी कानोकान खबर तक नहीं हुई और दुर्ग पुलिस अपना काम करके चली गई।

Haryana News अंबाला में एंटी-टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के कार्यालय में तोड़फोड़

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post