अयोध्या मस्जिद का शिलान्यास भी करें पीएम मोदी, मुस्लिम समुदाय की अपील

PM Modi
अयोध्या मस्जिद का शिलान्यास
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Oct 2023 11:13 PM
bookmark
अयोध्या मस्जिद का शिलान्यास: अयोध्या में राम मंदिर का काम ज़ोर-शोर से जारी है। उम्मीद की जा रही है कि ये जनवरी 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा। राम मंदिर के उद्घाटन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचेंगे। ऐसे में अयोध्या के मुसलमान समुदाय ने उनके सामने एक मांग रखी है। मुस्लिम समुदाय के कई नेताओं ने पीएम से अपील की है, कि जब पीएम मोदी राम मंदिर के लिए उद्घाटन के लिए अयोध्या आएं, तो साथ में अयोध्या मस्जिद का शिलान्यास भी करें।

हमास-इज़राइल युद्ध 19वें दिन भी जारी, युद्ध विराम के प्रयास हुए तेज

मुस्लिम समुदाय की मांग पीएम करें अयोध्या मस्जिद का शिलान्यास

अयोध्या के कई वरिष्ठ मुस्लिम नेताओं ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में मस्जिद की नींव भी रखें। इंडियन मुस्लिम लीग के अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल अंसारी ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री शुभ अवसर पर अयोध्या आ रहे हैं। हमारी उनसे इल्तिजा है कि वे मस्जिद का काम भी शुरू कर दें। ये हमारी दिली इच्छा है।" इंडियन मुस्लिम लीग के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नजमुल हसन गनी ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा, "सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जो मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ जमीन दी गई है, उस पर मस्जिद बनेगी। हमारा कहना है कि प्रधानमंत्री मंदिर के उद्घाटन के लिए अयोध्या आ रहे हैं, तो वे जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी और ऑल इंडिया इमाम संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर इलियासी को अपने साथ लेते आएं और धन्नीपुर मस्जिद की भी बुनियाद रखें।"

अयोध्या मस्जिद का शिलान्यास: ताजमहल जैसी भव्य हो मस्जिद

मुफ्ती अब्दुल्लाह बादशाह खान ने इस मस्जिद को भव्य मस्जिद बनाने की मांग करते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री पूरे हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री हैं, यहां रहने वाले सभी लोगों के प्रधान हैं। वे अयोध्या में हिंदुओं के मंदिर का उद्घाटन करने आ रहे हैं। उन्होंने इसका शिलान्यास भी किया था।" मुफ्ती अब्दुल्लाह बादशाह खान ने आगे कहा "इसी तरह सुप्रीम कोर्ट ने धन्नीपुर में मस्जिद के लिए जो जगह दी है, वे यहां आएं और मस्जिद का शिलान्यास करें। यहां ऐसी मस्जिद बनाई जाए जिसे पूरी दुनिया में पहचाना जाए। जैसे ताजमहल को दुनियाभर में जाना जाता है, ये मस्जिद उससे भी ज्यादा नाम कमाए।"

अगली खबर

इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी, विश्व कप से बाहर होने की कगार पर गत विजेता इंग्लैंड

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube
अगली खबर पढ़ें

NCRT की किताब में INDIA की जगह लिखा जाएगा भारत

15 16
NCRT Book
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 09:14 AM
bookmark
NCRT Book : नई दिल्ली : देशभर के स्कूलों में पढ़ाई जा रही एनसीआरटी (NCRT) की किताबों से जल्द ही इंडिया नाम को बदलकर भारत किया जाएगा। एनसीआरटी पैनल ने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया है। बता दें कि विपक्षी पार्टियों द्वारा 2024 में चुनाव लड़ने के लिए जो गठबंधन बनाया गया है उसे I.N.D.I.A. नाम दिया गया है। वहीं पिछले दिनों देश की नई संसद के उदघाटन मौके पर जो निमंत्रण पत्र बांटे गए थे उसमें भी इंडिया की जगह भारत लिखा गया था।

