Dr. SC Shankar Gauda - 5 रुपये में इलाज करता है ये गोल्ड मैडलिस्ट डॉक्टर।

Dr. SC Shankar Gauda - 5 रुपये में इलाज करता है ये गोल्ड मैडलिस्ट डॉक्टर।
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 May 2023 11:06 AM
bookmark
Dr. SC Shankar Gauda : आज मेडिकल फील्ड में लोग जहाँ महंगी होती डॉक्टर्स की फीस और दवाओं के बढ़ते हुए दामों से परेशान हैं वहीं कर्नाटक के मांड्या में एक डॉक्टर ऐसे भी हैं जो पिछले 38 साल से लगातार लोगों से 5 रुपये फीस के तौर पर लेकर उनका उपचार कर रहे हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं five rupee doctor के नाम से प्रसिद्ध त्वचा विशेषज्ञ Dr. SC Shankar Gauda जी की जो न केवल मांड्या की आम जनता को एक सस्ता और सटीक इलाज उपलब्ध कराते हैं बल्कि कई बार वे महंगी दवाओं को भी सस्ते दामों पर लोगों को उपलब्ध कराते हैं।

किससे मिली निःस्वार्थ सेवा करने की प्रेरणा?

ज़ब Dr. SC Shankar Gauda से यह सवाल किया गया कि आज के इस समय में जहाँ एक आम इंसान के लिए मेडिकल विभाग में महंगा इलाज़ कराना थोड़ा मुश्किल है तो क्या आपने कभी अपनी परामर्श फीस को बढ़ाने के बारे में नहीं सोचा? इस पर वे काफी सरल सा जवाब देते हैं कि पांच रुपये में सेवा शुरू करने के बाद कभी उनका मन ही नहीं हुआ कि वे इस फीस को बढ़ाएं।

Dr. SC Shankar Gauda

उन्होंने यह भी बताया कि वे मैसूर मेडिकल कॉलेज रिसर्च एंड इंस्टीट्यूट के पूर्व प्रोफेसर डॉ के गोविंदा से काफी प्रभावित रहे हैं और ज़ब वे उन्हें निःस्वार्थ भाव से सेवा और परामर्श कार्य करते हुए देखते थे तो उन्हें यह काफी अच्छा लगता था। यह बात उनके बचपन की है। हालांकि ज़ब वे बड़े हुए तो उन्होंने सोचा कि उन्हें इंजीनियरिंग करनी चाहिये लेकिन परिवार की इच्छा के चलते वे मणिपाल के कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने गए और वेनेरोलॉजी एंड डर्मेटोलॉजी (डीवीडी) में डिप्लोमा भी प्राप्त कर लिया।

गांव से ही शुरू किया प्रैक्टिस का काम

Dr. SC Shankar Gauda ने ज़ब अपनी MBBS की पढ़ाई पूरी कर ली तब उनके दिमाग़ में यह विचार आया कि क्यों न अपने ज्ञान का प्रयोग करते हुए अपने आस पास के लोगों का ही उपचार करके उनका भला किया जाए और उन्होंने मात्र 5 रुपये में पूर्ण परामर्श, जाँच और इलाज के लिए सेवा पैकेज तैयार किया और फिर उसके बाद से कभी इस धनराशि को बढ़ाया ही नहीं। आज भी वे बिना अपने क्लिनिक की सुंदरता और अच्छी लाइफस्टाइल के दिखावे से परे रहते हुए एक बेहद साधारण रूप में लोगों का इलाज़ करते हैं। आप कभी उन्हें किसी बेकरी के पास, सड़क के किनारे या खेतों के पास इलाज़ करते हुए देख सकेंगे।  

लोगों का कहना है कि Dr. SC Shankar Gauda के पास है जादुई हाथ

अपने शुरुआती दौर में एक दिन में मात्र दस लोगों का इलाज करने वाले डॉ गौड़ा आज रोजाना 200 लोगों का इलाज करते हैं और उसके लिए आपको एक लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतज़ार करना होता है। ज़ब बड़े बड़े अस्पतालों से लोगों को अपने त्वचा रोग में नाकामयाबी मिली तब वे डॉ गौड़ा के पास आये तो डॉ गौड़ा ने पूर्ण सफलता दर के साथ उनका इलाज किया। तबसे लोगों को यह बात समझ आने लगी कि ये साधारण से दिखने वाले Dr. SC Shankar Gauda के पास एक जादुई हाथ है।

Health Update  : ये तीन काम डिमेंशिया से 40 प्रतिशत तक दिला सकते हैं आराम

अगली खबर पढ़ें

Sports News : लंबी कूद की खिलाड़ी शैली सिंह जापान में जीता कांस्य पदक

27 16
Long jump player Shelly Singh won bronze medal in Japan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 May 2023 11:09 PM
bookmark
योकोहामा (जापान)। भारत की प्रतिभाशाली युवा शैली सिंह रविवार को यहां सेको गोल्डन ग्रां प्री में महिलाओं की लंबी कूद में 6.65 मीटर के प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

