Madhya Pradesh: अनियंत्रित ट्रक ने 5 लोगों को कुचला, 11 लोग घायल

27 2
Madhya Pradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 03:12 PM
bookmark

Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में रविवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। शाम के वक्त रतलाम जिले के सातरुंडा माता मंदिर के पास एक ट्रक का टायर फटने के बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर चल रहे राहगीरों और बाइक सवार लोगों को कुचल दिया. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

Madhya Pradesh

घटना रतलाम से 27 किलोमीटर दूर फोरलेन पर सातरुंडा चौराहे की है। रतलाम से धार की ओर एक ट्रक तेज गति से जा रहा था। इस ट्रक का पिछला पहिया फट गया, जिसके बाद यह ट्रक डिवाइडर को क्रॉस कर चौराहे पर बस का इंतजार कर रहे 15 से ज्यादा यात्रियों पर चढ़ गया।

अधिकांश लोग मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घरों की ओर बदनावर लौट रहे थे और चौराहे पर खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे कि तभी बस तो नहीं आई लेकिन बस के पहले मौत आ गई। मृतको में एक महिला भी शामिल है। घायलों के अनुसार ट्रक की स्पीड बहुत ज्यादा थी और एक ट्रक मवेशियों से भरा हुआ था। वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

घायलों का रतलाम के सरकारी अस्पताल में ईलाज जारी है, जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी भी मौके पर सातरुंडा पहुंचे उन्होंने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली है। कलेक्टर एसपी ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल भी जाना और उनके समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के मुताबिक मृतकों और घायलों को शासन के निर्देशों के अनुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में गैर जरूरी निर्माण कार्य पर रोक

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Gujarat Chunav: मतदान से पहले अपनी मां से मिलने पहुंचे पीएम मोदी

25 2
Gujarat Chunav 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 02:09 PM
bookmark
Gujarat Chunav 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण का मतदान सोमवार 5 दिसंबर को होना है। मतदान की तैयारियां सभी पूरी हो चुकी हैं। पोलिंग पार्टियां भी अपने अपने बूथ पर पहुंच चुकी है। सुबह होते ही मतदान की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। इस बीच मतदान से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपनी मां हीराबेन से मिलने के लिए मिलने पहुंचे।

Gujarat Chunav 2022

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन से मिलने के लिए गुजरात के गांधीनगर पहुंचे है। गुजरात भाजपा ने पीएम मोदी और हीराबेन से मिलने की फोटो जारी की हैं। इन फोटोज में पीएम मोदी मां हीराबेन से से आशीर्वाद लेते हुए दिख रहे हैं। वह सोफे पर बैठ उनसे चाय पीते दिख रहे हैं. एक तस्वीर में पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए दिख रहे हैं। ये फोटो गुजरात भाजपा के ट्विटर हैंडल से भी जारी की गई हैं। इन फोटो की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। भाजपा समर्थक पीएम मोदी की तस्वीरों की तारीफ कर रहे हैं। https://twitter.com/BJP4Gujarat/status/1599383188388081664?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1599383188388081664%7Ctwgr%5E454decf3ba15074d54544e7e42ce9cc61a6dd7fd%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Fgujarat%2Fpm-narendra-modi-meets-his-mother-heeraben-in-gandhinagar-5780897%2F आपको बता दें कि एक दिसंबर को गुजरात में पहले चरण का मतदान हुआ था। 89 सीटों पर वोटिंग हुई थी। अब पांच दिसंबर को बाकी सीटों पर वोटिंग होनी है। गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं। भाजपा गुजरात में पिछले 27 साल से सत्ता में है।

Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में गैर जरूरी निर्माण कार्य पर रोक

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Himachal News: आदिवासी बहुल किन्नौर जिले में ड्रोन से होगी सेब की ढुलाई

23 3
Himachal News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:11 AM
bookmark

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के आदिवासी बहुल किन्नौर जिले के दूर-दराज और दुर्गम इलाकों में सेब उत्पादक एक नयी क्रांति की ओर बढ़ रहे हैं क्योंकि ड्रोन तकनीक के जरिए सेब का परिवहन जल्द ही एक हकीकत बन जाएगा।

Himachal News

किन्नौर जिले के निचार प्रखंड के रोहन कांडा गांव में 20 किलोग्राम सेब के बक्सों के परिवहन का सफल परीक्षण किया गया और स्काईयर के सहयोग से वेग्रो सेब खरीद एजेंसी द्वारा छह मिनट में बक्सों को करीब 12 किलोमीटर की दूरी तय कर एक बाग से मुख्य सड़क तक पहुंचाया गया।

व्यवहार्यता, बैटरी और रोटेशन समय की जांच करने और नवंबर में एक रोटेशन में उठाए गए भार का आकलन करने के लिए सेब के बक्से को उठाने का परीक्षण किया गया था और अब लागत पहलू पर काम किया जा रहा है। वेग्रो के प्रभारी दिनेश नेगी ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य सेब उत्पादकों के लिए परिवहन को किफायती बनाने के मकसद से एक बार में लगभग 200 किलोग्राम भार उठाने का है और हमें उम्मीद है कि उपयोगी मॉडल अगले सीजन तक लागू हो जाएगा।’’

किन्नौर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि वित्तीय व्यवहार्यता को चाक-चौबंद किया जा रहा है और प्रशासन कंपनी को लाइसेंस तथा अन्य आवश्यकताओं को प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करेगा, लेकिन सौदा निजी कंपनी और बागवानों के बीच होना है।

निचार से एक सेब उत्पादक मनोज मेहता ने कहा, ‘‘किन्नौर के निचार ब्लॉक में रोहन कांडा और छोटा कांडा के गांवों से कोई सड़क संपर्क नहीं है और सेब के बक्से को पैदल ले जाया जाता है और एक यात्रा में अधिकतम तीन बक्से (90 किलोग्राम) सड़क पर लाए जाते हैं। पहाड़ी इलाके के कारण एक चक्कर लगाने में चार घंटे से अधिक का समय लगता है और एक कुली एक दिन में अधिकतम तीन चक्कर लगा सकता है।’’ उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में समय लगता है जिससे फलों की ताजगी से समझौता करना पड़ता है और श्रम की कमी एक और समस्या है।

ग्राम पंचायत निचार के उप प्रधान जगदेव ने कहा कि सफल परीक्षण ने विशेष रूप से शुरुआती हिमपात के समय में सुरक्षित परिवहन की उम्मीद जगाई है और कीमतें तय करने के लिए निजी कंपनी के साथ बातचीत चल रही है तथा लागत कम करने के लिए एक बार में 200 किलोग्राम सेब के बक्सों का परिवहन करने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि इस कदम से समय की बचत के अलावा परिवहन लागत कम करने में मदद मिलेगी क्योंकि सेब को पहाड़ी इलाकों से ट्रकों में लदान के लिए मुख्य सड़क पर लाना महंगा, काफी समय लेने वाला और कठिन काम है क्योंकि ये बाग सड़कों से जुड़े नहीं हैं।

जिले में 10,924 हेक्टेयर में सेब उगाया जाता है। किन्नौर के निचले इलाकों से सेब की ढुलाई अगस्त के अंत में शुरू होती है, लेकिन ढुलाई का बड़ा हिस्सा 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होता है।

Muzaffarnagar: मदन भईया को घेरने के लिए शासन-प्रशासन ने चला आखिरी दाव,कर्मवीर प्रमुख को किया गिरफ्तार

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।