Thursday, 19 September 2024

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में कईं दिनों तक धूम धड़ाका करेंगे देशभर के खिलाड़ी

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के इंडोर स्टेडियम और शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 23 मई…

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में कईं दिनों तक धूम धड़ाका करेंगे देशभर के खिलाड़ी

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के इंडोर स्टेडियम और शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 23 मई से 3 जून तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को भव्य तरीके से कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस खेल आयोजन में देशभर के खिलाड़ी कई 10 दिनों तक खूब धूम-धड़का करेंगे। प्रदेश के खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अपर सचिव खेल नवनीत सहगल और जिलाधिकारी मनीष वर्मा के साथ बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया।

Greater Noida News

Noida News : नोएडा में हुई अनूठी पहल, RRR के जरिए हर कोई बन सकता है समाजसेवी

खिलाड़ियों और स्टाफ को देनी होगी कोविड-19 की रिपोर्ट

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में देशभर के 1700 से ज्यादा खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। इसमें बड़ी संख्या में वॉलंटियर्स भी शामिल होंगे। इस खेल आयोजन में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों और स्टाफ को कोविड-19 निगेटिव की रिपोर्ट देनी होगी। खेल परिसर में मार्क्स अनिवार्य कर दिया गया है। दर्शकों के लिए स्टेडियम में प्रवेश निशुल्क होगा।

देशभर के खिलाड़ियों को भेजा गया आमंत्रण

जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी यूपी कर रहा है। 25 मई से शुरू होकर तीन जून तक चलने वाले गेम्स की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। जिले में होने जा रहे ‘खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी’ गेम्स में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। विश्वविद्यालय में वेटलिफ्टिंग और बास्केटबॉल का टूर्नामेंट आयोजित होगा। जबकि शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में स्विमिंग, बॉक्सिंग और कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। शूटिंग प्रतियोगिता दिल्ली के एक स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। खेलो इंडिया की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पुलिस विभाग और खेल विभाग ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले देश के किसी भी खिलाड़ी को कोई असुविधा नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Noida News : युवती बनना चाहती थी करोड़पति, लुटवा बैठी अपनी सारी कमाई

Greater Noida News

ये भी रहे मौजूद

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर तथा अन्य संबंधित अधिकारी एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post1