Sports News

कमाल की खबर : पढ़कर रोंगटे खड़े हो जाएंगे आपके भी, एक घर में घुसा बाघ, किन्तु नहीं कर पाया कुछ भी

शुरुआती प्रयास में ही 6.65 मीटर की दूरी हासिल की उन्नीस साल की शैली ने विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड स्तर की इस स्पर्धा के शुरुआती प्रयास में ही 6.65 मीटर की दूरी हासिल की, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास साबित हुआ। यह हालांकि उनके व्यक्तिगत प्रयास से 11 सेंटीमीटर कम है।

Sports News

Sex Scandal : नौकरी के नाम पर युवतियों को फंसाकर Sex Racket चलाने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश

तीसरे दौर तक शीर्ष पर चल रही थीं शैली शैली सिंह तीसरे दौर तक शीर्ष पर चल रही थीं। जर्मनी की मैरीस लुजोलो ने 6.79 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण जीता। ऑस्ट्रेलिया की ब्रुक बुशकुएल 6.77 मीटर के प्रयास से दूसरे स्थान पर रहीं। यह सीनियर स्तर पर शैली के लिए पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय आउटडोर मुकाबला है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

कमाल की खबर : पढ़कर रोंगटे खड़े हो जाएंगे आपके भी, एक घर में घुसा बाघ, किन्तु नहीं कर पाया कुछ भी

23 19
You will get goosebumps after reading, a tiger entered a house, but could not do anything
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 May 2023 09:55 PM
bookmark
पटना। जाको राखे साइयां मार सके न कोय। यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी। यह कहावत बिहार के बेतिया जिले के गौनाह प्रखंड के रूपवलिया गांव में चरितार्थ हुई। यहां वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर टाइगर रूपवलिया गांव पहुंच गया और कमलेश उरांव के घर में घुस गया। घर में सो रही कमलेश की पत्नी और बच्चों पर हमला किया, लेकिन वह शिकार नहीं कर सका। बाद में ग्रामीणों की जानकारी पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़कर पटना के चिड़ियाघर में भेज दिया। वहां जांच के बाद पता चला कि मोतियांबिंद के कारण टाइगर कुछ देख नहीं सका, जिससे किसी को नुकसान नहीं हुआ।

Bihar News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में कईं दिनों तक धूम धड़ाका करेंगे देशभर के खिलाड़ी

गांव से एक किलोमीटर दूर है वाल्मीकि टाइगर रिजर्व रूपवलिया गांव से सिर्फ एक किलोमीटर की दूर पर ही वा​ल्मीकि टाइगर रिजर्व है। एक टाइगर रास्ता भटककर रूपवलिया गांव में कमलेश के घर में घुस गया। वहां कमलेश की पत्नी और बच्चे घर में सो रहे थे। बाघ ने कमलेश की पत्नी पर हमला कर दिया। टाइगर ने जैसे ही अटैक किया, चीख-पुकार मच गई। सभी जान-बचाकर भागने लगे। इस हमले में कमलेश की पत्नी बाल-बाल बच गईं। कारण था कि टाइगर को कुछ साफ दिखाई नहीं दिया, जिससे उसका निशाना चूक गया। वन विभाग की टीम ने महिला और तीन बच्चों को बचाया शोर सुनकर कमलेश के घर के बाहर गांव वालों का जमघट लग गया। उन्होंने वन विभाग को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची टीम ने कमलेश के घर के चारो ओर जाल बिछाया और टाइगर को पकड़कर पटना के चिड़ियाघर भेज दिया। वन विभाग की टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि ट्रंक्यूलाजर लगाकर टाइगर को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि जिस समय उसे पकड़ा गया, उसी समय उन्हें कुछ शक हुआ। लेकिन, बिना जांच के वह कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं थे। उन्होंंने बताया कि अगर बाघ नेचुरल लिविंग के लिए ठीक होगा तो उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

Sex Scandal : नौकरी के नाम पर युवतियों को फंसाकर Sex Racket चलाने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश

Bihar News

मेडिकल जांच ने चौंकाया पटना में हुई मेडिकल जांच में पता चला कि टाइगर को मोतियाबिंद है। अंधेपन की वजह से वह अपने शिकार पर सटीक हमला नहीं कर सका, जिससे कमलेश की पत्नी और बच्चों की जान बच सकी। मुख्य वन संरक्षक के. नेशमनी ने बताया कि टाइगर को मोतियाबिंद के इलाज के लिए राजगीर भेजा जा रहा है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।