Google Pay Loan : विश्व की नंबर वन इंटरनेट कंपनी गूगल इंडिया के छोटे कारोबारियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा। यदि किसी छोटे कारोबारी को कारोबार में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो गूगल तुरंत ही उसकी इस समस्या का निदान कर देगा और कारोबारी के खाते में रुपया आ जाएगा। दरअसल, गूगल इंडिया की ओर से भारत में संचालित गूगल पे Google Pay ने छोटे कारोबारियों के लिए लोन की सुविधा लांच की है। इस सुविधा के तहत कुछ स्टेप्स पूरे करने के तुरंत बाद आपके खाते में पैसा आ जाएगा।
Google Pay Loan
गूगल पे एप्लिकेशन (Google Pay App) के जरिए छोटे कारोबारी 15 हजार से एक लाख रुपये तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। लोन को चुकाने के लिए गूगल पे द्वारा एक साल तक का समय दिया जाएगा। दरअसल, छोटे कारोबारियों को लोन की सुविधा मुहैया कराने के लिए गूगल पे ने DMI Finance के साथ पार्टनरशिप की है।
कैसे मिलेगा गूगल पे से लोन
गूगल पे से लोन लेने के लिए व्यक्ति का खुद का कारोबार होना जरुरी है। कारोबारी के मोबाइल में गूगल पे एप्लिकेशन का होना भी बेहद जरुरी है। लोन लेने के लिए सबसे पहले आपका गूगल पे फॉर बिजनेस ऐप पर अकाउंट होना चाहिए।
सबसे पहले अपना Google Pay for Business ऐप खोलें।
इसके बाद Loans सेक्शन में जाएं और Offers टैब पर क्लिक करें।
वहां पर आपको जितना लोन चाहिए, उसे सेलेक्ट कर के Get started पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आप लेंडिंग पार्टनर की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
इसके बाद अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करें। वहां आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स भी देनी होंगी। साथ ही लोन अमाउंट तय करना होगा और बताना होगा कि लोन कितनी अवधि के लिए लिया जा रहा है।
इसके बाद आपको अपने फाइनल लोन ऑफर को रिव्यू करना होगा और लोन एग्रीमेंट को e-sign करना होगा।
इन स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपको कुछ KYC दस्तावेज जमा करने होंगे, जिससे आपका वेरिफेकेशन होगा।
इसके बाद EMI भुगतान के लिए आपको Setup eMandate या Setup NACH पर क्लिक करना होगा।
अगले स्टेप में आपको अपनी लोन एप्लिकेशन को सबमिट करना होगा और लोन आपको मिल जाएगा। आप अपने ऐप के My Loan सेक्शन में अपने लोन को ट्रैक कर सकते हैं।
गूगल पे के वाइस-प्रेसिडेंट अंबरीश केनगहे Ambarish Kenghe ने बताया कि पिछले 12 महीनों में 167 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू यूपीआई के जरिए प्रोसेस हो चुकी है। अब तक गूगल पे की तरफ से जितना भी लोन दिया गया है, उसमें से करीब आधा ऐसे लोगों को दिया गया है, जिनकी मंथली इनकम 30 हजार रुपये से कम है। इनमें से अधिकतर लोग टीयर-2 शहर या उससे भी नीचे की कैटेगरी के शहरों से हैं।
नोएडा में दो लाख बैंक खातों में फंसे हैं 10 हजार करोड़ रुपये, लेनदेन है जीरो
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।