Google ने नहीं किया जुर्माने का भुगतान, सीसीआई ने जारी किया नोटिस

33 14
Google News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:58 AM
bookmark
Google News: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने निर्धारित समय के भीतर गूगल द्वारा जुर्माने का भुगतान करने में विफल रहने पर उसे मांग नोटिस जारी किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Google News

दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी ने अनुचित व्यापार व्यवहार के मामले में सीसीआई के आदेश के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) में अपील की है। न्यायाधिकरण ने अभी मामले में सुनवाई नहीं की है। सीसीआई ने अक्टूबर में गूगल पर एकाधिकार की स्थिति का फायदा उठाने के लिए कुल 2,274.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। ये जुर्माना दो अलग-अलग मामलों - एंड्रॉयड मोबाइल प्रणाली और प्ले स्टोर नीतियों के संबंध में लगाया गया था। सूत्रों ने कहा कि सीसीआई ने दो मामलों में गूगल पर लगाए गए जुर्माने का भुगतान नहीं करने पर कंपनी को मांग नोटिस जारी किया है। नियामक ने 20 अक्टूबर और 25 अक्टूबर के आदेश में यह जुर्माना 60 दिनों के भीतर चुकाने का निर्देश दिया था। चूंकि गूगल ने अभी तक जुर्माने का भुगतान नहीं किया है, इसलिए सीसीआई ने मांग नोटिस जारी किया है। प्रतिस्पर्धा कानून के अनुसार, संबंधित पक्ष को मांग नोटिस मिलने के 30 दिनों के भीतर जुर्माने का भुगतान करना होता है, जिसमें विफल रहने पर नियामक वसूली के लिए अपनी शक्तियों का उपयोग कर सकता है। गूगल के मुताबिक दोनों मामलों में अपील दायर की गई है। पिछले हफ्ते गूगल के प्रवक्ता ने कहा था कि कंपनी एनसीएलएटी में अपनी बात रखेंगी।

UP News : रहस्यमय परिस्थिति में महिला समेत दो बच्चों की मौत; पति अस्पताल में भर्ती

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Big news for airplane : कम दृश्यता से गुवाहाटी हवाई अड्डा पर विमान सेवा प्रभावित

Capture12 5
Big news for airplane
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:34 PM
bookmark
Big news for airplane : गुवाहाटी। स्थानीय लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एलजीबीआई) पर कम दृश्यता के कारण बुधवार को विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ, जिससे यात्री टर्मिनल पर भीड़ इकट्ठा हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Big news for airplane

उन्होंने बताया कि अडानी समूह के नियंत्रण वाले हवाई अड्डे ने एक परामर्श जारी कर यात्रियों को हवाई अड्डा पहुंचने से पहले संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क कर उड़ान के प्रस्थान समय के बारे में पता लगाने की सलाह दी। एलजीबीआई हवाई अड्डे ने अपने यात्री परामर्श में कहा, खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण गुवाहाटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें मामूली रूप से प्रभावित हुई हैं। हवाई अड्डे के एक सूत्र ने बताया कि अभी तक कोई उड़ान रद्द नहीं की गई है। सूत्र ने कहा, मंगलवार को कोहरे के चलते सात विमानों ने देरी से उड़ान भरी। इस कारण दोपहर में व्यस्त समय में यात्री टर्मिनल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूत्र के अनुसार, मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच टर्मिनल पर 2,196 यात्री इकट्ठा हो गए थे, जबकि इसकी क्षमता 450 यात्रियों के करीब है। गुवाहाटी में वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) को नियंत्रित करने वाले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने कहा कि विमानों के उतरने के लिए हवाई अड्डे पर आवश्यक न्यूनतम दृश्यता 1,300 मीटर, जबकि उड़ान भरने के लिए 300-350 मीटर है।

Dead bodies : रूसी सांसद की मौत गिरने पर लगे अंदरूनी चोट से हुई: पुलिस

अगली खबर पढ़ें

Political News : मैं कभी नहीं कहती कि तुम लोधी हो, भाजपा को वोट दो : उमा भारती

Uma bharti
I never say that you are Lodhi, vote for BJP: Uma Bharti
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Dec 2022 11:24 PM
bookmark
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने लोधी समुदाय के लोगों से कहा कि ‘मैं कभी नहीं कहती हूं कि तुम लोधी हो, तुम भाजपा को वोट दो’, बल्कि हमेशा कहती हूं कि ‘आप अपना हित देखो।’ मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लोधी समुदाय से हैं, जो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में आता है।

Jammu News : सुरक्षा दें कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को, नहीं तो जम्मू भेजें:रसूल

Political News

उमा भारती ने यह बात भोपाल में 25 दिसंबर को लोधी समुदाय के विवाह योग्य युवक-युवतियों के सम्मेलन में कहा। हालांकि, उनकी इस टिप्पणी का कथित वीडियो क्लिप मंगलवार शाम को सामने आया। इस वीडियो में भारती को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मैं अपनी पार्टी के मंच पर आऊंगी। मैं लोगों का वोट मागूंगी। मैं कभी नहीं कहती हूं कि तुम लोध (यानी लोधी) हो, तुम भाजपा को वोट करो। नहीं, मैं तो सबको कहती हूं कि आप भाजपा को वोट करो, क्योंकि मैं तो अपनी पार्टी की निष्ठावान सिपाही हूं।’ उन्होंने कहा कि मैं आपसे थोड़ी अपेक्षा करूंगी कि आप पार्टी के निष्ठावान सिपाही होंगे। नहीं, आपको अपने आसपास का हित देखना है क्योंकि अगर आप पार्टी के कार्यकर्ता नहीं हैं और अगर आप पार्टी के मतदाता नहीं हैं, तो आपको सारी चीजों को देख कर ही अपने बारे में फैसला करना है। उमा भारती ने कहा कि मैं यह मान कर चली हूं कि प्यार के बंधन में हम बंधे हुए हैं, लेकिन राजनीतिक बंधन से आप मेरी तरफ से पूरी तरह से आजाद हैं।

Political News

प्रदेश कांग्रेस ने उमा भारती के संबोधन का एक वीडियो टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘लोधी समाज के लिये बड़ा संदेश: भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लोधी समाज को संकेत दिया है कि अब भाजपा को वोट देने की ज़रूरत नहीं है। मध्य प्रदेश बचाने के महाअभियान में उमा भारती जी का स्वागत है। 'मध्य प्रदेश मांगे कमलनाथ।’ मध्य प्रदेश में कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि भारती भाजपा में अपने सिकुड़ते राजनीतिक आधार को फिर से स्थापित करने की कोशिश कर रही हैं।

Maharashtra : सीबीआई ने जारी किया पूर्व मंत्री अनिल देशमुख की रिहाई का आदेश

वहीं, भाजपा शासित मध्य प्रदेश में पार्टी के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस अकारण ही उत्साहित है। उन्होंने कहा कि उमा भारती एक संत हैं और इस तरह की बातें बोलती हैं। वह भगवान राम और भाजपा के प्रति समर्पित और वफादार हैं। कांग्रेस अनावश्यक रूप से खुशी व्यक्त कर रही है। भारती ने अभी तक इस कथित वीडियो पर कोई टिप्पणी नहीं की है।