Bihar News : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार में छोटे मोदी के नाम से मशहूर सुशील मोदी का पिछले दिनों कैंसर से निधन हो गया था। बिहार में सुशील मोदी बीजेपी के अग्रणी नेता माने जाते हैं। ऐसे जुझारू और कर्मठ नेता जिन्होंने बीजेपी के लिए कड़ा संघर्ष कर राज्य में पार्टी को कामयाबी दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उन्होंने 10 सालों तक उपमुख्यमंत्री के तौर पर काम किया। बिहार में राजनीतिक गलियारों और जनता के बीच उन्हें छोटा मोदी भी कहा जाता था । वे कुछ महीनो से गले के कैंसर से जूझ रहे थे और जिस दिन प्रधानमंत्री मोदी का पटना में रोड शो था उसी दिन सुशील मोदी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली थी।
सुशील मोदी के आवास पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुशील मोदी के पटना स्थित आवास पहुंचकर उनके परिवार जनों से मिलेंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7:00 बजे विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे जहां से सीधे सुशील मोदी के आवास पहुंचेंगे और परिवार के साथ कुछ समय रहेंगे। उसके बाद पटना के बीजेपी कार्यालय भी जाएंगे जहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे । रात में प्रधानमंत्री राज भवन में ही विश्राम करेंगे और अगले दिन मोतिहारी के लिए रवाना होंगे।
Bihar News
10 दिन के भीतर बिहार का दूसरा दौरा
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिन के भीतर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं । चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद वे सात बार बिहार आ चुके हैं और पटना में पहली बार नरेंद्र मोदी ने 12 मई को रोड शो किया था। साथ ही वे पटना साहिब गुरुद्वारा भी गए थे । यह पहला ऐसा मौका था जब पहली बार कोई प्रधानमंत्री पटना साहिब गुरुद्वारे में गया था। वहां उन्होंने गुरु घर में सेवा की और वहां मौजूद श्रद्धालुओं को अपने हाथों से लंगर भी परोसा।