NCRT Book

देशभर के स्कूलों में एनसीआरटी की किताबों से जल्द ही इंडिया नाम गायब हो जाएगा। इंडिया की जगह अब किताबों में भारत लिखा जाएगा। केन्द्र की मोदी सरकार ने इस मुददे पर एनसीआरटी का एक पैनल बनाया था जिसने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। भाजपा नेताओं का कहना है कि इंडिया शब्द गुलामी का प्रतीक है। इसलिए इसे बदला जाना चाहिए। एनसीईआरटी पैनल के सदस्यों में से एक सीआई इसाक ने कहा कि एनसीईआरटी किताबों के अगले सेट में इंडिया का नाम बदलकर भारत कर दिया जाएगा। कुछ माह पहले यह प्रस्ताव दिया गया था, जो कि अब स्वीकार कर लिया गया है। समिति ने पाठ्यपुस्तकों में "हिंदू विक्ट्रीज" को उजागर करने की भी सिफारिश की है। समिति ने पाठ्यपुस्तकों में 'एंशि‍एंट हिस्ट्री' के स्थान पर 'क्लासिकल हिस्ट्री' को शामिल करने की सिफारिश की। इतिहास को अब प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक में विभाजित नहीं किया जाएगा, क्योंकि इससे पता चलता है कि भारत एक पुराना और ब्रिटिश साम्राज्यवाद से अनजान राष्ट्र है। सभी विषयों के पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान प्रणाली (IKS) यानी इंडियन नॉलेज सिस्टम की शुरूआत भी इस नये बदलाव का हिस्सा है। आपको बता दें कि यह समिति उन 25 समितियों में से एक है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पाठ्यक्रम को बदलने के लिए केंद्रीय स्तर पर एनसीईआरटी के साथ काम कर रही है।

देश का सबसे आधुनिक शहर बसेगा न्यू नोएडा के नाम से

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

मुसीबत में छोटे कारोबारियों की मदद करेगा Google Pay, मिनटों में मिलेगा लोन

05 14
Google Pay Loan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:32 PM
bookmark

Google Pay Loan : विश्व की नंबर वन इंटरनेट कंपनी गूगल इंडिया के छोटे कारोबारियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा। यदि किसी छोटे कारोबारी को कारोबार में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो गूगल तुरंत ही उसकी इस समस्या का निदान कर देगा और कारोबारी के खाते में रुपया आ जाएगा। दरअसल, गूगल इंडिया की ओर से भारत में संचालित गूगल पे Google Pay ने छोटे कारोबारियों के लिए लोन की सुविधा लांच की है। इस सुविधा के तहत कुछ स्टेप्स पूरे करने के तुरंत बाद आपके खाते में पैसा आ जाएगा।

Google Pay Loan

गूगल पे एप्लिकेशन (Google Pay App) के जरिए छोटे कारोबारी 15 हजार से एक लाख रुपये तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। लोन को चुकाने के लिए गूगल पे द्वारा एक साल तक का समय दिया जाएगा। दरअसल, छोटे कारोबारियों को लोन की सुविधा मुहैया कराने के लिए गूगल पे ने DMI Finance के साथ पार्टनरशिप की है।

कैसे मिलेगा गूगल पे से लोन

गूगल पे से लोन लेने के लिए व्यक्ति का खुद का कारोबार होना जरुरी है। कारोबारी के मोबाइल में गूगल पे एप्लिकेशन का होना भी बेहद जरुरी है। लोन लेने के लिए सबसे पहले आपका गूगल पे फॉर बिजनेस ऐप पर अकाउंट होना चाहिए।

सबसे पहले अपना Google Pay for Business ऐप खोलें।

इसके बाद Loans सेक्शन में जाएं और Offers टैब पर क्लिक करें।

वहां पर आपको जितना लोन चाहिए, उसे सेलेक्ट कर के Get started पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आप लेंडिंग पार्टनर की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।

इसके बाद अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करें। वहां आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स भी देनी होंगी। साथ ही लोन अमाउंट तय करना होगा और बताना होगा कि लोन कितनी अवधि के लिए लिया जा रहा है।

इसके बाद आपको अपने फाइनल लोन ऑफर को रिव्यू करना होगा और लोन एग्रीमेंट को e-sign करना होगा।

इन स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपको कुछ KYC दस्तावेज जमा करने होंगे, जिससे आपका वेरिफेकेशन होगा।

इसके बाद EMI भुगतान के लिए आपको Setup eMandate या Setup NACH पर क्लिक करना होगा।

अगले स्टेप में आपको अपनी लोन एप्लिकेशन को सबमिट करना होगा और लोन आपको मिल जाएगा। आप अपने ऐप के My Loan सेक्शन में अपने लोन को ट्रैक कर सकते हैं।

गूगल पे के वाइस-प्रेसिडेंट अंबरीश केनगहे Ambarish Kenghe ने बताया कि पिछले 12 महीनों में 167 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू यूपीआई के जरिए प्रोसेस हो चुकी है। अब तक गूगल पे की तरफ से जितना भी लोन दिया गया है, उसमें से करीब आधा ऐसे लोगों को दिया गया है, जिनकी मंथली इनकम 30 हजार रुपये से कम है। इनमें से अधिकतर लोग टीयर-2 शहर या उससे भी नीचे की कैटेगरी के शहरों से हैं।

नोएडा में दो लाख बैंक खातों में फंसे हैं 10 हजार करोड़ रुपये, लेनदेन है जीरो

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।